What is MICR Code In Hindi || MICR Code Meaning || MICR Code Kya Kam Aata hai .
दोस्तों MICR Code के बारे में जरुर सुन रखा होगा पर क्या आप जानते है कि यह एमआईसीआर कोड क्या होता है और क्या काम आता है . यदि नही तो इस कोड को लेकर आपके सभी प्रश्नों के उत्तर हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है .
MICR Full Form
MICR (एमआईसीआर ) की फुल फॉर्म होती है :- Magnetic Ink Character Reader मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन . यह कोड एक विशेष इंक और विशेष करैक्टर से लिखे जाते है जिसे एक विशेष डिवाइस के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है .
SBI Bank Balance Enquiry Toll Free Number , एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
MICR Code क्या होता है ?
मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन कोड, जिसे इंग्लिश शोर्ट फॉर्म में MICR कोड कहा जाता है जो की इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में सिक्यूरिटी के लिए काम में लिया जाता है . यह विशेष रुप से बैंक चेक पर लिखा होता है जो Cheque Clearance के समय काम में लिया जाता है . यह चेक करता है कि चेक ओरिजिनल ही है ना कोई फेक तो नही है .
MICR Code क्या है
इसमे 9 डिजिट होते है जिसमे शुरू के 3 अंक शहर को दर्शाते है , फिर आगे के 3 अंक बैंक के लिए और लास्ट के 3 अंक बैंक शाखा कोड को बताते है .
MICR कोड कहाँ होता है ?
यह मुख्यत बैंक चेक के निचे वाले भाग पर होता है जिसके पहले Cheque नंबर होता है और उसके बाद MICR Code होता है . यह एक विशेष मैग्नेटिक स्याही से लिखा होता है जिसे विशेष मशीन के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है . यह चेक की सुरक्षा के लिए बनाया जाता है .
MICR कोड का उपयोग कहाँ होता है ?
एमआईसीआर कोड का प्रयोग बैंक में विभिन्न कार्यो में किया जाता है जैसे कि ...
- बैंक दस्तावेजो की जांच के लिए
- बैंक निकासी से जुड़ी जानकारी आदि के लिए
- SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) में
MICR Device क्या होता है ?
अभी तक हमने इस आर्टिकल में पढ़ा कि MICR कोड क्या होता है पर अब आप जानेंगे MICR Device किसे कहा जाता है . दरअसल MICR Code को जिस मशीन द्वारा पढ़ा जाता है उसे ही MICR Device कहते है .
यहा MICR की Full Form है - Magnetic Ink Character Recognition Device है .
यह डिवाइस विशेष तरह के Fonts को पढने के काम में आता है .
पढ़े : आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट कैसे जाने ?
MICR Code के Advantages क्या है?
कम Error के चांस
यदि हम तुलना करे दुसरे Character Recognition Systems की तो MICR Code बहुत ही कम Errors वाले होते है . इसलिए इसे बेस्ट करैक्टर रिकोजनाइजेशन माना जाता है .
Readability और Security
चुकी MICR Code एक विशेष तरह की इंक का प्रयोग करते है जो कि आयरन ऑक्साइड से बनती है , इसलिए इन्हे पढना क्लियर होता है .
इसके साथ ही ये MICR Code अपने अन्दर High Security रखते है , इसलिए इसे Forge करना बहुत ही कठिन होता है .
Speed
MICR Code को मशीन द्वारा पढने की स्पीड बहुत ही तेज होती है जो बैंकिंग काम को तेजी से करने में मदद करती है .
धोखाधड़ी से बचाव
यदि कोई आपके चेक के पन्ने को चुरा कर उसकी क्लोनिंग करके दूसरा चेक बनाना चाहे तो यह MICR कोड ही होता है जो उस धोखाधड़ी से आपको बचाता है . इसलिए चेक पर MICR कोड जरुर होता है .
MICR Code के Disadvantages क्या है?
- इसमे विशेष स्याही और विशेष अक्षरों से लिखे गये अंक ही पढ़े जा सकते है .
- यह टेक्नोलॉजी पैसे के मामले में थोड़ी महंगी पड़ती है .
ऑनलाइन कैसे निकाले MICR Bank कोड
आप घर बैठे ऑनलाइन ही किसी भी बैंक का MICR कोड निकाल सकते है , इसके लिए आपको एक फोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी . आप निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे .....
STEP 1 :- सबसे पहले दी गयी निचे वाली वेबसाइट IFSCSWIFT Code के लिंक पर क्लिक करके उसे खोले .
https://www.ifscswiftcodes.com
STEP 2 :- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको उस बैंक से जुडी जानकारी देनी है जिसका आपको MICR नंबर चाहिए . इसके लिए आप बैंक का नाम , बैंक का राज्य , बैंक का शहर और उसका एरिया चुने .
STEP 3 :- पहले नंबर पर आप अपने बैंक का नाम चुने (Name of Bank).
STEP 4 :- दुसरे वाले Option में अपना State (राज्य ) चुने .
STEP 5 :- तीसरे वाले Option में अपना शहर चुने .
STEP 6 :- और लास्ट वाले आप्शन में अपना एरिया चुने .
STEP 7 :- उसके बाद जब आप सर्च करेंगे तो उस एरिया में जितने भी आपके बैंक के ब्रांच है उन सभी की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगी .
इस तरह आपको उस बैंक का MICR Code दिखना शुरू हो जायेगा . यही नही इस तरीके से आप किसी भी बैंक का IFSC CODE , SWIFT CODE (स्विफ्ट कोड ) भी देख सकते है .
MICR Code से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 :- MICR Code की Full Meaning क्या होती है ?
उत्तर 1 :- MICRकोड की फुल फॉर्म है - मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर / रिकॉग्निशन
प्रश्न 2 :- क्या MICR कोड चेक की सिक्यूरिटी का काम करता है ?
उत्तर 2 :-जी हां , MICR कोड चेक क्लियर के समय बहुत जरुरी होता है . यह चेक को Forge नही होने देता है .
प्रश्न 3 :- ऑनलाइन कैसे निकाले किसी बैंक का MICR Code ?
उत्तर 3 :-आप ऑनलाइन वेबसाइट https://www.ifscswiftcodes.com की मदद से किसी भी बैंक का MICR कोड निकाल सकते है .
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल MICR Code In Hindi बहुत ही पसंद आया होगा और आप अच्छे से समझ गये होंगे की MICR Code क्या होता है और क्या काम आता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
बैंक चेक को भरते समय ध्यान रखे ये बाते - What is Bank Cheque in hindi
बैंक चेक के प्रकार - Types of Bank Cheques
ATM से पैसे दुसरे अकाउंट में कैसे ट्रान्सफर करे ?
PVC Aadhar Card Online Order कैसे करे ?
Post a Comment