आधार कार्ड में हम खुद क्या अपडेट कर सकते है ? 

What Changes We Can do in Aadhar Card Self  यदि आपने अपने आधार कार्ड बनवा लिया है पर उसमे कोई मिस्टेक रह गयी है या फिर किसी चीज को उसमे बदलाव कराना है तो आप अपने आधार कार्ड में यह Changes आसानी से करा सकते है . 

आधार कार्ड एक व्यक्ति का मुख्य पहचान पत्र - Identity Card के रूप में देखा जाता है . यह पहला ऐसा प्रमाण पत्र है जो ई-केवाईसी (e-KYC) के रूप में काम आता है . 

घर से आधार अपडेट कैसे करे


आधार कार्ड आपके पुरे नाम , आपकी जन्म तिथि , आपके फोन , ईमेल , फोटो , पते और आपकी बायोमीट्रिक जानकारी से बनता है . 

हम सभी को अपना आधार कार्ड की इनफार्मेशन अप तो डेट रखनी चाहिए क्योकि बहुत सारे डॉक्यूमेंट इसी से बनते है . मान लीजिये आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ गलत है तो इससे जो भी दस्तावेज बनेंगे , उन सभी में गलत ही डेट ऑफ़ बर्थ जाएगी . 

क्या है आधार कार्ड और यह क्यों जरुरी होता है - Aadhar Card in Hindi 

आधार कार्ड में कौनसे बदलाव आप खुद कर सकते है ?  

आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में बताया गया है कि 5 ऐसे फील्ड Data है जिसमे बदलाव आप स्वयम घर बैठे कर सकते है . इसके लिए आपको किसी आधार सेवा केंद्र में जाने की जरूरत नही होती है . आपको बस अपने इन्टरनेट कनेक्शन और फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से Aadhaar Self Service Update Portal को खोलना है . यहा आप वो Changes खुद कर सकते है जो आपके अकाउंट में दिखाए जायेंगे . 

किस किस फील्ड में आप बदलाव कर सकते है ? 

निचे दी जाने वाली 5 तरह के आधार डाटा में आप घर बैठे ही Updates कर सकते है . 

१) Language - भाषा 

२) Name - नाम :- यहा आपको अपना नाम बदलने का अवसर दिया जाता है . कभी कभी आधार कार्ड में अधुरा नाम रह जाता है तो आप इस फील्ड में बदलाव कर सकते है . इसके लिए आपको एक DOI - डॉक्यूमेंट ऑफ़ आइडेंटिटी जैसे कि पैन कार्ड (Pan Card ), वोटर आईडी कार्ड  (Voter ID Card ) , ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License ) आदि में से कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है  .

३) Date Of Birth - जन्मतिथि :- इसमे आप अपनी जन्मतिथि बदल सकते है जो आपके किसी सत्यापित डॉक्यूमेंट में लिखी हुई हो , जैसे कि 10 बोर्ड की मार्कशीट या फिर जन्म प्रमाण पत्र - Birth Certificate आदि . 

४) Gender - लिंग :- इसमे आप अपना लिंग बदल सकते है जो गलत एंट्री से गलत हो गया हो 

५) Address - पता  :- एड्रेस बदलने का अवसर आपको यह फील्ड देता  है , कभी हम अपना घर बेच कर दूसरा घर खरीद लेते है या व्यापार और पढाई के चक्कर में दुसरे घर में रहने लग जाते है . आदि 

ऊपर दिए गये सभी changes हम घर बैठे खुद ही कर सकते है . 

ऑनलाइन सेल्फ आधार कार्ड अपडेट कैसे करे 

STEP 1 सबसे पहले आप ऑफिसियल आधार कार्ड पोर्टल को खोले  . इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे . https://uidai.gov.in

इसके बाद आधार कार्ड सेवा की अधिकृत वेबसाइट खुल जाएगी . 

STEP 2 :- इसके बाद आपको Main Menu पर ही My Aadhar में Update Demographics Data & Check Status का लिंक दिख जायेगा . इस पर क्लिक करे . 

Update Demographics Data & Check Status


STEP 3 :- अब एक नयी विंडो खुलेगी जहा से आपको Login का आप्शन दिखेगा . . 

aadhar Login

STEP 4 :- इस स्क्रीन पर आपको अपने मोबाइल पर आने वाले OTP से लॉग इन करना होगा  , इसलिए उपरी वाली फोटो पर Login पर क्लिक करे . 

STEP 5 :- इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड डालने के लिए बोला जायेगा और साथ ही निचे दिए Captcha Code को डाले और फिर Send OTP पर क्लिक करे  .

STEP 6 :- सही आधार नंबर और सही कैप्चा डालने पर  करने के बाद Services वाला पेज खुल जायेगा . इसमे आपको Update Aadhar Online का आप्शन मिलेगा जहा से आप घर बैठे आधार कार्ड में Changes कर सकते है .

Update Aadhar Online

 . अब अपडेट आधार ऑनलाइन के आप्शन पर क्लिक करे , उसके बाद Proceed To Update Aadhar बटन को प्रेस करे . 

पढ़े : सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report 

aadhar card changes 1

aadhar card changs in name

उसके बाद आपको इस Change को सिद्ध करने वाला एक दस्तावेज अपलोड करना है जिसकी साइज़ 2 MB से ज्यादा नही हो . यहा बहुत बड़ी लिस्ट आपको मिल जाएगी जिसमे से आप कोई भी दस्तावेज चुन सकते है .  

aadhar card changes with pan card

aadhar card changes 4
इसके बाद आपने जो नाम में Change किया है उसका Preview दिखाया जायेगा . यही सही है तो फिर आपको निचे Make Payment के बटन पर क्लिक करना है . 

aadhar card changes 5

इसके बाद आपको नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड -ATM Card  , क्रेडिट कार्ड- Credit Card  , वॉलेट  या फिर Paytm में से किसी एक माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना होगा . नाम में अपडेट कराने का शुल्क 50 रुपए है . 

 
aadhar card steps changes of names

इसके बाद Acknowledgement Slip Download हो जाएगी जिसमे आपको URN Number और Invoice नंबर मिल जायेंगे जो इस आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने के काम में आयेंगे .  

aadhar card name change acknowledgement

इसके साथ ही आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक UAIDI की तरफ से एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको एक URN नंबर और इस Change के बारे में बताया जायेगा . 

पढ़े : पेन कार्ड में बदलाव कैसे करे ? How to Update Pan Card Information 

इस बदलाव को पूर्ण होने में 3 दिन तक का समय लग सकता है . 

विशेष नोट :- ऊपर वाले तरीके से आपने जाना कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में अंकित गलत नाम को घर बैठे खुद ही बदल सकते है . इसी तरीके से आप चाहे तो अपने निवास स्थान का पता , अपनी जन्म तिथि (Date Of Birth ) , लिंग (Gender)  भी बदल पाएंगे . 

आधार कार्ड में कौनसे बदलाव के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ेगा ? 

आधार कार्ड में कुछ ऐसे फील्ड होते है जहा आपको बदलाव कराने है तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाना ही पड़ेगा . वहा आपकी बायोमीट्रिक जानकारी से ही उन चीजो में Changes किये जा सके है . 

- आधार कार्ड में ईमेल आईडी (Email Id) Attach करवानी हो या Update करवानी हो

- आधार कार्ड में फोन नंबर  (Phone Number) Attach करवाना  हो या Update करवाना  हो .

- आधार कार्ड में फोटो बदलानी हो  (Photo Change) .

आधार कार्ड अपडेट से जुड़े प्रश्न उत्तर  

प्रश्न 1.   आधार कार्ड में नाम Change कराने का शुल्क कितना है ? 

उत्तर 1.  आधार कार्ड में नाम बदलने का शुल्क 50 रुपए लगता है , यह शुल्क आप ऑनलाइन पेमेंट द्वारा दे सकते है  ? 

प्रश्न 2.   मैं आधार कार्ड  में कौनसे बदलाव खुद कर सकता हूँ ? 

उत्तर 2. आप आधार कार्ड में अपना नाम , पता , लिंग , एड्रेस खुद बदल सकते है . नाम बदलने के आपको 2 Chance मिलते है जबकि एड्रेस आप बहुत बार बदल सकते है , जन्मतिथि और लिंग आप एक बार बदल सकते है 

प्रश्न 3.   आधार सेवा केंद्र में जाकर ही कौनसे बदलाव करवाए जा सकते है  ? 

उत्तर 3. आप आधार सेवा केंद्र में जाकर कोई भी बदलाव करा सकते है पर वो आपको सत्यापित करना होगा . 

प्रश्न 4.   आधार सेवा केंद्र में जाकर ही कौनसे बदलाव करवाए जा सकते है  ? 

उत्तर 4. आप आधार सेवा केंद्र में जाकर कोई भी बदलाव करा सकते है पर वो आपको सत्यापित करना होगा . 

प्रश्न 5.   मैं कौनसे अपडेट आधार में स्वयम नही कर सकता ? 

उत्तर 5. आप स्वयं अपने आधार कार्ड में फोन नंबर , फोटो  और ईमेल आईडी नही बदल सकते , इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र में जाना ही पड़ेगा . 

प्रश्न 5.   आधार अपडेट होने के बाद क्या मुझे नया आधार कार्ड मंगवाना पड़ेगा   ? 

उत्तर 5. जी हां , यदि आपने अपने आधार में कोई बदलाव कराया है 

Conclusion  

इस तरह  आपने इस हिंदी आर्टिकल की मदद से विस्तार से जाना कि आधार कार्ड में आप घर बैठे कैसे बदलाव कर सकते है . (How to Update Aadhar Card Data At Home ) . यहा हमने पुरे विस्तार से आपको बताया कि कौनसे ऐसे डाटा है जो घर पर आप खुद बदल सकते है . साथ ही आपने जाना कि आधार सेवा केंद्र जाकर आप कौनसे आधार डाटा में बदलाव करा सकते है . 

आशा करता हूँ इससे Aadhar Card Update At Home  से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.

दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इस जानकारी से जुड़े लोगो के साथ इसे जरुर शेयर करे जिससे लोग इसका फायदा उठा सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नही आये .  

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

आधार कार्ड से जुड़े दूसरी आर्टिकल्स 

कैसे चेक करे अपने आधार कार्ड का स्टेटस - Online Aadhar Card Status Checking 

आधार कार्ड से जुड़ा एनरोलमेंट नंबर (EID) कैसे निकाले 2022 में 

PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे ऑनलाइन आर्डर करे पीवीसी आधार कार्ड  ? 

बैंक अकाउंट कैसे पता करे आधार कार्ड से ? 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 


Post a Comment

Previous Post Next Post