बैंक पासबुक हिंदी जानकारी ||  What is bank Passbook and its information || 

What is Bank Passbook In Hindi 

बैंक पासबुक बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दी जाने वाली वो पुस्तिका है जिसमे वो अपने Bank Account  से जुडी जरुरी जानकारी देख सकता है साथ ही वो अपने खाते में जमा होने वाली और निकालने जानी वाली सभी पैसो की लेन देन को देख सकता है . 

bank passbook kya hai


साथ ही इस बैंक पासबुक को खाते की प्रमाणित प्रतिलिपि भी कहा जाता है . 
इसके साथ ही बैंक शाखा से जुडी बहुत जरुरी जानकारी जैसे कि बैंक शाखा का पता , बैंक शाखा का IFSC Code , Bank Branch का MICR CODE , PHONE, ईमेल id की जानकारी बैंक पासबुक के पहले ही पेज ही लिखी होती है . 

आप इस बैंक पासबुक में समय समय पर एंट्री करवा कर अपने खाते से जुड़े सभी ट्रांजेकशन देख सकते है और अंतिम बकाया राशि का भी पता लगा सकते है . 

Cheque Bounce (चेक बाउंस )  क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ? 

बैंक पासबुक इसलिए होती है जरुरी 

दोस्तों जिस किसी व्यक्ति का बैंक में खाता होता है , उसके प्रमाण के लिए कुछ चीजे बैंक उसे देता है जिसमे से एक है बैंक की पासबुक || यह वो छोटी कॉपी होती है जिसमे आपके खाते से जो भी फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन होता है उन सभी की एंट्री डेट वाइज आपको पता चलती है . यह पासबुक यह भी प्रोफ करती है कि आपका किसी बैंक में बैंक खाता है . 

तो आज के इस आर्टिकल में हम बैंक पासबुक (Bank Passbook) से जुडी जरुरी सभी बातो को समझेंगे और आपको बताएँगे कि बैंक पासबुक क्या होती है और यह क्यों जरुरी होती है . 

तो बिना देर किये शुरू करते है आज का हमारा Article - What is Bank Passbook in Hindi 

बैंक पासबुक के फायदे || Benefits of Bank Passbook In Hindi 

सभी एंट्री  - बैंक पासबुक के द्वारा आप अपने खाते की सभी जमा और निकासी की एंट्री देख सकते है . 

बैंक बैलेंस चेक - आप अपनी पासबुक में नवीनतम एंट्री करवा कर भी लेटेस्ट बैंक खाते के बैलेंस का पता लगा  सकते है . 

सभी एंट्री  - बैंक पासबुक के द्वारा आप अपने खाते की सभी जमा और निकासी की एंट्री देख सकते है . 

Withdrawal Slip से निकासी - पासबुक तब बहुत जरुरी हो जाती है जब आप बैंक शाखा में जाकर नगदी निकलाना चाहते है पर उस समय आप सेल्फ चेक (Self Cheque ) या बियरर चेक (Bearer Cheque) का प्रयोग नही कर रहे होते है , इसके बजाय आप बैंक निकासी पर्ची ( Withdrawal Slip ) का ही प्रयोग कर रहे हो , तब उस केस में आपको अपनी पासबुक भी दिखानी होती है . 

Address Proof - बैंक पासबुक का प्रयोग आप अपने पते के प्रमाण पत्र के रूप में कर सकते है . कई जगह आपसे बैंक पासबुक के पहले पेज  की फोटोकॉपी मांगी जाती है . 

आईटीआर भरने में :- जब आप ITR (Income Tax Return ) किसी CA से भरवाने जाते है तो आपसे वो आपके बैंक खाते की पासबुक या फिर बैंक स्टेटमेंट मांगते है जिसके आधार पर ही वो आपकी ITR भरते है . 

बैंक अकाउंट का प्रूफ :- कई बार हमें सिद्ध करने के लिए कि उक्त बैंक में हमारा बैंक अकाउंट है , अपने बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी संस्थान में दिखानी होती है . 

क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || DigiLocker ke Fayde jaan le 

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे ? 

What to Do when You Lost Your Passbook . क्या आप जानते है कि यदि आपके बैंक की पासबुक खो जाये या गम जाये तो आपको क्या करना चाहिए . 

यदि नही तो जानिए उस केस में कौनसी सुरक्षा से जुडी बाते आपको ध्यान में रखनी चाहिए . 

1) पुलिस थाने में रिपोर्ट कराये :- 

सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने  में जाकर एक एप्लीकेशन देनी है जिसमे आपकी बैंक पासबुक गुम गयी है . 

इस एप्लीकेशन में अपने बैंक खाते से जुडी सभी जरुरी जानकारी दे जैसे की 

- आपका बैंक खाते में नाम 

- आपका बैंक खाता नंबर 

- बैंक का नाम 

- आपका पता 

- आपका मोबाइल नंबर 

आदि . 

2) बैंक में जाकर भी सूचित करे :-  

इसके बाद अपने बैंक शाखा में जाकर भी यह एप्लीकेशन दे कि आपकी पुरानी पासबुक गम गयी है तो ऐसे केस में उस पासबुक द्वारा आपको कोई पैसे से जुडी हानि ना हो , साथ ही आप New Passbook के लिए भी अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन दे दे . 

नयी पासबुक के लिए आवेदन (Application ) कैसे लिखे 

वैसे तो जब आप बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवाते है और उस समय एंट्री के दौरान आपकी पासबुक भर जाती है तो बैंक अधिकारी आपको दूसरी पासबुक Issue कर देते है और बची हुई एंट्री उस नयी बुक में कर देते है . 

फिर भी यदि आप नयी पासबुक के लिए एप्लीकेशन (Application For New Bank Passbook ) देना चाहते है तो निचे दिए गये फॉर्मेट में दे सकते है . 

प्रार्थना पत्र नई पासबुक के आवेदन के लिए 

सेवा में , 

शाखा प्रबंध महोदय , 

------------------------ ( अपने बैंक का नाम ) 

--------------------------(अपने बैंक का शहर / गाँव ) 

विषय :- नयी पासबुक के लिए आवेदन पत्र 

महोदय , 

सविनय निवेदन है कि मैं मेरा खाता आपके बैंक शाखा में है जिसका अकाउंट नंबर है ....................................... (अकाउंट नंबर लिखे ) . आपके द्वारा दी गयी मेरी बैंक पासबुक ............................(चोरी हो  /गुम /भर) गयी है .

इसलिए मुझे नयी बैंक पासबुक देने की कृपा करे . आपका बहुत बहुत आभार . 

धन्यवाद 

प्रार्थी 

नाम .................................(आपका नाम ) 

खाता संख्या ..................................(आपका बैंक खाता नुम्बर )

मोबाइल नंबर ...................................(आपके मोबाइल नंबर )  

हस्ताक्षर ............................................(अपने हस्ताक्षर करे )

इस तरह आप इस एप्लीकेशन के फॉर्मेट के हिसाब से अपनी नयी बैंक पासबुक पाने के लिए आवेदन कर सकते है . यह आवेदन पत्र आपको अपने बैंक की शाखा में जमा कराना होगा . 


बैंक पासबुक से क्या जानकारियाँ मिलती है ? 

बैंक द्वारा दी गयी बुक से हमें बहुत सी हमारे बैंक और खाते से जुडी जानकारी प्राप्त होती है . 

बैंक पासबुक के  पहले पेज पर आप देख  बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की 

बैंक से जुडी जानकारियाँ 

* बैंक का नाम - 

* बैंक का एड्रेस - 

* बैंक ब्रांच का IFSC Code - 

* बैंक का MICR Code - 

* बैंक ब्रांच ईमेल आईडी 

* Main ब्रांच की जानकारी 

अकाउंट होल्डर से जुडी जानकारियाँ 

* Account Holder Full Name 

* Bank Account Number 

* Account Holder Address 

* Internet Banking (इन्टरनेट बैंकिंग ) कस्टमर आईडी नंबर 

* Account Holder Date Of Birth 

* Account Holder Mobile Number 

*  Account Holder Email Id 

* KYC Document reference such As Aadhar Card नंबर  , PAN Card (पेन कार्ड ) नंबर  

बैंक खाते से जुड़े नॉमिनी की जानकारी 

इस तरह हर बैंक की पासबुक में बैंक और बैंक खाते वाले व्यक्ति से जुडी महत्पूर्ण जानकारिया होती है . 

Conclusion 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Bank Passbook Kya Hoti hai , Aur Bank Passbook Ke Kya Fayde hai . साथ ही हमने बताया कि किस किस केस में बैंक पासबुक होना फायदेमंद होता है . 

यह भी अपने जाना कि यदि आपकी बैंक पासबुक गुम जाये तो आपको क्या करना चाहिए . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिंग से जुडी जरुरी पोस्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post