किसी भी बैंक का आईएफएससी और स्विफ्ट कोड कैसे निकाले
यदि आप किसी भी बैंक का IFSC Code या Swift code ऑनलाइन तरीके से जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के मदद से वो बहुत ही आसानी से जान सकते है .
यहा हम आपको स्टेप बाई स्टेप वो तरीका बताने वाले है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आईएफएससी कोड और स्विफ्ट कोड के साथ MICR Code भी निकाल सकते है . इसके लिए आपको किसी बैंक ब्रांच में जाने की भी जरुरत नही है , बस आप इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन ही ये जानकारियाँ पा सकते है .
तो चलिए जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना है ..........
Method 1
STEP 1 :- सबसे पहले दी गयी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके उसे खोले
https://www.ifscswiftcodes.com
STEP 2 :- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम , State , City , Area के बारे में ड्राप डाउन मेनू के द्वारा पूछा जायेगा . आपको एक एक करके यह जानकारी देनी है .
STEP 3 :- पहले नंबर पर आप अपने बैंक का नाम चुने .
STEP 4 :- दुसरे वाले Option में अपना State (राज्य ) चुने .
STEP 5 :- तीसरे वाले Option में अपना शहर चुने .
STEP 6 :- और लास्ट वाले आप्शन में अपना एरिया चुने .
STEP 7 :- उसके बाद जब आप सर्च करेंगे तो उस एरिया में जितने भी आपके बैंक के ब्रांच है उन सभी की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगी .
इस तरह से आप भारत के किसी भी बैंक की शाखा से जुडी जरुरी जानकारी जैसे कि IFSC Code , SWIFT CODE या MICR Code Online , ब्रांच एड्रेस , टोल फ्री नंबर आदि निकाल सकते है .
पढ़े : Canara Bank Balance Check Karne Ke Trike - कैसे पता करे केनरा बैंक का खाता बैलेंस
उदाहरण के तौर पर :-
मैंने डिटेल्स निकाली है :-
Canara Banak ----- Rajasthan ---- Jaipur -------- Micro Finance Jhotwara की .
तो इसके लिए मैं ऐसे सेलेक्ट करूंगा ....
बैंक का नाम :- Canara Bank
राज्य - Rajasthan
शहर - Jaipur
एरिया - Jhotwara
Method 2
अब चलिए दुसरे तरीके या दूसरी वेबसाइट के माध्यम से जानते है कि कैसे किसी भी बैंक का MICR Code , Swift Code और IFSC Code निकाल सकते है ?
STEP 1 :- सबसे पहले यह https://banksifsccode.com/swift-codes/ वेबसाइट खोले .
STEP 2 :- यहा होम स्क्रीन पर ही आपको 4 तरह के लिंक दिखने शुरू हो जायेंगे जो है
Find IFSC Code
Find MICR Code
Find SWIFT Code
Find BSR Code
STEP 3 :- अब आपको जो Banking Code निकालना है आप उसपर क्लिक कर दे . मान लीजिये आपको किसी बैंक का Swift Code निकालना है तो आप Find SWIFT Code को चुने .
STEP 4 :- इसके बाद नयी विंडो खुलेगी जिसमे निचे आपको सभी देशो के नाम दिखना शुरू हो जायेंगे.
STEP 5 :- मान लीजिये हमें India के किसी बैंक का स्विफ्ट कोड जानना है तो आप इंडिया को चुने .
STEP 6 :- . उसके बाद फिर से नया वेब पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपके बैंक को एक लिस्ट में चुनने को बोला जायेगा .
STEP 7 :- .उसके बाद आपको उस बैंक की City और Area लिस्ट में से चुननी होगी .
STEP 8:- उसके बाद आपको उस बैंक का Swift कोड बता दिया जायेगा .
इस तरह आपने जाना कि Kaise Aap Kisi Bhi Bank Ka Account SWIFT Code , IFSC Code Nikal Sakte hai ?
IFSC MICR और SWIFT Code से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 IFSC कोड क्या होता है ?
उत्तर 1 IFSC कोड किसी भी बैंक ब्रांच को Represent करने का एक एक Unique Code होता है जिसमे 11 अक्षर होते है . इसमे शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम के लिए और बाकि उस बैंक शाखा के LOCATION और Area के लिए काम में आते है . IFSC की Full Form है Indian Finance System Code .
प्रश्न 2 Swift कोड क्या होता है ?
उत्तर 2 Swift Code की फुल फॉर्म होती है Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication
यह कोड तब आम में आता है जब आपको बैंकिंग की मदद से विदेशी बैंक खाते में पैसा भेजना हो . यह बहुत ही सिक्योर और फ़ास्ट मेथड है इंटरनेशनल मनी ट्रांजेक्शन का .
प्रश्न 3 MICR कोड क्या होता है ?
उत्तर 3 MICR Code की फुल फॉर्म होती है Magnetic Ink Character Reader .
हर बैंक शाखा का एक MICR कोड होता है जो आप अपनी चेक बुक के हर चेक लीफ पर देख सकते है . यह निचे की तरफ बैंक चेक के राईट साइड में होता है . यह चेक क्लियर करने के काम में आता है जिसे विशेष रूप से स्पेशल इंक द्वारा लिखा जाता है और विशेष MICR Device के द्वारा पढ़ा जाता है .
प्रश्न 4 किसी भी बैंक शाखा की MICR , IFSC और Swift Code ऑनलाइन कैसे निकाले ?
उत्तर 4 यदि आप किसी भी बैंक शाखा के MICR , IFSC , BSR Code और Swift Code को ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आप इन दो वेबसाइट की मदद ले सकते है .
पहली वेबसाइट :- https://www.ifscswiftcodes.com
दूसरी वेबसाइट :- https://banksifsccode.com/
Conclusion
तो इस तरह इस आर्टिकल में हमने बताया कि How to Fine Any Bank Branch 's IFSC , MICR and Swift Code Online .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Post a Comment