TOP 5 PSU Banks in India 2022 in Hindi 

किसी भी देश में बैंकिंग संस्थान उसकी अर्थवयवस्था पर बहुत प्रभाव डालती है . भारत में सरकारी बैंक के साथ साथ प्राइवेट बैंक भी बहुत अच्छे से बैंकिंग सेवाए दे रहे है .  बैंकिंग संस्थान मुख्य रूप से दो तरह की होती है . पहली सरकारी बैंक (Public Sector Undertaking ) और दूसरी निजी बैंक (प्राइवेट बैंक ) . दोनों ही तरह की फाइनेंसियल संस्थान पर रिजर्व बैंक नियामक का कार्य करता है . 

Top 5 Private Banks in India

क्या आप जानते है कि भारत में सबसे बड़े प्राइवेट बैंक कौनसे है ? क्यों इन्हे बड़े निजी क्षेत्र के बैंको में गिना जाता है .यदि नही तो यह आर्टिकल Top 5 Indian Private Banks आपकी मदद करेगा .  

आज हम आपको भारत देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको के बारे में बताने जा रहे है . तो चलिए जानते है कि वे निजी बैंक कौनसे है ? 

पढ़े :- भारत के  5 सबसे बड़े सरकारी बैंक कौनसे है - Top 5 PSU Indian Banks  

भारत के सबसे बड़े 5 निजी बैंक 

Top 5 Private Sector Banks In India 

1 ) HDFC -

वेबसाइट - https://www.hdfcbank.com

Full Form - Housing Development Finance Corporation 

मोबाइल बैंकिंग एप्प - IndusBanking 

स्थापना -  1985 

मुख्यालय - मुंबई 

संस्थापक - Uday Kotak 

HDFC Bank


HDFC अप्रैल 2021 तक अपने एसेट्स (Assets) और मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization ) के हिसाब से   भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक (Top Private Bank )  है . साथ ही यह शेयर मार्केट (Share Market ) में भी  Indian Stock Exchange में भी तीसरे नंबर की बड़ी कंपनी है .  

इस बैंक में 1,20,000 बैंककर्मी काम करते है . देश के साथ साथ विदेश में भी इसकी बहुत से ब्रांचे है .  


2) ICICI 

वेबसाइट - https://www.icicibank.com/

Full Form - Industrial Credit and Investment Corporation of India

मोबाइल बैंकिंग एप्प - IndusBanking 

स्थापना -  1994

मुख्यालय - Vadodara 

संस्थापक - Uday Kotak 

ICICI Bank Mumbai headquarter
Photo Wikipedia 


3) AXIS Bank 

वेबसाइट - https://www.axisbank.com

मोबाइल बैंकिंग एप्प - Axis Mobile 

स्थापना -  1993 

मुख्यालय - मुंबई 

Axis Bank hindi

3 December 1993 को यह बैंक UTI के नाम से भारत में आया था . इसकी पहली ब्रांच 2 April 1994 को अहमदाबाद में खोली गयी थी . 30 July 2007 को इस बैंक का नाम बदलकर Axis रख दिया गया . 


4) KOTAK MAHINDRA BANK 

वेबसाइट - https://www.kotak.com/

मोबाइल बैंकिंग एप्प - IndusBanking 

स्थापना -  1985 

मुख्यालय - मुंबई 

संस्थापक - Uday Kotak 

Kotak Mahindra bank

Feb 2021 तक कोटक महिंद्रा की देश भर में 2500 + ATM और 1600 ब्रांच थी . यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है Assets और मार्केट कैपिटलाइजेशन को देखते हुए .  2003 में RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) ने इस ग्रुप को बैंकिंग लाइसेंस दिया था . 

5) INDUSLND BANK 

वेबसाइट - https://www.indusind.com/

मोबाइल बैंकिंग एप्प - IndusBanking 

स्थापना -  17 April , 1994 

मुख्यालय - मुंबई 

संस्थापक - Srichand P Hinduja

Induslnd bank hindi
Photo :- Moneycontrol.com


इंडसइंड बैंक 2.5 करोड़ लोगो की अपनी शाखाओ से सेवाये दे रही है जिसमे 5000 Distribution Points और 2000 से ज्यादा शाखाये है . इसके साथ ही यह भारत के सरकारी बैंको PSU और कॉर्पोरेट कंपनियों की पार्टनर भी है .  

Conclusion 

इस आर्टिकल में आपने जाना कि भारत के 5 सबसे बड़े निजी बैंक कौनसे है - Top 5 Private Sector Banks in India in 2022 . इसमे हमने बताया उन बैंको के नाम और क्यों उन्हें बड़े बैंक में गिना जाता है . 

इसमे आपने जाना कि HDFC, ICICI, Kotak Mahindara Bank , Induslnd bank . 

 आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी . 

इस पोस्ट को हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

 भारत के सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक कौनसे है ? 

List Of Full Forms of Private and Public Sector Banks in India  

RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी - कैसे करे इससे डिजिटल पेमेंट 

बजाज फिनसर्व कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए और इसके क्या फायदे है 

ईएमआई (EMI) क्या होती है और इसके द्वारा कौनसे लाभ होते है 


Post a Comment

Previous Post Next Post