ऑनलाइन DL Status कैसे चेक करे
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम परिवहन विभाग की ऑनलाइन सर्विसेज के अंतर्गत आने वाली सेवा Online DL Checker के बारे में जानेंगे . इस सेवा के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देख सकते है . बस आपको उस व्यक्ति के DL का नंबर पता होना चाहिए .
तो बिना देर किये शुरू करते है आज का आर्टिकल - Driving License Status Check in Hindi
क्या होता है DL (ड्राइविंग लाइसेंस )
जिन वाहनों में मोटर लगी होती है , उन्हें चलाने के लिए हमने सरकार से परमिशन लेनी होती है जिसके लिए हमें अपने स्टेट लेवल RTO से एग्जाम देना होता है . इस एग्जाम में हमें सेफ्टी और रोड रूल्स से जुड़े प्रश्न पुछे जाते है और फिर हमारी ड्राइविंग भी चेक की जाती है .
यदि हम इस एग्जाम में सफल रहते है तो हमें ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाता है . यह ड्राइविंग लाइसेंस हमें रोड पर वाहन चलाने की परमिशन देता है .
इसके साथ ही DL एक व्यक्ति के मुख्य पहचान पत्र (Identity Card) के रूप में काम में आता है .
पढ़े : क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card बनाये
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस के अलग अलग प्रकार होते है जो वाहन के पहिये और उसके भार और काम स्तर पर निर्भर कर सकते है . मुख्यत यह 3 प्रकार के होते है .
१) बाइक / स्कूटी (दो पहिया ) :- यह लाइसेंस उन्हें दिया जाता है जो Bike या Scooty अच्छी तरह चला सकते है .
2) चार पहिया लाइट वाहन :- यह लाइसेंस उन्हें दिया जाता है जो छोटे 4 पहिया वाहन चला सकते है जैसे कार , जीप आदि
3) चार पहिया हैवी वाहन :- यह लाइसेंस उन्हें दिया जाता है जो बड़े 4 ,6 या 8 पहिया वाहन चला सकते है जैसे बड़े ट्रक , बस ट्रोला आदि
यदि आपके पास बड़ा ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप छोटे वाहन चलाने के भी अधिकारी बन जाते है . पर यदि आपके पास दो पहिया ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप बड़ी गाड़ियां नही चला सकते है .
Online DL Status Kaise Check Kare ?
अब चलिए जानते है कि कैसे आप ऑनलाइन तरीके से किसी भी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते है . यहा आपको वे सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जो DL Card में वर्णित होती है जैसे की
- Date Of Issue
- DL Holder Name
- DL Validity Date
- RTO Information who Makes this DL
Etc .
STEP 1 :- सबसे पहले भारत की ऑफिसियल परिवहन वेबसाइट को खोले जिसका नाम है :-
https://parivahan.gov.in/parivahan/
STEP 2 :- जब यह वेबसाइट खुल जाये तब आपको ऊपर वाले Menu में Informational Services में जाना है .
यहा फिर एक ड्राप डाउन मेनू खुलेंगे जिसमे से एक होगा .Know your DL Status
STEP 3 :- अब एक नयी विंडो खुलेगी जहा से आपसे तीन चीजे पूछी जाएगी .
- Driving License No. इसमे आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर डालने है
- Date Of Birth - यहा आपको अपने DL में लिखी गयी DATE OF Birth डालनी है .
- Enter Verification Code - यहा जो आपको Captcha Code दिख रहा है वो डाले .
इसके बाद Check Status पर क्लिक करे .
STEP 4 :- इसके बाद आपको एक नयी स्क्रीन दिखेंगी जिसमे आपको इस ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी .
DL Status में आने वाली जानकारियाँ
- Current Status - इस फील्ड में आपको जानकारी मिलेगी की क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या नही .
- DL Holder Name - जिस व्यक्ति के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है .
- Initial Issue Date - आपको कब Driving License Issue हुआ है वो तारीख लिखी हुई होती है .
RTO - किस स्टेट और किस शहर से आपको यह Driving License Issue हुआ है , उसकी जानकारी प्राप्त होती है .
DL Validity Date - इसमे यह भी पता चलता है की आपको दिया गया ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी किस समय तक है .
तो इस तरीके से आप किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के Status का पता लगा सकते है .
पढ़े : Marriage Certificate क्या होता है और क्या काम आता है - विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाए
DL से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न : DL से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन कहाँ से निकाले ?
उत्तर : आप DL (ड्राइविंग लाइसेंस ) से जुडी ऑनलाइन जानकारी अपने राज्य के RTO की वेबसाइट से निकला सकते है .
प्रश्न : DL की वैलिडिटी ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
उत्तर : आप DL (ड्राइविंग लाइसेंस ) से जुडी ऑनलाइन भी DL Status की मदद से चेक कर सकते है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी कब खत्म होने वाली है .
प्रश्न : Online DL Status जानने का क्या चार्ज है ?
उत्तर : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस की जानकारी बिलकुल फ्री है .
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे आप ऑनलाइन तरीके से किसी व्यक्ति का DL चेक कर सकते है और उस Driving License Status में हमें कौनसी जानकारी प्राप्त होती है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Must Read Also These
ATM से पैसे दुसरे अकाउंट में कैसे ट्रान्सफर करे ?
PVC Aadhar Card Online Order कैसे करे ?
Post a Comment