Refurbnished Mobile in Hindi
Refurbnished Mobile Kya Hote hai , Kyo Refurbnished Phone Etne Saste Aate hai || Refurbnished Phone का मतलब क्या होता है , क्या रीफर्बिश्ड मोबाइल लेना सही होता है या गलत होता है .
यदि आपके भी मन में ऐसे बहुत सारे प्रश्न है तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है इन सभी सवालों के जवाब .
दोस्तों पहले आप समझ ले कि Refurbnished Word का हिंदी में अर्थ क्या होता है ?
Refurbnished का हिंदी अर्थ है ठीक करके उसे सही बनाने का कार्य .
आपने Online Ecommerse वेबसाइट जैसे की Amazon Flipkart आदि पर Refurbnished Mobile या Laptop TV को जरुर देखा होगा जो की काफी डिस्काउंट में मिलते है .
क्या होता है Refurbished स्मार्टफोन
यह वे स्मार्टफ़ोन होते है जिसमे कुछ तकनीकी प्रॉब्लम के कारण Warranty/ Guaranty पीरियड में ही ग्राहक द्वारा स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियों को भेज दिए जाते है . इसके बाद उन ग्राहकों को दुसरे फोन दे दिए जाते है और
इन मिस्टेक वाले फोन को कंपनी अपने सर्विस सेंटर भेज देती है .
फिर कंपनी के इंजिनियर उस तकनीकी प्रॉब्लम को सोल्व करके फिर से उस फ़ोन को मार्केट में बिकने के लिए Refurbnished के साथ उतार देते है जिसे आप ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट पर या ऑफलाइन स्टोर से Refurbnished Mobile के नाम से देखते है .
आपको एप्पल कंपनी के आईफोन भी Refurbnished में मिल जायेंगे जिस पर एप्पल 1 साल की वार्रेंटी भी दे रही है .
इसे कई बार Renewed Phone के नाम से भी जाना जाता है .
Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते
दोस्तों भारी छुट के कारण हम जल्द ही ऐसे Refurbnished Mobile को खरीदना चाहते है पर कई बार हो सकता है कि यह बड़े नुकसान का कारण बन जाये , इसलिए आपके हित के लिए हम कुछ ऐसी बाते आपको बताने वाले है जिसको ध्यान में रखकर ही आप यह रीफरबनिषेद फ़ोन को ख़रीदे .
चेक करने वार्रेंटी :- फ़ोन खरीदने से पहले आप चेक कर ले कि कंपनी आपको उस फ़ोन के लिए कोई वार्रेंटी दे रही है या नही . यदि आपको 6 महीने या उसके ऊपर की वार्रेंटी मिल रही है तो आप फ़ोन खरीद ले . पर यदि कंपनी आपको कोई भी Warranty नही दे रही तो यह नुकसान का सौदा हो सकता है .
फ़ोन को हाथ में ले कर चेक करे :- जहा से हो सके फोन को हाथ में ले कर चेक करे कि वो कही से Damage तो नही है . हालाकि ऑनलाइन तरीके से खरीदने पर आप यह फोन खरीदने के बाद ही चेक कर सकते है . उस केस में आप पहले देख ले कि क्या आप उसे रिटर्न कर सकते है या नही .
यदि रिटर्न का आप्शन मिलता है तो आप डैमेज बता कर उसे फिर से ऑनलाइन लौटा सकते है .
IMEI नंबर :- फोन खरीदने के बाद आप Phone का IMIE Number चेक करे . इसके लिए आप फोन के कीपैड से टाइप करे ... *#06# .
इससे ईएमईआई नंबर जरुर आना चाहिए .
Trusted Website :- हमेशा विश्वसनीय और जानकर जगह से ही Refurbnished Mobile को ख़रीदे .
Terms & Conditions :- Refurbnished Mobile खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट की जानकारी अच्छी तरह से ले की कंपनी किस तरह की जिम्मेदारी ले रही है और किसकी नही . और उनके टर्म्स और कंडीशन में क्या बाते बताई गयी है .
Brand ले :- आप यदि कोई Refurbnished Mobile खरीदने के इच्छुक है तो ध्यान रखे की बड़े ब्रांड की ही Refurbnished Mobile को ख़रीदे क्योकि वो अच्छे चलते है और कोई प्रॉब्लम आने पर उनके सर्विस सेंटर में आसानी से मिल जाते है .
Software Check :- रीफर्बिश्ड Refurbnished Mobile खरीदने के बाद अच्छे से जांच ले कि कोई सिक्यूरिटी या हैकिंग का उसमे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेर तो नही है जो आपकी पर्सनल और फाइनेंसियल डाटा को एक्सेस कर रहा है . यदि ऐसे कोई सॉफ्टवेर दिखे तो उसे तुरंत Uninstall कर दे या फिर फोन को Factory Reset करके काम में ले .
पढ़े : SBI Bank Balance Enquiry Toll Free Number || Customer Care Number की जानकारी
Refurbished Mobile के फायदे
कम कीमत - रीफर्बिश्ड मोबाइल फ़ोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत बड़े डिस्काउंट पर मिलते है .
उदाहरण के तौर पर 15000 रुपए की कीमत का मोबाइल आपको 7000 तक में मिल सकता है .
ब्रांड की चीजे - रीफर्बिश्ड फोन ब्रांड जैसे सैमसंग , एप्पल , वन प्लस आदि के भी बहुत ही कम कीमत में मिल जाते है .
वारंटी :- बहुत सारे रीफर्बिश्ड फोन अपने साथ वारंटी भी लाते है जिससे की उनके वारंटी पीरियड में खराब होने पर आप फ्री ऑफ कॉस्ट सुधार सकते है .
बेहतर :- रीफर्बिश्ड मोबाइल सेकंड हैण्ड फोन की तुलना में बेहतर होता है और कम ही काम में लिया होता है .
पढ़े : Duplicate Pan Card Kaise Download Kare - डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के प्रक्रिया
Refurbished Mobile के नुकसान
- रीफर्बिश्ड मोबाइल अपनी ओरिजनल पैकिंग में नही आता बल्कि इसे सिंपल पैकिंग में दिया जाता है .
- रीफर्बिश्ड मोबाइल के नए मोबाइल की तुलना में जल्दी ख़राब होने अवसर होते है .
- रीफर्बिश्ड मोबाइल के साथ ही सकता है वो चीजे नही आये जो ओरिजिनल मोबाइल के साथ आती है .
रीफर्बिश्ड मोबाइल से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 क्या होता है रीफर्बिश्ड मोबाइल ?
उत्तर 1 रीफर्बिश्ड मोबाइल कंपनी द्वारा फिर से सुधार कर मार्केट में बेचने के लिए उतारा जाता है जो ओरिजिनल फोन की तुलना में डिस्काउंट के साथ आता है .
प्रश्न 2 क्या रीफर्बिश्ड मोबाइल लेना चाहिए ?
उत्तर 2 यदि यह अच्छे ब्रांड का और अच्छे डिस्काउंट के साथ साथ वार्रेंटी भी दे रहा है तो आपको जरुर खरीद लेना चाहिए .
प्रश्न 3 रीफर्बिश्ड मोबाइल कहाँ से ख़रीदे ?
उत्तर 3 आप ऑनलाइन पोपुलर शौपिंग वेबसाइट जैसे कि Amazon या Flipkart आदि से Refurbnished Phone खरीद सकते है .
प्रश्न 4 रीफर्बिश्ड मोबाइल और किस नाम से जाने जाते है ?
उत्तर 4 इन्हे आज काल Renewed नाम से भी जाना जाता है . आप Amazon या Flipkart पर Renewed phone से इन्हे सर्च कर सकते है .
Conclusion :-
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की रीफर्बिश्ड मोबाइल (Refurbnished Phone) किसे कहा जाता है और यह कैसे ओरिजिनल फोन से अलग होता है .
साथ ही हमने आपको विस्तार से बताया कि Refurbnished Phone के Advantages और Disadvantages क्या है .
और इसे खरीदने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Phone Pe Par Full KYC Kaise Kare ?
ट्राई (TRAI) क्या है और इसके क्या कार्य है ?
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office
Demate अकाउंट क्या होता है और इसे कैसे ऑनलाइन फ्री में खोले
SIP (एसआईपी) क्या होता है ? क्यों होती है यह फायदेमंद
Post a Comment