सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report
यदि आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score in Hindi) निकालना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा . यहा हम कुछ वेबसाइट की मदद से आपको बताएँगे कि कैसे आप फ्री में अपना करंट क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है .
कुछ वेबसाइट तो आपको लाइफटाइम तक फ्री में हर माह ईमेल आईडी पर क्रेडिट रिपोर्ट भेजती रहेगी . आपको बता दे कि पहले अपना क्रेडिट स्कोर निकालने के लिए एक हजारो रुपए देने पड़ते थे .
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि Free Cibil Credit Score Kaise Online Dekhe .
पढ़े : आधार कार्ड में phone या Email ID कैसे जोड़े या अपडेट करवाए
Free Cibil Score बताने वाली वेबसाइट
Online Free Cibil Score प्राप्त करने के लिए कुछ वेबसाइट जैसे की पैसाबाजार , बैंकबाजार आपकी मदद करती है . निचे आप पूरा प्रोसेस जान सकते है कि कैसे खुद को सिबिल स्कोर के लिए आप अप्लाई कर सकते है .
बस आपसे कुछ चीजे ऑनलाइन मांगी जाएगी जो आपको दर्ज करवानी है जैसे कि
फ्री क्रेडिट रिपोर्ट के लिए जरुरी चीजे
1. आपका पूरा नाम As in Bank Account
2. आपकी Email ID
3. आपका फ़ोन नंबर
4. आपके पेन कार्ड के नंबर
5. आपकी जन्मतिथि
6 आपके Area का पिन कोड नंबर
PaisaBazaar से फ्री में सिबिल स्कोर चेक करे ?
सबसे पहले हम चेक करेंगे पैसाबाजार वेबसाइट से सिबिल स्कोर (Credit Score ) . इसके लिए मैं आपको क्रमबर्ध तरीके से एक एक स्टेप बताने जा रहा हूँ .
स्टेप 1 :- सबसे पहले पैसाबाजार की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले . जिसका लिंक है - https://www.paisabazaar.com/
स्टेप 2 :- यहा होम स्क्रीन पर आपको मुख्य बैनर में दिख जायेगा Free Credit Report .
स्टेप 2 :- यहा होम स्क्रीन पर आपको मुख्य बैनर में दिख जायेगा Get Free Credit Report . इस पर क्लिक करे .
आप चाहे तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसे पा सकते है .
https://creditreport.paisabazaar.com/credit-report/apply
स्टेप 3 :- इसके बाद नयी स्क्रीन खुलेगी जहा लिखा होगा - Life Time Free Credit Score , With monthly Updates .
यहा आपको एक फॉर्म भरना है जिससे की आपकी KYC हो सके .
फॉर्म में निचे दी गयी बाते अपने Pan Card या Bank Account में दी गयी ही बताये .
जैसे Gender भरे , Full Name , Email Id , Phone Number डाले .
इसके बाद Agree Box को चेक कर दे और उसके बाद GET FREE Credit Report button पर Click करे .
स्टेप 4 :- इसके बाद आपसे नए फॉर्म बॉक्स में आपका पेन कार्ड नंबर , आपकी डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड नंबर (PIN Code Number) माँगा जायेगा जो आपको भरना है .
फ़ास्टटैग क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? FasTag in Hindi
स्टेप 5 :- इसके बाद आपसे नए फॉर्म बॉक्स में आपका पेन कार्ड नंबर , आपकी डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड नंबर (PIN Code Number) माँगा जायेगा जो आपको भरना है . उसके बाद Get Your Credit Score पर क्लिक करे .
स्टेप 6 :- इसके बाद आपसे नए फॉर्म बॉक्स में आपका पेन कार्ड नंबर , आपकी डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड नंबर (PIN Code Number) माँगा जायेगा जो आपको भरना है . उसके बाद Get Your Credit Score पर क्लिक करे .
उसके बाद आपकी क्रेडिट रिपोर्ट - सिबिल स्कोर Fetch होना शुरू जो जाएगी .
और आपकी Email ID पर भेज दी जाएगी .
विशेष नोट - पैसाबाजार वेबसाइट हर माह आपको आपकी क्रेडिट रिपोर्ट आपकी ईमेल आईडी पर भेजती रहेगी
Bank Bazzar Website Se Free Credit Report
सबसे पहले यह लिंक पर क्लिक करे https://www.bankbazaar.com/credit-score.html
अपना First Name और Sur Name डाले और GET Your Free Credit Report पर क्लिक करे .
उसके बाद Mobile Number और Email ID डाले ,
उसके बाद अपनी DATE OF BIRTH डाले
उसके बाद Gender Select करे .
फिर उसके बाद अपने Area का PINCODE नंबर डाले .
उसके बाद अपना PANCARD Number डाले .
उसके बाद आपसे Type Of Employment के बारे में पूछा जायेगा जो आपको दिए गये बॉक्स में सेलेक्ट करना है .
और Submit पर क्लिक करना है .
उसके बाद आपको आपका Credit Score Report बता दी जाएगी .
क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card के लिए रजिस्टर करे ?
Conclusion
दोस्तों , ऊपर दिए गये हिंदी आर्टिकल का उद्देश्य था कि लोन में सबसे जरुरी चीज सिबिल स्कोर - Credit Report को ऑनलाइन कैसे फ्री में निकाला जाये .
यहा हमने कुछ वेबसाइट का उदाहरण देकर आपको स्टेप बाई स्टेप समझाने की कोशिश की है कैसे आपको इसके लिए रजिस्टर करना है .
कौन कौन सी चीजे आपसे मांगी जाएगी जिसके बाद आप अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन देख सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Educational Articles
Kaise Kare Apne Pan Card Me Online Updates
2022 में आधार कार्ड से जुड़ा Enrollment Id Kaise Nikale
अपने आधार कार्ड का Status कैसे चेक करे ऑनलाइन
बिना ATM Card , ATM से कार्डलेस पैसा कैसे निकाले
Post a Comment