ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल कैसे ले

EMI Se Phone Kaise Kharide ? Kishto Me Mobile Kaise Kharide 

यदि आप कोई महंगा फोन खरीदना चाहते है पर उसकी कीमत के जितने पैसे आपके पास एक साथ नही है तो उसे खरीदने के लिए आप EMI का विकल्प चुन सकते है .  

ईएमआई (EMI) के जरिये हर माह आपको फोन से जुडी किस्त चुकानी होगी . 

तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप EMI Se Phone Online या ऑफलाइन  खरीद सकते है . 

EMI se Mobile Kaise Le

उदाहरण के लिए मान लीजिये कोई फ़ोन 60 हजार रुपए तक है पर आपके पास सिर्फ 10 हजार रुपए है ? 

तब आप यह फोन कैसे ख़रीदे ? इसका हल है किश्त द्वारा हर महीने पेमेंट यानि की EMI कटवाकर आप यह फ़ोन पहले ही खरीद सकते है . 

आप 10 हजार का डाउनपेमेंट कर दे और बाकि जो राशि बची है उसे हर माह EMI के माध्यम से चुकाते रहे . 

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? KCC (Kisan Credit Card ) के लिए कैसे आवेदन करे ? 

ऑनलाइन कैसे ख़रीदे EMI पर Phone 

आप इंडिया की सबसे पोपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart Amazon से ऑनलाइन EMI के माध्यम से फोन खरीद सकते है . 

सबसे पहले आप निर्णय ले कि आप कौनसी वेबसाइट से यह फ़ोन खरीदना चाहते है . मान लीजिये आप अमेज़न से यह फ़ोन किश्तों में खरीदना चाहते है . 

तो सबसे पहले Amazon Website या उसकी App को खोले . 

* उसमे लॉग इन करे .  

* अपने फ़ोन को सर्च करे . जब फ़ोन सर्च रिजल्ट में आ जाये तो उस पर क्लिक करे और फिर Buy Now Button पर क्लिक करे . 

Buy Now amazon

* उसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी जहा आपसे Payment Option के बारे में पूछा जायेगा . 

यहा आपको Pay On Delivery के ऊपर EMI का आप्शन दिखाई देगा . उसे सेलेक्ट करे और फिर Add Credit / Debit Card पर क्लिक करे . 

* एक नयी स्क्रीन पर आपसे आपके कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी . 

Add Credit Debit Card

यहा जैसे की आप Card Number 

Name on Card 

Expiry Date भरे 

और फिर Add Your Card पर क्लिक कर दे . 

उसके बाद आप फ़ोन के लिए जो लोन ले रहे है उसकी अवधि तय कर दे , यह 3 , 6, 9, 12 माह तक चुन सकते है 

डेबिट कार्ड के प्रकार - Types Of Debit Card - Rupay , VISA, Master Card 

नजदीकी दुकान से कैसे ले EMI में Phone ? 

सबसे पहले आप यह पता करे कि आपके आस पास में कौनसी दुकान EMI में फोन बेच रही है . उसके बाद उस दुकान पर जाए और अपने मनपसंद फोन के बारे में उनसे पुछे . 

यदि वो फ़ोन उनके पास है तो पता करे कि EMI पर वो आपको कितना ज्यादा महंगा पड़ रहा है , यदि आप उनकी रेट से संतुष्ट है तो फिर उनसे EMI द्वारा फोन लेने की प्रोसेस पुछे . 

वे आपसे जुड़े KYC (Know Your Documents ) डाक्यूमेंट्स आपसे मांग सकते है जैसे कि आधार कार्ड (Aadhar Card ) , वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) . अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो . 

इसके अलावा आपसे बैंक पासबुक (Bank Passbook ) की फोटोकॉपी मांगी जाएगी जिस बैंक से आप हर महीने फ़ोन से जुडी किश्त (EMI ) कटवाना चाहते है . 

फिर आपसे कुछ डाउनपेमेंट के लिए बोला जायेगा और उसे फ़ोन की कीमत में से घटा कर आपको बता दिया जायेगा की हर माह फोन की एमी कितनी आएगी . 

अब दुकानदार और आपके बीच में फोन का सौदा पक्का होने पर फोन आपका हो जायेगा बस आपको यह ध्यान रखना है कि फ़ोन की कोई भी EMI बाउंस नही हो इसलिए अपने बैंक खाते में Sufficient  Bank Balance (बैंक बैलेंस ) जरुर रखे . 

यदि आप किश्त चुकाने में नाकामयाब रहते हो तो वो दुकानदार आपसे आपका फ़ोन वापिस ले सकता है या फिर आप पर कानूनन कारवाही कर सकता है . 

इस तरह आपने सीखा कि कैसे आप ऑफलाइन अपने नजदीकी Mobile Shop से Phone EMI में खरीद सकते है 

EMI से Phone खरीदने के फायदे ? 

* यदि आप EMI के माध्यम से कोई मोबाइल खरीदते है तो उसका पेमेंट आपको एक साथ नही करना होता है बल्कि आप 3 से लेकर 36 महीने तक हर माह उसकी किश्त चूका कर भी भी उसे खरीद सकते है . 

* EMI से फ़ोन खरीदने का एक फायदा यह भी है कि आप महंगे से महंगा फोन भी खरीद सकते है और हर महीने बस छोटी सी किश्त चूका कर भी उसका सारा पेमेंट कर सकते है . 

* कई बार फ़ोन खरीदते समय NO Cost EMI का आप्शन भी मिल जाता है , अर्थात आपको ब्याज फ्री फ़ोन मिलता है . 

मान लीजिये आपने 60,000 रुपए का फ़ोन EMI से ख़रीदा और वो भी NO Cost EMI के साथ और आपने 1 साल का समय चुना फ़ोन की कीमत चुकाने के लिए तो 

 60,000 /12 = 5000 Rs . 

तो आपको हर माह 5 हजार रुपए ही देने होंगे इसकी किश्त भरने के लिए . 

तो NO Cost EMI में आपको EMI में कोई भी Interest नही देना होता है . 

* यदि आप EMI पर फोन खरीद रहे है और उसकी सभी EMI समय पर भरेंगे तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर - CIBIL Score भी अच्छा हो जायेगा . 

Conclusion :-  

EMI Se Phone Kaise Kharide आर्टिकल के मध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने Favorite and Costly Phone को EMI के माध्यम से Online और Offline दोनों तरीके से खरीद सकते है . 

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमें जरुर बताये . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

आधार कार्ड में घर बैठे कौनसे बदलाव कराये जा सकते है ? - Online Aadhar Self Update  

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - Stop Payment of Cheque 


E Shram Card Kaise Banaye - How to Apply For e-Shram Card in Hindi 

पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है - पासपोर्ट के क्या फायदे है ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post