क्या है बैंक आईएफएससी कोड || आईएफएससी कोड कैसे पता करें || IFSC Code kitne number ka hota hai

बैंक आईएफएससी कोड की हिंदी जानकारी  

जब आप अपना कोई बैंक बैंक अकाउंट खुलवाते है तो कुछ चीजे आपको अपने बैंक से जुडी हुई बाते जाननी चाहिए जैसा कि बैंक का कोड क्या होता है , साथ ही बैंक का आईएफएससी कोड क्या होता है . 

what is bank IFSC Code in Hindi


तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किसी बैंक का आईएफएससी कोड क्या होता है और यह क्या काम आता है , साथ ही हम जानेंगे कि किसी भी बैंक ब्रांच का  IFSC कोड हम कैसे ऑनलाइन निकाल सकते है .

किसी भी बैंक का SWIFT Code ऑनलाइन  कैसे निकाले ?   

IFSC Code Kya Hota Hai ?  

IFSC कोड का पूरा नाम है - Indian Finance System Code . यह किसी भी बैंक ब्रांच को आइडेंटिटी करने का एक यूनिक कोड होता है जो सभी बैंको का अलग अलग करता है . यह कोड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया हर बैंक शाखा को असाइन करता है जिससे की उनकी पहचान हो सके . 

यह मुख्यता 11 अक्षरों का एक कोड होता है . जिसमे बैंक का नाम बैंक शाखा का कोड और बैंक शाखा की लोकेशन होती है . 

शुरू के चार अक्षर :- पहले के चार अक्षर बैंक के नाम (Bank  Name ) के लिए आते  है .

पांचवा अक्षर :- यह बैंक एडिशनल इनफार्मेशन के लिए रखता है जब वो कोई नयी शाखा खोलने वाला हो . 

छः से लेकर 11 अक्षर :-  इसमे बैंक शाखा (Bank Branch ) का कोड होता है . 

उदाहरण के लिए जैसे किसी बैंक शाखा का का IFSC कोड है - 

CNRB 000 3379

यहा  CNRB - बैंक का नाम है जो Canara बैंक का नाम है . 

 000 - एडिशनल इनफार्मेशन है 

3379 - बैंक शाखा  का कोड है जिसके बैंक की ब्रांच और लोकेशन का पता चलता है . 

पढ़े :- बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare

IFSC Code क्या काम में आता है ?  

जब भी आप देश के अन्दर किसी अन्य के खाते में पैसा बैंक के माध्यम से डलवाना चाहते है तो उस व्यक्ति का नाम , उसका बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ आपको उसके बैंक की ब्रांच का IFSC कोड भी देना होता है . 

IFSC Code की मदद से पता चल जाता है कि उक्त व्यक्ति का बैंक अकाउंट किस जगह और किस बैंक का है . 

साथ ही IFSC Code का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के लिए बैंक द्वारा किया जाता है . 

 IFSC कोड का इस्तेमाल नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) में कर पाते है . 

इस तरह आपने देखा कि IFSC Code क्यों जरुरी होता है जब हमें पेमेंट करना है या लेना है . 

पर आज जब आप UPI ID द्वारा पेमेंट करते है तब आपको IFSC Code की जरुरत नही होती है . 

अपने बैंक ब्रांच के आईएफएससी कोड को कैसे पता करे ? 

बैंक पासबुक से :- आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी पासबुक के द्वारा भी अपना बैंक शाखा का IFSC Code जान सकते है . बैंक पासबुक पर पहले पेज पर जहा आपके बैंक से जुडी सभी जानकारियाँ आपको मिलती है , वही उस बैंक ब्रांच की शाखा का आईएफएससी कोड लिखा होता है . 

बैंक शाखा में जाकर :- आप चाहे तो अपनी बैंक शाखा में जाकर भी वहा से अपने बैंक से जुड़ा IFSC Code पता लगा सकते है . ज्यादातर बैंक में यह मोटे अक्षरों में दीवारों पर लिखा होता है और आप चाहे तो बैंक अधिकारी से भी यह कोड पूछ सकते है . 

बैंक चेक बुक से :-  यदि आपने अपने बैंक खाते से जुडी चेक बुक ले रखी है , तो चेक के पेजेज पर ऊपर की तरफ आप अपने बैंक का  आईएफएससी कोड देख सकते है . यह आपके बैंक के नाम और उसके एड्रेस के पास ही होती है . 

ऑनलाइन तरीके से :- ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाएगी जहा आप अपने बैंक शाखा को सर्च करके भी ऑनलाइन रूप से अपने बैंक शाखा का IFSC Code पता लगा सकते है . 

पढ़े : क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे ? वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना 

Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise Nikale  ?

यदि आपको घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पता करना है कि किस बैंक का और उसकी शाखा का IFSC Code क्या है , तो आप यह आसानी से पता लगा सकते है वो भी अपने फ़ोन और इन्टरनेट की मदद से . 

आज डिजिटल युग में हम प्रवेश कर गये है और लगभग सभी जानकारियाँ हमें ऑनलाइन ही मिल जाती है . 

ऐसे में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपकी हेल्प करती है किसी बैंक का IFSC या Swift Code या MICR Code ऑनलाइन निकालने में . 

तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है कि कैसे आप किसी Bank Ka IFSC Code Nikal Sakte Hai ? 

STEP 1 :- सबसे पहले आपको वेबसाइट IFSCSWIFT Code  के लिंक पर क्लिक करके उसे खोले .

https://www.ifscswiftcodes.com . इस वेबसाइट के द्वारा आप लगभग सभी बैंक और उनके ब्रांच से जुडी जानकारियाँ निकाल सकते है . 

STEP 2 :- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको उस बैंक से जुडी जानकारी देनी है जिसका आपको IFSC Code   चाहिए . इसके लिए आप बैंक का नाम (Bank Name ) , बैंक का राज्य (State Name ) , बैंक का शहर (City ) और उसका एरिया (Area Location ) चुने .  

STEP 3 :- पहले नंबर पर आप अपने बैंक का नाम चुने (Name of Bank).

STEP 4 :- दुसरे वाले Option में अपना State (राज्य ) चुने . 

Swift Code Search

STEP 5 :-  तीसरे वाले Option में अपना शहर  चुने . 

STEP 6 :-  और लास्ट वाले आप्शन में अपना एरिया चुने . 

Swift Code Searching


STEP 7 :- उसके बाद जब आप सर्च करेंगे तो उस एरिया में जितने भी आपके बैंक के ब्रांच है उन सभी की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगी . 

इस तरह आपको उस Bank Branch का पहले ही नंबर पर IFSC Code देख सकते है . इसके अलावा आपको बहुत सी अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त होगी जैसे कि 

- बैंक लोकेशन एड्रेस 

- बैंक स्विफ्ट कोड 

- बैंक कांटेक्ट नंबर 

- बैंक ईमेल एड्रेस 

- कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 

आदि 

Cheque Bounce (चेक बाउंस )  क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ? 

IFSC Code से जुड़े प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1 :-  IFSC Code की Full Meaning क्या है ? 

उत्तर 1 :- IFSC Code की फुल फॉर्म है - Indian  Finance System Code . इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड .

प्रश्न 2 :-  IFSC Code में कितने नंबर होते है   ? 

उत्तर 2 :-  IFSC Code मुख्यत 11 शब्दों का होता है जिसमे शुरू के चार अक्षर बैंक का नाम और लास्ट के अक्षर बैंक कोड की जानकारी देते है . 

प्रश्न 3 :-   IFSC Code बैंकिंग में क्या काम आता है    ? 

उत्तर 3 :- IFSC Code के द्वारा आप किसी भी बैंक शाखा का पता लगा सकते है कि वो बैंक किस राज्य के किस शहर की कौनसी जगह का है . 

प्रश्न 4 :-  क्या SWIFT Code और IFSC Code एक है ? 

उत्तर 4 :- जी नही , Swift Code (स्विफ्ट कोड ) और IFSC Code अलग अलग होते है . हर बैंक ब्रांच की पहचान के लिए उसका अपना अलग IFSC Code हो सकता है पर यह जरुरी नही कि हर बैंक ब्रांच का अपना स्विफ्ट कोड हो . वही Swift Code द्वारा इंटरनेशनल बैंकिंग से पैसा भेजा जाता है जबकि आईएफएससी कोड द्वारा आप देश के एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है . 

Conclusion  

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सीखा कि IFSC कोड क्या होता है और हम कैसे किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड निकाल सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करे - SBI Bank Enquiry Toll Free Number 

ATM से कैसे पैसे दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे ? 

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - Stop Payment of Cheque 

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post