पिन कोड सर्च कैसे करे || मेरा पिन नंबर क्या है || पिन कोड नंबर से जुड़ी जानकरी || 

दोस्तों पिन कोड के बारे में आप जरुर जानते होंगे पर क्या आपको पिन कोड के 6 डिजिट के बारे में पता है कि वो किस तरह किसी लोकेशन के बारे में बताते है . क्यों आपके एरिया का पिन कोड एक 6 नंबर की विशेष संख्या होती है . यदि नही तो PIN Code से जुडी तमाम जरुरी जानकारी देने के लिए हम यह पोस्ट आपके लिए लाये है जिसमे आप जानेंगे कि 

What is Pin Code Number and What are the uses of it . कैसे आप अपने एरिया का Pin Code नंबर पता लगा सकते है . 

What is Pin Number


तो चलिए बिना समय ख़राब किये हुए शुरू करते है आज की पोस्ट - Pin Code Hindi Jankari 

पढ़े : आधार कार्ड में ईमेल आईडी Phone  कैसे जुड़वाए या Update कराये . 

क्या होता है पिन कोड नंबर 

पिन कोड नंबर (PIN) जिसकी फुल फॉर्म होती है पोस्टल इंडेक्स  नंबर (Postal Index Number ). यह किसी स्थान को बताती है . पहले के समय में जब चिट्ठियों का चलन काफी ज्यादा था तो उन्हें सही पते पर भेजने के लिए पिन कोड नंबर डालना बहुत जरुरी होता है . 

पिन कोड नंबर से ही विश्व के उस कोने का पता चल जाता था जिस जगह का वो PIN Code नंबर होता था . 

भारत में हर पिन कोड में 6 नंबर होते है .  

PIN Code के 6 नंबर क्या बताते है ? 

शुरू के दो नंबर राज्य को Represent करते है . 

उसके बाद के दो नंबर सब जोन को बताते है . 

और लास्ट के दो अक्षर उस सिटी के लोकेशन कोड को बताते है 

उदाहरण के लिए मान लीजिये पिन नंबर है :- 302012

तो यहा शुरू के दो डिजिट 30 - राज्य को जो की राजस्थान के लिए आया है . 

फिर तीसरा चौथा अक्षर 20 सब जोन जो की जयपुर शहर है 

और फिर लास्ट में दो डिजिट 12 एरिया कोड जो की झोटवाडा का है . 

पढ़े : Kaise Kare Pan Card se Aadhar Card ko Link - Check Pan Aadhar Link Status 

Full Form OF PIN Number  

पिन कोड की फुल फॉर्म है - पोस्टल इंडेक्स  नंबर (Postal Index Number ). 

किस राज्य का कौनसा पिन ? 

दिल्ली का पिन नंबर 11 से शुरू होता है . 

हरियाणा का 12 -13 से पिन नंबर शुरू होता है . 

पंजाब का 14 -16 से पिन नंबर शुरू होता है . 

हिमाचल का 17 पिन नंबर शुरू होता है . 

जम्मू कश्मीर का 18 -19 पिन नंबर शुरू होता है . 

उत्तर प्रदेश - उत्तराखंड  20-28 तक , 

झारखंड 

असम 78

गुजरात 36-39

मध्यप्रदेश 45-49

महाराष्ट्रा 40-44 

आन्द्र प्रदेश 50-53

आर्मी पोस्टल सर्विसेज 90-99

पढ़े :-  कैसे ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को ऑनलाइन चेक करे ? - Driving License Status Check  

किसी जगह या स्थान का Pin Code ऑनलाइन कैसे निकाले ? 

आप ऑनलाइन ही कंप्यूटर या अपने फ़ोन से किसी भी एरिया का पिन कोड निकाल सकते है . इसके लिए मैं आपको स्टेप बाई स्टेप यह जानकारी निकालने का प्रोसेस बताने जा रहा हूँ. 

स्टेप 1 :- सबसे पहले आप https://www.goodreturns.in/pin-code.html वेबसाइट को खोले जहा से आप भारत के हर कोने का पिन कोड नंबर (Pin Code Number ) निकाल सकते है . 

Search Pin Number Goodreturns


स्टेप 2  :-अब आप अपना राज्य चुने . 

स्टेप 3  :-इसके बाद अपना शहर चुने .

स्टेप 4  :-इसके बाद अपने शहर का एरिया चुने  .

और इसके बाद सर्च करे कि तो आपको उस लोकेशन का पिन कोड स्क्रीन पर दिख जायेगा . 

उदाहरण के लिए मान लीजिये हमें Delhi Cantt का पिन कोड सर्च करना है . 

तो इस वेबसाइट की मदद से सबसे पहले State में Delhi चुने फिर City में  New Delhi  और Area में Delhi Cantt 

तो फोटो के अनुसार पिन कोड आयेगा 110010

Pincode Search


पोस्ट ऑफिस वेबसाइट के मध्यम से 

पिन कोड का विशेष काम पोस्ट ऑफिस में ही होता है इसलिए आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये भी भारत के किसी भी लोकेशन का पिन सर्च कर सकते है . 

आप दिए जाने वाले लिंक पर क्लिक करके भी अपने राज्य और लोकेशन के हिसाब से पिन नंबर खोज सकते है .

https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/findpincode.aspx

इंडियन पोस्ट ऑफिस सर्च

पिन कोड के फायदे 

- पिन कोड के माध्यम से आप भारत के किसी भी एरिया को खोज सकते है . 

- स्पीड पोस्ट , कार्ड , लैटर , कूरियर भेजने में एड्रेस के साथ पिन कोड जरुर लिखा जाता है जिससे की उस एरिया का पता लग सके . 

- एग्जाम सेंटर में दर्ज पिन नंबर के द्वारा आप उस क्षेत्र की पहचान कर सकते है . 

- पिन कोड के माध्यम से आप पता लगा सकते है कि यह किस राज्य के किस शहर के किस भाग की लोकेशन है . 

पढ़े :- Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते 

पिन कोड से जुड़े FAQ 

प्रश्न 1 :  मेरी Location का PIN Number क्या है ? 

उत्तर 1 : यदि आप अपनी लोकेशन का पिन नंबर खोजना चाहते है ऊपर हमने बताया कि आप कुछ ऑनलाइन वेबसाइट का प्रयोग कर अपना राज्य , अपना शहर और अपना एरिया डालकर अपनी लोकेशन का पिन खोज सकते है . 

प्रश्न 2 :  MP का  PIN Number क्या है ? 

उत्तर 2 : किसी राज्य का पिन नंबर एक नही होता है क्योकि राज्य बहुत से शहर और गाँवों से मिलकर बनता है और हर शहर भी फिर बहुत से एरिया से मिलकर बनते है , इसलिए एक राज्य में एरियावाइज बहुत सारे पिन नंबर होते है . 

प्रश्न 3 :  पिन कोड  की क्या जरूरत होती है ? 

उत्तर 3 :पिन कोड के द्वारा आप किसी भी राज्य और उसके शहर के साथ उसके उस भाग को खोज पाते है , इसलिए पिन कोड लोकेशन सर्च करने में बहुत उपयोगी होता है . 

प्रश्न 4 :  पिन कोड कब लिखना जरुरी होता है  ?

उत्तर 4  : जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना एड्रेस किसी को बता रहे हो या फिर आप कोई चीज किसी को by पोस्ट भेज रहे हो तो अपने पते के साथ पिन कोड लिखना जरुरी होता है जिससे कि वो अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से जा सके . 

Conclusion 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि PIN Code Kya Hota Hai , Pin Code की Full Form क्या होती है और कैसे आप किसी भी जगह का पिन कोड नंबर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से निकाल सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े : बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare

पढ़े : Digital Voter ID Kaise Download Kare ? ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे डाउनलोड करे ? 

पढ़े : E Shram Card में सुधार कैसे करे ? E Shram Card Online Update Process in Hindi 2022 में 

पढ़े : सुकन्या समृधि योजना का खाता कैसे खुलवाए  - Sukanya Samridhi Yojana 

Post a Comment

Previous Post Next Post