क्या है LIC IPO ,जाने इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेटस 

LIC IPO Hindi Jankari || Kya Hai LIC IPO ||  LIC IPO Kaise Kharide || LIC IPO Dates 

Know LIC Latest Updates in Hindi . आपने इन दिनों न्यूज़ चैनल और पेपर में LIC के IPO के बारे में जरुर सुना होगा जिसके माध्यम से LIC जैसी दिग्गज सरकारी बीमा संस्थान भी शेयर मार्केट में अपनी कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी बाटने के लिए अपना आईपीओ लांच करने जा रही है . शेयर मार्केट में इस आईपीओ को लेकर बहुत चर्चा चल रही है . 

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का IPO आना एक एतिहासिक कदम है . 


LIC IPO Hindi Jankari


यदि आप नही जानते है शेयर मार्केट में आईपीओ (IPO ) क्या होता है तो जान ले कि आईपीओ शेयर बाजार के अंतर्गत निवेश का वो रास्ता है जिसके माध्यम से लोग आईपीओ खरीदकर आपकी कंपनी में अपना पैसा लगाते है . वो जितने शेयर खरीदते है उसके हिसाब से उनकी भी कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है और फिर कंपनी प्रॉफिट करे या लोस में रहे , उसी हिसाब से उनके फायदा या नुकसान हो सकता है . 

इस आर्टिकल को रेगुलर अपडेटस के साथ पढ़ते रहे , LIC IPO Latest Updates May 2022

Credit Score (CIBIL) क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये ? 

 LIC  क्या है ? What is LIC 

LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ) भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी एकमात्र सरकारी बीमा  कंपनी है जो सालो से लोगो के विश्वास पर खरी उतर चुकी है . यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसमे 28 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी होल्डर है .  1956 में शुरू हुई LIC लगभग 70 सालो से लोगो के विश्वास पर खरी उतर रखी है . 1990 के बाद जरुर सरकार ने प्राइवेट बीमा कंपनियों को मार्केट में आने दिया है पर आज भी लोग LIC पर आँख बंद करके विश्वास करते है . वर्तमान में LIC की एंबेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये है.

LIC IPO main things


LIC IPO से जुड़ी जरुरी बाते 

-  LIC IPO एक लाख करोड़ तक का है . 

- LIC देश का सबसे बड़ा सार्वजानिक निर्गम लांच करने जा रहा है . 

- LIC IPO के द्वारा लगभग 31.6 करोड़ शेयर यानी की LIC का 5% भाग बेचा जाना था पर अब सरकार 3.5 % ही हिस्सेदारी बेचेगी . आईपीओ के लिए अब  LIC का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है 

- यह अब तक का सबस चर्चित और सबसे बड़ा आईपीओ होगा , इसके IPO को खरीदने के लिए बहुत से लोगो ने अपने डीमेट अकाउंट (Demate Account) भी खुलवाए है . 

-  LIC IPO बहुत से लोगो को शेयर मार्केट (Share Market in Hindi ) में जोड़ने का भी कार्य करेगा .क्योकि लोगो में इसमे निवेश करना फायदेमंद लग रहा है . 

- LIC IPO को लेकर लोग काफी उत्साहित है और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है . काफी इंतजार के बाद अब 4 मई 2022 को यह लांच होने वाला है . यह बोली 9 मई 2022 तक चलेगी .  

कब आएगा LIC IPO ? 

LIC IPO Launching Dates 

काफी इंतजार के बाद और रूस  उक्रेन युद्ध के कारण यह 2 महीने की देरी के बाद अब 4 मई 2022 को मार्केट में उतारा जायेगा . इसका प्राइस बैंड 902 - 949 रुपए का होगा . 

ऐसे समझे LIC शेयर को 

LIC IPO के एक लॉट  में 15 शेयर होंगे , और  प्राइस बैंड (Price Band)  की की कीमत 902 से 949 रुपए तक होगी  . इसमे आप 4 मई से लेकर 9 मई 2022 तक पैसा लगा सकते है . 

LIC पॉलिसीधारको को मिलेगा विशेष फायदा 

यदि आप ने भी LIC को कोई पॉलिसी ले रखी है तो LIC आई पीओ में उन्हें विशेष फायदा मिलेगा . 

LIC ने बताया कि पॉलिसीहोल्डर (LIC Policy Holders ) के लिए 10% शेयर रिज़र्व रखे जायेंगे और उसमे भी उनको दुसरो के मुकाबले छुट मिलेगी . 

इसके साथ यहा ध्यान रखने योग्य बात यह भी है कि यदि कोई LIC Policy Holder LIC IPO को खरीदना चाहता है तो उसकी एलआईसी पॉलिसी में पेन कार्ड अपडेटेड होना चाहिए और उसके पास एक एक्टिव Demate Account (डीमेट अकाउंट ) भी होना चाहिए जिसके माध्यम से वो Lic का IPO खरीद सके . 

LIC Policy  में Pan Card Status को चेक करे ? 

Step 1 . सबसे पहले दिए गये लिंक को खोले 

https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus

LIC Policy Check with pan number

Step 2 . इसके बाद दिख रहे फॉर्म में अपनी पॉलिसी नंबर , जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) और फिर पैन नंबर डाले . 

Step 3 . इसके बाद में अंत में सिक्यूरिटी कोड Captcha भरे और Submit बटन पर क्लिक करे . 

इससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी एलआईसी पॉलिसी में पैन कार्ड अपडेट है या नही . 

यदि नही तो तो आप उसे अपडेट करा ले . 

अभी तक 70 लाख लोगो ने LIC की वेबसाइट से अपना पैन कार्ड अपनी पॉलिसी में अपडेट करवा लिया है . आज यानी 28 फरवरी लास्ट डेट है पेन अपडेट कराने की . 

पहले ये IPO भी रहे है चर्चा में 

इसमे कोई शक नही है कि साल 2021 भारत में IPO Year के रूप में देखा गया है . इस साल बड़ी बड़ी कंपनियो ने अपने आईपीओ उतारे थे , जैसे की  PAYTM , NYKAA , ZOMATO , STAR HEALTH , PB FINTECH . 

LIC से पहले PAYTM का आईपीओ भी बहुत चर्चा में रहा था जो 18300 करोड़ रुपए का IPO लेकर आया था . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि एलआईसी आईपीओ  (LIC IPO ) क्या है और क्यों यह इतने चर्चा का विशेष बना हुआ है ? LIC IPO कैसे ख़रीदे और LIC IPO से जुड़ी जरुरी बाते क्या है ? 

Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

NBFC Kya Hai in Hindi ? Non Banking Financial Company 

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office 

नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ? इसे कैसे काम में ले ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post