Whatsapp Payment Service की हिंदी जानकारी पूर्ण
Whatsapp जो की बहुत ही Popular Messenger App है . अब व्हात्सप्प भी पेमेंट सर्विस शुरू कर चूका है यानी की आप व्हात्सप्प के माध्यम से भी किसी को पैसे ऑनलाइन भेज सकते है या मंगा सकते है . आज भारत में हर व्यक्ति whatsapp का प्रयोग कर रहा है तो फिर पेमेंट का लेना देना इस प्लेटफार्म के द्वारा उसके लिए आसन हो जाता है .
इससे पहले आपने दुसरे पेमेंट गेटवे apps जैसे कि Paytm , Gpay , Amazon Pay , Phonepe के बारे मे जरुर सुन रखा होगा और इसमे से बहुत से Apps के द्वारा ट्रांजेक्शन भी किया होगा .
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Whatsapp पेमेंट क्या होता है और कैसे हम व्हात्सप्प के माध्यम से पैसे मंगा सकते है और भेज सकते है .
कैसे बनाये व्हात्सप्प पर पेमेंट अकाउंट ?
Whatsapp पर आपको सबसे पहले अपना Payment अकाउंट बनाना पड़ेगा .
स्टेप 1 :- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने व्हात्सप्प को अपडेट कर ले जिससे की आपको लेटेस्ट Whatsapp Features मिल सके .
स्टेप 2 :- इसके बाद अपने फोन में व्हात्सप्प को खोले और मुख्य स्क्रीन पर ही ऊपर दाई तरफ तीन डॉट (...) पर क्लिक करे .
स्टेप 3 :- आपको Payment का Option दिखाई देगा , उस पर जाकर निचे की तरफ Add Payment Method पर क्लिक करे .
स्टेप 4 :- इसके बाद आपको स्क्रीन पर BHIM UPI के उपर Continue का बटन दिखेगा , उसे प्रेस करे .
स्टेप 5 :- अपने बैंक को चुने और Verify Number करे .
स्टेप 6 :- फिर वेरिफिकेशन के लिए SMS द्वारा वेरीफाई करे .
स्टेप 7 :- आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा .
स्टेप 8 :- फिर आपको अपना UPI PIN नंबर सेट करना होगा .
कैसे करे व्हात्सप्प पेमेंट
जब आपने व्हात्सप्प में पेमेंट अकाउंट को सफलतापूर्वक जोड़ लिया है तो आप फिर किसी को भी पेमेंट कर सकते है .
इसके लिए आपके पास अपने व्हात्सप्प में दो तरह के आप्शन है .
पहला :- Send Payment
दूसरा :- Scan Payment QR Code
Send Payment / New Payment :- यहा जब आप क्लिक करेंगे तो नयी विंडो खुलेगी जिसमे या तो आप यूपीआई आईडी (UPI ID ) के द्वारा या फिर डायरेक्ट QR Code स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते है .
यदि आपने UPI ID वाला आप्शन चुना है तो फिर उस लाभार्थी की UPI डाले और कन्फर्म करे .
उसके बाद Authentication के लिए अपना 6 Digits का UPI PIN नंबर डाले .
फिर उसके बाद Amount भरे और सेंड कर दे .
इस तरह व्हात्सप्प के जरिये UPI Payment मेथड से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे किसी दुसरे के बैंक अकाउंट में डाल सकते है .
QR Payment :
अब यदि आप Whatsapp के QR Code Scan द्वारा पैसा भेजना चाहते है तो इसके लिए अपने फोन के माध्यम से आप उस कोड को स्कैन करे .
अच्छी तरह स्कैन होने पर वो आपको उसकी UPI ID शो कर देगा
इसके बाद आप अमाउंट भरके उसे पेमेंट कर सकते है .
Whatsapp में UPI PIN कैसे SET करे ?
यदि आपको व्हात्सप्प पेमेंट में UPI पिन सेट करने में प्रॉब्लम आ रही है तो निचे दी गयी स्टेप्स से आप जान जायेंगे कि Whatsapp Me UPI Pin कैसे सेट कर सकते है .
स्टेप 1 : सबसे पहले Whatsapp Payment को खोले .
स्टेप 2 : अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे , जरुरी OTP Verification के लिए बोला जाए तो उसे पूरा करे .
स्टेप 3 : अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे , जरुरी OTP Verification के लिए बोला जाए तो उसे पूरा करे .
स्टेप 4 : उसे बाद UPI Pin सेट करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड (ATM Card) का सहारा लेना होगा .
स्टेप 5 : इसके लिए आपको अपने बैंक से जुड़ा डेबिट कार्ड के नंबर , वैलिडिटी भरनी होगी .
स्टेप 6 : ऊपर दी गयी फोटो के अनुसार आपको डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट भरने है . उसके बाद Expiry Date (MM/YY) भरनी है . उसके बाद वेरीफाई कार्ड पर क्लिक कर देना है .
स्टेप 7 : इसके बाद Setting Up UPI PIN वाली स्क्रीन आ जाएगी
स्टेप 8 : इसके बाद आपको फिर से एक मोबाइल SMS के जरिये 6 डिजिट का OTP मिलेगा जिसको आपको वेरीफाई करना है .
स्टेप 9 : उसके निचे ही SET UPI PIN का आप्शन होगा जहा आपको 6 नंबर की यूपीआई पिन सेट करनी है .
उसके बाद फिर से यही 6 डिजिट UPI Pin डालकर कन्फर्म कर दे .
स्टेप 10 : Whatsapp में SuccessFully UPI PIN Number सेट होने पर फिर से आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे UPI PIN कन्फर्मेशन को बताया जायेगा .
इस तरह आपने Whatsapp पर UPI PIN को SET करना सीख लिया है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल Whatsapp Payment in Hindi के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपनी Payment Profile को UPI ID के जरिये Whatsapp के माध्यम से जोड़ सकते हो . कैसे आप Whatsapp Payment से किसी दुसरे को पैसा भेज सकते हो या मंगा सकते हो .
कैसे Whatsapp में अपना Bank Account Attach कर सकते हो .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े : PC / Laptop में Whatsapp कैसे चलाये || Whatsapp Web in Hindi
पढ़े : किसी का Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करे
पढ़े : क्या है गूगल ड्राइव - कैसे आप इसमे फाइल सेव कर सकते हो
पढ़े : बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे पैसा निकाले - Cardless Cash Withdrawal
पढ़े : Kya Hai Bank Statements - Kaise Online Bank Statements Nikale
Post a Comment