What is Swift Code in Banking in Hindi || Swift Code Kya Hota Hai || Swift Code ki Full Form || Kaise Check Kare Kisi Bank Ka Swift Code || Swift कोड की हिंदी जानकारी
क्या है स्विफ्ट कोड || What is Swift Code in Hindi
जब बैंक के द्वारा आप इंटरनेशनल मार्केट से पैसा मंगवाना चाहते है तो आपको अपने बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड (Swift Code) देना पड़ता है .
जैसे भारत के अन्दर पैसा बैंक खाते में मंगवाने के लिए IFSC CODE काम में लिया जाता है , वैसे ही भारत के बाहर दुसरे देश से पैसा मंगवाने के लिए SWIFT CODE काम में लिया जाता है .
Swift Code International Banks के बीच Wire Transfer करने में काम में आता है .
SWIFT CODE की Full FORM
स्विफ्ट कोड की फुल फॉर्म होती है . Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication .
S : Sociaty
W :Worldwide
I : Interbank
F : Financial
T : Telecommunication
SWIFT CODE से मिलने वाली जानकारी
किसी बैंक के Swift Code में 8 से लेकर 11 Alpha Numeric नंबर होते है . जो मुख्य रूप से 4 भागो में बटे रहते है और अलग अलग तरह की सुचना देते है .
ये चार मुख्य भाग निचे दिए जा रहे है .
पहला भाग - Bank Code - यह मुख्यत 4 अक्षरों का होता है .
दूसरा भाग - Country Code
तीसरा भाग - Location Code
चौथा भाग - Bank Branch Code
उदाहरण के लिए : SBIN0032444
SB IN 0032444
यहा SB - Bank Code है
IN - Country Code जो इंडिया को बताता है
00 - Location Code है .
03244 - Bank Branch Code है .
SBI Bank Balance Enquiry Toll Free Number || Customer Care Number की जानकारी
इस तरह आपने सीखा की Swift Code चार तरह की जानकारी देता है . इससे बैंक का नाम , देश का नाम , बैंक की लोकेशन और बैंक ब्रांच की जानकारी मिलती है .
इस तरह से आप Swift कोड के द्वारा दुनिया के किसी भी बैंक ब्रांच की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
किसी भी बैंक का Swift Code कैसे निकाले
अब चलिए जानते है कि आप कैसे अपने बैंक या फिर किसी भी बैंक का Swift Code घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते है ?
इसके लिए हम आपको STEP बाई Step जानकारी दे रहे है .
STEP 1 :- सबसे पहले दी गयी निचे वाली वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके उसे खोले .
https://www.ifscswiftcodes.com
STEP 2 :- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम , State , City , Area के बारे में ड्राप डाउन मेनू के द्वारा पूछा जायेगा . आपको एक एक करके यह जानकारी देनी है .
STEP 3 :- पहले नंबर पर आप अपने बैंक का नाम चुने .
STEP 4 :- दुसरे वाले Option में अपना State (राज्य ) चुने .
STEP 5 :- तीसरे वाले Option में अपना शहर चुने .
STEP 6 :- और लास्ट वाले आप्शन में अपना एरिया चुने .
STEP 7 :- उसके बाद जब आप सर्च करेंगे तो उस एरिया में जितने भी आपके बैंक के ब्रांच है उन सभी की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगी .
इसमे आप देखेंगे कि आपको Swift Code की Row में उस बैंक का Swift Code दिख जायेगा .
यहा उदाहरण के तौर पर हम SBI Rajasthan के Jaipur की Amprapali Branch का Swift Code निकाले है .
पढ़े : Bank Cheque Ko Kaise Bharte hai ? बैंक चेक भरने का सही तरीका
विशेष नोट
यदि मान लीजिये इस तरीके से आपको अपने बैंक का स्विफ्ट कोड नही पता चल रहा तो आप फिर अपने बैंक में जाकर Swift Code के बारे में बात कर सकते है .
Swift Code और IFSC Code में अंतर
कई बार लोग स्विफ्ट कोड और आईएफएससी कोड को एक ही मान लेते है जबकि ये दोनों कोड ही अलग अलग होते है और दोनों का काम भी अलग अलग होते है .
Swift Code जहा इंटरनेशनल पेमेंट को लेने और देने में काम में आता है वही IFSC Code देश के अन्दर ही पेमेंट भेजने और मंगाने के के काम में आता है .
यह जरुरी नही की हर बैंक के ब्रांच का एक विशेष Swift Code हो पर हर बैंक ब्रांच का एक IFSC कोड जरुर होता है .
जिस बैंक की ब्रांच का खुद का Swift Code नही होता वो अपनी दूसरी बैंक ब्रांच के Swift Code का प्रयोग कर लेती है .
उदाहरण के तौर पर गूगल फेसबुक जैसी कंपनी पूरी दुनिया में Youtuber और वेबसाइट ओनर को पेमेंट Swift कोड की मदद से ही करती है .
Swift Code से पैसा कैसे भेजा जाता है ?
मान लीजिये आपको अपने अमेरिका में रहने वाले किसी दोस्त के बैंक खाते में पैसे भेजने है तो आप कैसे Swift कोड की मदद से वो पैसे अपने इंडियन बैंक अकाउंट से उसके अमेरिकन बैंक अकाउंट में भेजेंगे .
इसके लिए आपको कुछ जानकारी अपने अमेरिकन दोस्त से लेनी होगी और वो जानकारी है .....
- आपके दोस्त का नाम जो उसके बैंक खाते में दर्ज है .
- आपके दोस्त के बैंक का नाम
- आपके दोस्त के बैंक अकाउंट नंबर
- उस बैंक ब्रांच के SWIFT कोड
यहा Swift कोड से आप आसानी से किसी भी बैंक ब्रांच में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है .
ये सारी जानकारी लेकर आप अपने बैंक ब्रांच में जाए और उनसे इंटरनेशनल मनी ट्रान्सफर का फॉर्म ले .
फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरे और बैंक अधिकारी को दे दे .
अब बैंक अधिकारी उस SWIFT Code की मदद से एक सिक्योर और Fast मेसेज विदेश की उस ब्रांच में भेज कर पेमेंट कन्फर्म के लिए कहते है और पैसा प्राप्त करने वाली ब्रांच उसी स्विफ्ट कोड के द्वारा फण्ड लेने के लिए Agree की सुचना देती है .
इस तरह से Swift Code के द्वारा बहुत ही फ़ास्ट , सिक्योर कोड द्वारा फण्ड पहुँच जाता है .
Swift Code से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 :- Swift Code की Full Meaning क्या है ?
उत्तर 1 :- स्विफ्ट कोड की फुल फॉर्म है - Sociaty For Worldwide Interbank Financial Telecommunication
प्रश्न 2 :- अपने बैंक के स्विफ्ट कोड का पता कैसे लगाये ?
उत्तर 2 :-आप अपनी बैंक शाखा में जाकर वहा के अधिकारियो से अपने बैंक के स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते है .
प्रश्न 3 :- क्या देश में एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा भेजने के लिए Swift Code चाहिए ?
उत्तर 3 :-जी नही , देश में एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा भेजने के लिए Swift Code नही IFSC कोड की जरुरत होती है .
प्रश्न 4 :- क्या SWIFT Code का कोई Alternate भी है जिससे विदेशो में पैसा भेजा जा सके ?
उत्तर 4 :- जी हां , Swift Code के अलावा आप IBAN (International Bank Account Number) के द्वारा भी पैसा भेज सकते है .
कैसे निकाले आधार कार्ड के द्वारा बैंक से पैसे
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा हमने समझा कि SWIFT Code Kya Hota Hai और इसका क्या Role होता है .
यह कैसे IFSC Code से अलग है . साथ ही आपने जाना कि आप कैसे किसी भी बैंक ब्रांच का Swift Code निकाल सकते है . Swift कोड से हमें किस तरह की जानकारी प्राप्त होती है और बैंकिंग में Swift कोड क्यों जरुरी होता है
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल भी आपको पसदं आयेंगे
चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - How To Stop Payment of Cheque
बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi
ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?
क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार
Post a Comment