Types Of Debit Card in Hindi 

आज जिस व्यक्ति का खुद का बैंक अकाउंट है उसके पास एटीएम की निकासी के लिए या फिर यूपीआई ID पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड  जरुर होता है . साथ ही डेबिट कार्ड का प्रयोग कर आप PoS मशीन द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है जो कैशलेस डिजिटल पेमेंट का एक टाइप है . 

इस समय कितने प्रकार के डेबिट कार्ड (Debit Card ) बैंक वाले दे रहे है , यही हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे 

कैसे यह अलग अलग होते है , कौनसे बैंक कौनसा डेबिट कार्ड देते है . कैसे आप विशेष तरह के डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है . आदि 

तो बिना देर किये शुरू करते है आज का हमारा बैंकिंग से जुड़ा आर्टिकल - Types Of Debit Cards in Hindi  

debit card ke prakar


1- रुपे डेबिट कार्ड - RuPay Debit Card 

रुपे डेबिट कार्ड NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा जारी किया गया है जिसका प्रयोग भारत में किया जाता है .  चुकी यह भारत का अपना कार्ड है इसलिए इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होता है . आज कल भारत में Rupay Debit कार्ड बहुत प्राइवेट और सरकारी बैंको (PSU Banks List) द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जा रहे है . इसके द्वारा बैंक से जुडी नेट बैंकिंग (Net Banking in Hindi) करना या UPI Id बनाना और एटीएम से पैसे निकालना बहुत आसान है . 

भारत में किसी भी जगह इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसो का  ट्रांजेक्शन इसके द्वारा किया जा सकता है . 

बहुत कम ट्रांजेक्शन शुल्क होने कारण यह भारत में तेजी से बढ़ रहा है . 

Bank Balance Kaise Check Kare - बैंक बैलेंस जानने का तरीका 

2- वीजा डेबिट कार्ड - Visa Debit Card 

आपने कार्ड पर VISA लिखा हुआ देखा होगा.  यह कार्ड अमेरिकी कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है. यह Card International Transactions  में भी काम आता है लेकिन इसपर निश्चित शुल्क देना होता है . यह कार्ड विश्वलेवल पर ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन के लिए काम में लिया जाता है . 

वीजा कार्ड भी बहुत तरीके के आते है जैसे की वीजा क्लासिक कार्ड , वीजा गोल्ड कार्ड , वीजा प्लैटिनम कार्ड , वीजा इनफिनिट कार्ड . हर कार्ड के नाम के अनुसार अलग अलग फीचर होते है . 

पढ़े : क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

3- मास्टर कार्ड - Master Card 

मास्टर कार्ड बहुत ही फेमस डेबिट कार्ड है जिसका भी प्रयोग विश्व भर में होता है  . यह अमेरिका के न्यूयॉर्क की बहुविख्यात कंपनी है .  यह संसार के सबस ज्यादा काम में लिया जाने Electronic Card है . भारत में SBI , ओरिएंट बैंक ऑफ़ इंडिया , Syndicate Bank इस कार्ड की सुविधा देते है .  


master card debit card in hindi


4- मैस्ट्रो डेबिट कार्ड - Maestro Debit Card:

यह मैस्ट्रो कार्ड भी मास्टर डेबिट कार्ड जैसा ही होता है . आप इस कार्ड से दुनिया भर मे किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है . PoS आउटलेट्स पर भी आप ऑनलाइन शौपिंग इसके द्वारा कर सकते है .  

इस कार्ड को 1991 में मास्टरकार्ड द्वारा लांच किया गया था . यह दो तरह के होते है . पहला किसी बैंक से जुड़े हुए डेबिट कार्ड और दुसरे प्रीपेड कार्ड  जो किसी बैंक से जुड़े नही होते है .

इस कार्ड में हर बार electronic authorization की जरुरत होती है . 

पढ़े : किसी बैंक का IFSC Code , Swift कोड कैसे पता करे ऑनलाइन 

maestro डेबिट कार्ड


5- कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड - Contactless Debit Card 

कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का भी उपयोग पीओएस टर्मिनलों पर किया जा सकता है। इससे डिजिटल पेमेंट सुरक्षित रहता है और कैशलेस भुगतान के लिए सही रहते हैं। इसका उपयोग छोटे पेमेंट करने के लिए ज्यादा किया जाता है. भारत में यूनियन बैंक कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड की सुविधा देती है . 

Debit Card Contactless

Photo Courtesy  Visa 

भारत में 2020 तक इस कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के द्वारा 2000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता था पर अब आप इससे 5000 रुपए तक का पेमेंट कर सकते है . 

इस कार्ड की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमे आपको कोई पिन नंबर डालने की जरुरत नही होती है . यह कार्ड POS मशीन के पास आते ही पेमेंट कर देता है .  यह दुसरे कार्ड के मुकाबले में बहुत ही फ़ास्ट वर्क करता है . 

चुकी इस कार्ड को ना ही मशीन में स्वैप करना पड़ता है और ना ही पिन नंबर डालना होता है , इसलिए इसे Wifi Card भी कहा जाता है . यह कार्ड POS मशीन को 4 सेंटीमीटर की दुरी से पकड़ लेता है . 

Conclusion : 

इस आर्टिकल में आपने जाना कि Debit Cards Kitne Types के होते है . Rupay , Visa , Master , Contactless Debit Card क्या होते है और यह कैसे काम करते है . 

आशा करता हूँ इससे Types of Debit Cards in Hindi   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.

दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इस जानकारी से जुड़े लोगो के साथ इसे जरुर शेयर करे जिससे लोग इसका फायदा उठा सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नही आये .  

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा

बैंकिंग से जुडी ज्ञानवर्धक पोस्ट 

कार्डलेस कैश क्या है , बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे कैसे निकाले

बैंक स्टेटमेंट्स ऑनलाइन कैसे निकाले ? 

क्या होती है बैंक पासबुक और इससे जुड़ी जरुरी बाते - Bank Passbook in Hindi 

ओपन चेक क्या होता है ? What is Open Cheque in Hindi ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post