अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे || Online Aadhar Status Checking 

दोस्तों यदि भारत के सबसे बड़े प्रमाण पत्र की बात करे तो आधार कार्ड इसमे सबसे पहले आता है . यह व्यक्ति का सटीक आइडेंटिटी बताता है , इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इसे बनाते समय व्यक्ति को अपनी आँखों की  रेटिना और फिंगर प्रिंट्स भी देने पड़ते है और यदि उसे बाद में अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव भी कराने है तो उसे फिर से बायोमेट्रिक प्रोसेस (Biometric Process ) से वेरीफाई करना पड़ता है . 

जब भी आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना चाहते है या फिर नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है तब आधार में ऑनलाइन अपडेट करने के बाद आपको SMS द्वारा या पर्ची द्वारा एक URN नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने आधार के स्टेटस को चेक कर सकते है . यह URN नंबर आपके आधार अपडेट को बताने के लिए ही होता है . 

E Shram Card में सुधार कैसे करे ? E Shram Card Online Update Process in Hindi 2022 में 

तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते है . Aadhar Status Checking Online in Hindi  

aadhar card status checking

आधार कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द 

आधार कार्ड से जुड़े ऐसे शोर्ट शब्द होते है जिनकी फुल फॉर्म जानना जरुरी है जिससे कि पता चल सके कि उस शब्द का क्या अर्थ है . ये शब्द आधार कार्ड में खुद के महत्व को बताते है . 

URN Number Meaning in Hindi 

आधार URN Number की फुल फॉर्म होती है - Update Request Number . यह 14 डिजिट का यूनिक नंबर होता है जो आधार कार्ड में अपडेट के स्टेटस को चेक करने के लिए दिया जाता है . यानी की इस Aadhar URN Number से आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में बदलाव को ट्रैक कर सकते है . 

URN Meaning In English Update Request Number से है . 

URN Number कैसे निकाले 

जब आप अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते है तो आपको आधार केंद्र के द्वारा ही एक स्लिप प्राप्त होती है जिसमे आपको URN नंबर  भी मिलते है . यह नंबर आपके आधार के अपडेट के स्टेटस को जानने के लिए दिया जाता है . कई बार यह आधार वेबसाइट से आपके रजिस्टर मोबाइल पर SMS द्वारा भी प्राप्त हो जाता है . 

पढ़े : - आधार कार्ड से जुड़े  फ़ोन नंबर और ईमेल कैसे बदले 

SRN क्या है?

SRN भी आधार कार्ड अपडेट प्रोसेस में काम आता है जिसका मललब होता है . सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Service Request Number ) . यह 14 नंबर होते है जो भी आधार अपडेट के स्टेटस को चेक करने में काम में आते है . 

आप ऑनलाइन आधार पोर्टल पर इस नंबर के माध्यम से अपने आधार के Status को ट्रैक कर सकते है . 

SRN Number in Aadhar Card

EID क्या होती है ? 

EID जिसकी फुल फॉर्म है - Enrollment Identification Number . जिसे हिंदी में नामांकन नंबर भी कहा जाता है . जब आप अपना नया आधार कार्ड बनवाते है तब आपको आधार के लिए एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है . इसी EID नंबर के द्वारा आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को  ऑनलाइन चेक कर सकते है . 

Digital Voter ID Kaise Download Kare ? ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे डाउनलोड करे ? 

VID क्या होती है ? 

VID जिसकी फुल फॉर्म है -Virtual Identification  Number . यह 16 डिजिट की होती है . यह आधार कार्ड नुम्बर से जुडी हुई होती है . इसके द्वारा भी आप अपने आधार कार्ड नंबर निकाल सकते है या फिर आधार कार्ड नंबर से आप वर्चुअल आईडी (VID ) नंबर निकाल सकते है . 

यह एक अस्थाई नंबर होता है जो एक समय के बाद नष्ट हो जाता है और फिर से आपको दूसरी VID नंबर मिलता रहता है . 

कैसे होती है वर्चुअल आईडी जनरेट ? 

आप अपने आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी को आधार की ऑफिसियल वेबसाइट से (https://uidai.gov.in) ऑनलाइन  जनरेट कर सकते है .  

Step 1 :- सबसे पहले आधार सेवा के वेब पोर्टल को खोल :- https://uidai.gov.in

Step 2 :- यहा आपको Aadhar Services >>>> Virtual ID (VID) Generator दिखेगा उस पर क्लिक करे . 

Step 3 :- इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर अपने आधार कार्ड नंबर और काप्त्चा कोड (Captcha Code) द्वारा लोग इन करना होगा . इसके लिए आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक One Time Password (OTP ) प्राप्त होगा जिसे आपको वेरिफिकेशन के लिए डालना है . 

Step 4 :- उसके बाद आधार कार्ड वेबसाइट पर आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा जहा आपको Option दिखेगा 

Generate Virtual ID

Generate Virtual ID aadhar card

Step 5 :- इस बॉक्स पर क्लिक कीजिये जिससे की एक नयी विंडो खुलेगी जहा Generate VID के लिए बोला जायेगा . आपको NEXT का बटन दबाना है जो निचे की तरफ है . 

Step 6 :- इसके बाद स्क्रीन पर आपकी Temporary Virtual ID Show हो जाएगी जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते है या फिर फोटो खीच सकते है . 

वर्चुअल आईडी genrate


टोल फ्री नंबर से भी चेक करे आधार का स्टेटस 

आधार कार्ड सेवा जानकारी के लिए आपको एक टोल फ्री नंबर भी मिलता है जहा से आप आधार कार्ड से जुडी बहुत सी जानकरी फ़ोन करके भी प्राप्त कर सकते है . 

आधार सम्पर्क केंद्र  कार्ड टोल फ्री नंबर - Aadhar Card Toll Free Number 

1947. 

जब आप अपने मोबाइल नंबर से यहा फ़ोन करेंगे तो एक कंप्यूटराइज आवाज आपका आधार सम्पर्क  केंद्र की हेल्पलाइन नंबर में स्वागत करेगी . 

उसके बाद आपसे भाषा के बारे में पूछा जायेगा . 

आप हिंदी (1) , इंग्लिश (2) या स्थानीय भाषा दिए गये विकल्प से चुन सकते है . 

मान लीजिये आपने 1 दबाकर हिंदी भाषा को चुन लिया है . 

तब फिर आपसे बोला जायेगा 

- नामांकन  या अपडेट की  जानकारी के लिए 1 दबाये 

- नामांकन   अपडेट प्रकिया को जानने के लिए 2 दबाये 

- पंजीकरण शिकायत के लिए  3 दबाये 

- आधार के लाभ और विशेषताओ को जानने के लिए 4 दबाये 

अब यदि आप फ़ोन द्वारा अपने आधार स्टेटस को चेक करना चाहते है तो नामांकन  या अपडेट की  जानकारी के लिए 1 दबाये .

उसके बाद आपसे 14 डिजिट का आधार URN नंबर पूछा जायेगा जो आपको टाइप करना है . 

उसके बाद वो रिपीट किया जायेगा जिसे आपको फिर से चेक करना है . 

चेक करने के बाद सही होने पर उसे कन्फर्म करे 

तब उसके बाद आपके उस UIN नंबर का स्टेटस बता दिया जायेगा . 

आधार कार्ड  स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे ? 

How to Check Aadhar Card Status Online .  

सबसे पहले निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे 

https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus

उसके बाद जो स्क्रीन खुलेगी उसमे आप अपनी पर्ची में दी गयी या SMS द्वारा प्राप्त EID (Enrolment ID) or SRN (Service Request Number ) डाले . 

जो कैप्त्चा कोड दिख रहा है उसे वैसा ही भरे . 

उसके बाद सबमिट करे तो आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा . 

Is Trah Aap Dekh Sakte hai kaise Aap Apne Aadhar Card Ka Online Status Jaan Sakte hai . 

Conclusion

आपने इस Article " Aadhar Card Ka Status Kaise Check Kare " के माध्यम से जाना की जब भी आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव या नया आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो उसके स्टेटस को ऑनलाइन या फ़ोन के माध्यम से कैसे चेक कर सकते है . 

साथ ही आपने जाना कि आधार कार्ड से जुड़े कुछ जरुरी शोर्ट  शब्द जैसे EID , SRN, URN आदि की Full Form क्या है और ये सभी किस काम में आते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

क्या है सारथी ऐप || SEBI का Sarathi App 

Pin Code Number Kya Hota Hai ? पिन कोड कैसे पता करे ? 

Pan Card Ke Sath Aadhar Card Ko Kaise Jode 

बैंक में नॉमिनी क्या होता है || What is Nominee Meaning in Hindi 

Post a Comment

Previous Post Next Post