Bank Cheque Ko Kaise Bharte hai ? बैंक चेक भरने का सही तरीका
दोस्तों जब भी हम बैंक में अकाउंट खुलवाते है , हमें बैंक से अपने अकाउंट के द्वारा पैसे की लेन देन के लिए चेक बुक जरुर दी जाती है . इस चेक के माध्यम से हम अपने अकाउंट से नगदी निकाल सकते है या किसी व्यक्ति को पेमेंट करना है तो हम अकाउंट पे चेक ( Account Pay Cheque) देकर अपने खाते से उसके खाते में पैसे भी बैंक के माध्यम से भेज सकते है . तो बैंक चेक शुरू से ही बड़ा प्रसिद्ध पैसो की लेन देन का माध्यम रहा है क्योकि इसमे वाइट मनी (White Money) पता चलती है और साथ ही यह सिद्ध भी करता है कि आपने उक्त व्यक्ति या फर्म को पेमेंट दिया है या लिया है .
पढ़े :- बैंक में नॉमिनी क्या होता है || What is Nominee Meaning in Hindi
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बैंक चेक किस तरह से भरा जाता है . How to Fill Bank Cheques . बैंक चेक को भरते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आदि .
तो बिना समय गवाए जानते है Bank Cheque Kaise Bharte Hai in Hindi ?
बैंक चेक को कैसे भरे - How to Filling Bank Cheques
बैंक चेक को बहुत ही ध्यान से भरना चाहिए क्योकि इसमे छोटी सी गलती आपके चेक को बाउंस (Cheque Bounce) करा सकती है . यह तो हमने पहले ही बता दिया है कि बैंक चेक के बहुत से प्रकार होते है , इसलिए पहले आप यह तय करे कि आपको किस तरह का चेक बनाना है जैसे कि सेल्फ चेक (Self Cheque ) या फिर बियरर चेक (Bearer Cheque) या फिर कोई अन्य और वो चेक किस प्रकार का होगा जैसे कि ओपन चेक(Open Cheque ) या फिर क्रॉस चेक (Cross Cheque) .
यह तय करने के बाद आप फिर निचे दिए गये तरीके से स्टेप बाय स्टेप जान सकते है कि कैसे Aap Bank Cheque Bhar Sakte hai .
Step 1 सबसे पहले बैंक चेक पर चेक को क्लियर करने की डेट डाले जिस तारीख के बाद बैंक चेक क्लियर हो सके .
Step 2 Pay To इस जगह पर यदि आप अकाउंट पे (Account Pay ) करना चाहते है यानी कि किसी व्यक्ति के खाते में पैसा डलवाना चाहते है तो आप यहा उस व्यक्ति का नाम लिखे जो उसके बैंक खाते में लिखा हुआ है .
यदि आप चेक के माध्यम से पैसा कैश निकालना चाहते है तो आप Pay To में --SELF-- लिखे .
Step 3 इसके बाद Amount in Words में आप शब्दों में अमाउंट लिखे .
Step 4 इसके बाद Amount In Numbers में आप Digits में अमाउंट लिखे .
Step 5. Signature की जगह पर आपको निचे अपने बैंक में रजिस्टर हस्ताक्षर करने है .
पढ़े :- ओपन चेक क्या होता है ? What is Open Cheque in Hindi ?
चेक भरते समय जरुरी बाते
- चेक भरते समय आप English या हिंदी भाषा का प्रयोग कर सकते है .
-चेक भरते समय कोई मिस्टेक ना करे , ना ही काट छाट करे . ओवरराइटिंग होने के कारण आपका चेक निरस्त किया जा सकता है .
- चेक फिल करते समय वही हस्ताक्षर करे जो आपके बैंक खाते में दर्ज है . यदि सिग्नेचर मैच नही करेंगे तो चेक क्लियर नही हो सकता है .
- चेक जब भी किसी को दे , उसकी जानकारी चेक के पहले पन्ने में चेक डिटेल्स पेज पर लिखे जिससे कि आपको पता रहे कि आपने किस किस को कौनसा और कितने अमाउंट का चेक दिया है .
- कुछ विशेष चेक को क्लियर कराने के लिए कई बार आपको चेक के पीछे भी साइन करने पड़ सकते है .
- यदि आप बियरर चेक किसी को दे रहे है तो उसे सावधानी से क्लियर कराये क्योकि बियरर चेक जिसके हाथ में होता है वो कोई भी व्यक्ति बिना किसी जांच पड़ताल के क्लियर करवा सकता है .
- किसी व्यक्ति को चेक देते समय यह तय करे कि उस चेक के हिसाब से आपके बैंक खाते में पैसा तो जमा है या नही .
- यदि आप किसी को अकाउंट पे (Account Pay) का चेक दे रहे है तो चेक के बायीं तरफ ऊपर दो तिरछी लाइन जरुर खिचे . और उसमे लिखे A/C Payee .
- चेक में अमाउंट लिखते समय ऐसे लिखे कि कोई उसके अक्षरों के साथ छेड़ छाड़ ना करे सके जैसे मान लीजिये आपको किसी को 10,000 का चेक देना है तो आप लिखे Rs10,000/-Only
इससे कोई इसमे एक्स्ट्रा डिजिट नही भर सकता है .
यदि आप हिंदी में चेक भर रहे है तो लिखे दस हजार मात्र .
- चेक भरते समय का चेक बुक से काटते समय ध्यान रखे कि चेक को कोई नुकसान नही हो .
पढ़े : - बैंक बैलेंस चेक करने की तरीका - Method For Checking Bank Balance
Conclusion
तो दोस्तों , इस बैंकिंग आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि चेक को कैसे भरा जाता है और Cheques को भरते समय कौनसी बाते ध्यान रखनी चाहिए .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - How To Stop Payment of Cheque
बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi
ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?
क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार
Post a Comment