No Cost EMI क्या है और जाने फायदे
प्रोडक्ट की बिक्री तब और भी बढ़ जाती है जब आप उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए EMI का आप्शन निकाल देते है , हलाकि इसमे प्रोडक्ट थोडा महंगा पड़ जाता है , पर EMI के एक रूप No Cost EMI का भी है जिसमे आपको प्रोडक्ट उसकी Actual Price में ही मिलता है वो भी EMI के साथ .
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि No Cost EMI क्या होता है और यह क्यों इतना पोपुलर है ग्राहकों के लिए .
डेबिट कार्ड के प्रकार - Types Of Debit Card - Rupay , VISA, Master Card
नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) किसे कहते है ?
No Cost EMI जिसे Zero Cost EMI भी कहा जाता है . यह EMI का वो रूप होता है जिसमे कोई इंटरेस्ट (Interest) नही जुड़ा होता है . यानी कि आपको किसी चीज का पेमेंट किश्तों में तो करना है पर जो उसकी रेट है , सिर्फ आपको वही चुकानी है .
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये - कोई फोन 12000 रुपए की कीमत का है .
यदि आप इसे नगद खरीदेंगे तो इसकी कीमत है 12000
और यदि आप हर माह 1000 रुपए के हिसाब से किश्त देकर भी ख़रीदे तो आपको 12 महीने में देंगे होंगे 12000 .
तो देखा दोनों ही केस में आपको एक ही मूल्य देना पड़ा .
तो इस तरह कोई चीज हमें EMI पर मिले पर उसपर कोई भी ब्याज नही लिया जाये तो उसे ही नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) कहते है .
पढ़े : सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report
क्यों शुरू की गयी नो कॉस्ट EMI स्कीम ?
कोई भी संस्थान यदि आपको किसी चीज के लिए लोन दे रही है तो वो ब्याज तो लेगी ही . इसलिए बैंक और नॉन बैंकिंग संस्थान कभी भी आपको No Cost EMI नही देती है . ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए ही नो कॉस्ट EMI का आप्शन लेकर आई है .
दूसरी तरफ जो संस्थान अपनी चीजे जैसे की मोबाइल फ़ोन बेचना चाहती है वो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए No Cost EMI की सुविधा देती है .
उनका मकसद है कि उनका माल बिक जाये चाहे पेमेंट छोटे छोटे टुकडो में हर महीने EMI के द्वारा आता रहे .
इसमे ग्राहक का भी फायदा है कि बिना ब्याज के वो भी वो चीज EMI के माध्यम से खरीद लेता है .
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? KCC (Kisan Credit Card ) के लिए कैसे आवेदन करे ?
NO Cost EMI के फायदे
ग्राहक को :- इस तरह की बिना ब्याज की ईएमआई का सबसे बड़ा फायदा Customers को होता है क्योकि इसमे उसे किसी भी तरह का कोई ब्याज नही देना होता है . कोई चीज महंगी है और और उसके बजट से बाहर है फिर भी वो उसे छोटी छोटी किश्तों में खरीद सकता है और उसे किश्तों को मिलाकर भी उतना ही पेमेंट करना पड़ता है जितने की वो एक्चुअल में थी .
बिक्री बढती है :- ज्यादातर ऑनलाइन शोपींग वेबसाइट जैसे Amazon , Flipkart आदि नो कोस्ट ईएमआई का आप्शन अपने ग्राहकों को देती रहती है . जब ये ऑनलाइन शोपींग वेबसाइट किसी प्रोडक्ट को तेजी से बेचना चाहती है तो यह हथियार काम में लेती है . इससे उस प्रोडक्ट के ज्यादा से ज्यादा बिकने के अवसर बढ़ जाते है क्योकि ग्राहक को बिना इंटरेस्ट के EMI (Equated Monthly Installment ) के रूप में पेमेंट करना पड़ता है .
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि No Cost EMI Kise Kahte Hai Aur Eske Kya Fayde Hai .
कैसे ग्राहक और नो कास्ट ईएमआई आप्शन देने वाली कंपनी को इससे Benefits होता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Credit Card Kya Hote Hai , Jane Eske Fayde
पेन कार्ड में बदलाव कैसे करे ? How to Update Pan Card Information
SBI Bank Balance Enquiry Toll Free Number || Customer Care Number की जानकारी
Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते
Post a Comment