Kya Hai Saarathi App और इसके फायदे क्या है ?
What is Saarathi App in Hindi || Kaise Saarathi App Install Kare || Saarathi App ke Fayde kya hai .
यदि आप निवेश के लिए शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) में आना चाहते है तो उससे जुड़ी बुनियादी बाते और जरुरी ज्ञान की जरुरत जरुर पड़ती है जिससे की आपके साथ कोई छल ना हो सके . अब यह बाते कोई विश्वशनीय जगह से पता चलती रहे तो बहुत ही अच्छा है . इसी क्रम में शेयर बाजार की नियामक संस्थान सेबी (SEBI) ने लोगो के लिए सारथी एप को लांच किया है .
आज के डिजिट युग में शेयर मार्केट में उतरना और निवेश करना बहुत आसान हो गया है और युवा बिना किसी ज्ञान के भी इसमे ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लिमिट से ज्यादा निवेश कर सकते है , इसलिए शेयर मार्केट और निवेश को समझाने के लिए सेबी ने Share market Guide App Saarathi को लांच किया है . आने वाले समय में डीमेट अकाउंट (Demate Account) के माध्यम से बहुत से निवेशक अधिक से अधिक मात्रा में स्टॉक में अपनी किस्मत अजमाना चाहेंगे .
सेबी चेयरमैन अजय त्यागी जी ने मुंबई में इसे 19 feb 2022 को लांच किया और उम्मीद जताई कि यह निवेशको के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी क्योकि इसमे वे सभी बाते कवर की गयी है जो एक निवेशक को जाने की जरुरत होती है .
पढ़े : क्या है LIC IPO , क्यों लोग इसे लेकर इतने उत्साहित है ?
Saa₹thi App SEBI का ऑफिसियल एप्प है जो शेयर मार्केट में ध्यान रखने वाली बातो को समझाती है .
Saa₹thi App से मिलने वाली जानकारियां
यह Saarthi App निवेशको के लिए शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत सी बाते बताएगी जैसी कि ट्रेंडिंग कैसे करे , केवाईसी प्रोसेस कैसे होता है , निवेशक अपनी शिकायत कैसे करे , शेयर बाजार की बुनियादी बाते कौनसी है , म्यूचुअल फंड्स , बाजार का उतार चढाव , प्रतिभूति बाजार (Securities Market) आदि से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी . आप इस एप्प के माध्यम से SEBI, स्टॉक एक्सचेंज और डिपाजिटरी से सम्पर्क कर सकते है .
Saa₹thi App में भाषा
अभी इस एप को एंड्राइड और आईओएस यूजरस के लिए इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उतारा गया है और पर जल्दी ही यह सभी क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्द रहेगी . यह काम अभी चल रहा है .
आने वाले समय में जैसे जैसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशक बढ़ेंगे वैसे वैसे इस सारथी एप्प को काम में लेने वाले लोगो की संख्या भी बढेगी और इसके Features में भी काफी चीजे जोड़ी जाएगी .
सारथी एप्प से जुड़ी जरुरी बाते :
- यह अप्प बहुत ही कम साइज़ की है जो 11 MB में ही डाउनलोड हो जाती है . अभी तक इसे 50K++ ने डाउनलोड कर लिया है . इसे अभी तक 4.3 Out Of 5 की Rating मिली है .
- इस App पर SEBI का Official LOGO बना हुआ है और इसके लिया बताया गया है कि Official SEBI Investor Awareness Application
SAARTHI App को कैसे डाउनलोड करे ?
आप इस एप्प को अपने एंड्राइड या आईओएस फोन में App मार्केट से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है .
एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर में Saarthi सर्च करे और निचे दी गयी फोटो के अनुसार जो एप्प दिख रही है , उसे डाउनलोड कर ले .
- इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर इसे इनस्टॉल कर ले .
- अब इसे Open करेंगे तो आपको SEBI का लोगो दिखेगा साथ ही आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे .
Register - Login - Enter As Guest
- आप चाहे तो रजिस्टर पर क्लिक कर अपना इस App पर अकाउंट बना सकते है या फिर Enter As Guest करके भी इस एप्प को अन्दर से जान सकते है .
- मैंने अब Enter As Guest पर क्लिक किया तो नयी विंडो खुल गयी जो निचे दी जाने वाली फोटो के अनुसार है .
यहा 6 बॉक्स बने हुए है जिसमे बताया गया है .
1) Know About Securities Market :-यहा से आप जानेंगे की सिक्यूरिटी मार्केट क्या है इसमे शेयर , म्यूच्यूअल फण्ड डेब्ट बांड ETF REIT INVIT किसे कहते है .
2) How to Invest :- यहा आप जान सकते है कि निवेश कैसे करे और निवेश के क्या फायदे है . यहा इन्वेस्टमेंट से जुड़े एजुकेशनल विडियो और सेमिनार को भी देख सकते है .
3) Have A Query / Complaint :- यदि आपको कोई निवेश या कंपनी से लेकर शिकायत है तो आप यहा से टोल फ्री नंबर फॉर स्टॉक एक्सचेंज जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) , MSE, NCDEX , MCX आदि को मेल कर सकते है और दुसरे Depositories जैसे CDSL NSDL आदि को भी ईमेल कर सकते है .
4) Sebi Resources :- यहा से आप सेबी और उसके कार्यक्रमों को जान सकते है .
5) Know About SEBI - इसमे आप जानेंगे की सेबी क्या है , सिक्यूरिटी मार्किट में सेबी का क्या रोल है , सेबी से जुड़े FAQ , SEBI Circulators , सेबी में कौनसी कंपनिया लिस्टेड है आदि .
6) Contact SEBI - इसमे आपको सेबी ऑफिस का पता और कांटेक्ट नंबर मिलेंगे जिसके माध्यम से आप उनसे सम्पर्क कर सकते है
पढ़े : -गोल्ड ईटीएफ क्या है? Gold ETF कैसे खरीदे in Hindi ?
Saarathi App FAQ
प्रश्न 1 . क्या है सारथी एप्प और यह क्या जानकारी देती है ?
उत्तर 1. शेयर मार्किट कंट्रोलर सेबी ने निवेशको को शेयर मार्केट की जानकारी देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन Saarathi लांच की है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकता है .
प्रश्न 2 . क्या सारथी एप्प में अपना अकाउंट बनाना जरुरी है ?
उत्तर 2. जी नही , ऐसा नही है कि इस एप्प की सर्विस लेने के लिए इसमे आपको कोई अकाउंट बनाना अनिवार्य है . आप As A Guest करके भी इसके सभी Features को देख सकते है .
प्रश्न 3 . SEBI के Saarathi App को कैसे Download करे ?
उत्तर 3. आप इस Saarathi App को प्ले स्टोर या फिर IOS से भी डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है . यह बिलकुल फ्री है .
प्रश्न 4 . क्या इसे SEBI की ऑफिसियल वेबसाइट को शोर्ट फॉर्म बोल सकते है .
उत्तर 4. जी हां , आप जब इसे Analysis करेंगे तो आपको काफी बाते SEBI और उससे जुड़े जरुरी बाते यहा मिलेगी .
प्रश्न 5 . Saarathi App को कब लांच किया गया है ?
उत्तर 5. इसे फरवरी 2022 में ही सेबी चेयरमैन अजय त्यागी जी ने मुंबई में लांच किया है .
Conclusion :-
इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि सेबी की सारथी एप्प क्या है और इसे कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करे . यह Saarathi App किस तरह Investors की मदद करेंगी . क्यों सेबी ने इसे लांच किया है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है - Types of Insurance
सिक्यो"र्ड और अनसिक्यो/र्ड लोन क्या होते है ? What is Secured and Unsecured Loan ?
म्यु चुअल फंड क्या होता है ,म्यु-चुअल फंड में निवेश कैसे करे
भारत में बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप , ऐसे करे इस्तेमाल
Post a Comment