Online Gadi Ki RC Kaise Check Kare आरसी नंबर क्या होता है
RC Full Form in Hindi || RC Kya Hoti hai || Vehicle Registration
यदि आप किसी गाड़ी के मालिक है या फिर कोई गाड़ी चलाते है तो आपको आरसी (RC) के बारे में जरुर पता होगा कि गाड़ी की आरसी क्या होती है और यह क्यों जरुरी होती है .
आज हम इस पोस्ट RC Hindi Jankari में यही जानेंगे कि किसी गाड़ी की आरसी के बारे में कैसे पता लगाया जाता है .
RC क्या होती है ?
RC किसी वाहन से जुड़ा वो दस्तावेज (Document) होता है जो यह बताता है कि वो वाहन RTO (Regional Transport Office ) से पंजीकृत (Registered) है . जैसे व्यक्ति की पहचान के लिए तरह तरह के पहचान पत्र (Identity Card ) होते है जैसे की आधार कार्ड , पेन कार्ड , पासपोर्ट वैसे ही गाड़ी की पहचान के लिए RC (Registration Certificate ) होता है .
पढ़े : Driving License In हिंदी || ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करे
RC की Full Form और Meaning
RC Full Form In English है :- Registration Certificate - जबकि हिंदी में आरसी को बोला जाता है पंजीकृत प्रमाण पत्र .
RC से मिलने वाली जानकारियाँ / RC Information
अब चलिए आपको बताते है कि Vehicle की RC से कौनसी जानकारी मिलती है और क्यों RC जरुरी होती है .
Vehicle Owner Name – इस आरसी (RC) के माध्यम से आप जान सकते है कि उस वाहन के मालिक का नाम क्या है .
Registration Date– गाड़ी कब RTO Office में रजिस्टर हुई है.
Vehicle Class– गाड़ी की Class क्या है यानी कि Two wheeler या 4 wheeler .
Fuel Type– गाड़ी किस फ्यूल की है यानी की पेट्रोल की या फिर डीजल की .
Registering Authority– किस City, Districts and State से Registered है.
Fitness vaild upto– गाड़ी कब तक चल सकती है। गाड़ी की फिटनेस लास्ट Date कब है.
Vehicle age– आपकी गाड़ी कितने साल पुरानी है.
पढ़े :- ई श्रम कार्ड की हिंदी जानकारी - कैसे बनवाए ऑनलाइन E Shram Card
कैसे करें Online Registration Certificate Check
दोस्तों आप किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट चेक कर सकते है इसके लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है .
इसके लिए आपको गाड़ी के नंबर पता होने चाहिए फिर आप उस Vehicle Number से उसकी जानकारी निकाल सकते है .
STEP 1 :- सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ की वेबसाइट को खोले .
STEP 2 :- यहा आपको मुख्य मेनू में एक मेनू दिखेगा Informational Services जिस पर माउस लाने पर ड्राप डाउन लिस्ट खुलेगी .
STEP 3 :- इस लिस्ट में आपको Know your Vehicle Details पर क्लिक करना है . क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो खुलेगी जहा से आपको इस वेबसाइट में लोग इन करना है . यदि आपने इसमे अपना अकाउंट नही बना रखा तो आप पहले अपना अकाउंट बना ले . क्योकि बिना अकाउंट के आप व्हीकल की डिटेल्स नही देख सकते है
STEP 4 : अब लोग इन करने के बाद आपको VEHICLE REGISTRATION STATUS की विंडो खुल जाएगी जिसमे आपसे गाडी के नंबर मांगे जायेंगे जिसकी RC की जानकारी आपको चाहिए .
उसके बाद सिक्यूरिटी कोड यानी की कैप्त्चा कोड डाले और फिर Vehicle Search करे .
STEP 5: इसके बाद आपको उस गाड़ी की RC (Registration Certificate) दिखना Show हो जायेगा .
इसमे आपको निचे दी गयी गाडी से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी जो है .......
- व्हीकल नंबर
- Vehicle Type
- Fuel Type
- Vehicle Status
- Vehicle Company Name
- Owner name as Hints
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Fitness Date
- Insurance Last Date
* इस तरह से आप किसी भी वाहन की RC (Vehicle Registration Certificate) देख सकते है . चाहे वो बाइक हो , स्कूटी हो या कार या फिर बस हो ,
* यहा आपको ध्यान रखना है कि आप किसी वाहन का RC तभी देख सकते है जब आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर लोग इन कर लेंगे .
पढ़े :- Refurbnished Phone क्या होता है , लेने से पहले ध्यान रखे ये बाते
कैसे करे परिवहन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
How to Make Account and Register on Parivahan Website .
दोस्तों यदि आप किसी वाहन के RC के बारे में ऑनलाइन जानना चाहते है तो इसके लिए आपको परिवहन वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा , उसके बाद ही आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लोग इन करके किसी भी व्हीकल की आरसी (RC) देख सकते है .
तो चलिए जानते है कि कैसे आप अपना अकाउंट परिवहन वेबसाइट पर बना सकते है . इसके बारे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है .
STEP 1 :- सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ की वेबसाइट को खोले .
STEP 2 :- यहा आपको मुख्य मेनू में एक मेनू दिखेगा Informational Services जिस पर माउस लाने पर ड्राप डाउन लिस्ट खुलेगी .
STEP 3 :- इस लिस्ट में आपको Know your Vehicle Details पर क्लिक करना है . क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो खुलेगी जहा से आपको इस वेबसाइट में लोग इन करना है . यदि आपने अपना अकाउंट नही बना रखा है तो आप Create Account पर क्लिक करे .
STEP 4 :- अब एक नयी विंडो खुलेगी जहा लिखा होगा New User Registration .
STEP 5 :- यहा आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद सबमिट करे तो आपको दो जगह OTP प्राप्त होंगे . पहले आपके मोबाइल पर और दूसरा आपकी Email Id पर .
STEP 6 :- यह दोनों OTP (One Time Password ) आपको डालने है उसके बाद आपसे नयी विंडो में पासवर्ड पूछा जायेगा .
अपना पासवर्ड में आप स्पेशल करैक्टर , स्माल बिग लैटर और नंबर का जरुर प्रयोग करे .
STEP 7 :-पासवर्ड सेट करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा . फिर आपको इस वेबसाइट में अपने Mobile Number और Password से लोग इन करना है .
इस तरह से आप अपना Parivahan Website पर Account बना लेंगे .
क्यों जरुरी होती है RC ?
हर गाड़ी के साथ उसकी RC जुडी होती है जो RTO द्वारा बनाई जाती है . इस RC से बहुत सी जानकारी प्राप्त होती है . हर व्हीकल नंबर के साथ उसकी RC होती है जिसका पूरा डाटा RTO में भी सेव रहता है .
गाड़ी चोरी होने पर
कोई दुर्घटना होने पर
गाडी की वैलिडिटी और उसकी उम्र का पता लगाने के लिए
गाडी किस व्यक्ति के नाम से है
गाड़ी किस RTO में आती है
आदि बातो की जानकारी हमें RC के माध्यम से पता चलता है .
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सीखा की किसी भी गाड़ी की जानकारी आप ऑनलाइन किस तरीके से निकाल सकते है . इस आर्टिकल की मदद से आप उस Vehicle Owner की Details की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है बस उस व्यक्ति का नाम का आपको हिंट मिलेगा .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
यह भी पढ़े :-
कैसे बनवाए आय प्रमाण पत्र - Income Certificate Kaise Banwaye In Hindi
Health Card Kya Hota hai ? Online Health Card (ABHA) Kaise Banwaye
Domicile Certificate in Hindi - कैसे बनवाए मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड क्या होता है , ऑनलाइन कैसे बनवाए राशन कार्ड
बीमा किसे कहते है और बीमा कितने प्रकार का होता है
Post a Comment