भारत की 5 सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनिया
Top 5 Largest Telecommunication Companies in India . दोस्तों आज जितने भी लोग फ़ोन में अपनी सिम के द्वारा कालिंग कर रहे है या फिर इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है उनका कारण है टेलिकॉम कंपनियां जिन्हें हम हिंदी में दूरसंचार कंपनी के नाम से भी जानते है . हम लगभग सभी इन कंपनियों के बारे में जानते है क्योकि हमारी सिम का नाम इन्ही कंपनियों पर होता है .
आप अपने परिवार या दोस्तों से पूछेंगे कि उनके फ़ोन में किस कंपनी की सिम है तो वे या तो जिओ , एयरटेल , वीआई या फिर बीएसएनएल का नाम लेंगे .
साल 2022 तक अब सिर्फ बड़ी टेलिकॉम कंपनिया (Top Telecom Companies In India ) ही बची है जो 4 मुख्य है .
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां कौनसी है और वे कौनसी सेवाए दे रही है .
क्या होती है टेलिकॉम कंपनी :- What is Telecom Company and know its work
वे कंपनिया जिनके द्वारा हमें सुविधा मिलती है कि हम दूर बैठे व्यक्ति से Voice या विडियो रूप में बात कर सके , उन्हें इन्टरनेट की मदद से फोटो , विडियो , फाइल भेज सके . यह टेलिकॉम कंपनिया सिम या वायर के माध्यम से हमें बाहरी दुनिया से जोड़ने का कार्य करती है .
Telecom में मुख्य टेलीकम्यूनिकेशन का कार्य किया जाता है .
Tele मीन्स दूर और Communication का अर्थ होता है - विचारो का आदान प्रदान .
1) Aitel (एयरटेल )
जिओ के बाद भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है एयरटेल . जिओ से पहले यही भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी थी . आज भी एयरटेल अपनी उन्नत टेलिकॉम सेवाओ के कारण लोगो की पहली पसंद बनी हुई है
इस Company की शुरुआत 1995 में सुनील भारती मित्तल ने की थी .
Official Website - https://www.airtel.in
Airtel की मुख्य सेवाए
- एयरटेल DTH के माध्यम से एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल भी देता है .
- एयरटेल Internet Broadband Connection (ब्रॉडबैंड कनेक्शन ) भी देता है .
- Airtel Payment Bank Services
- Airtel Xstream Box
पढ़े किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब - 10 Safety Tips to Protect Battery
2) JIO (जिओ )
2016 में मुकेश अम्बानी ने जिओ कंपनी को टेलिकॉम मार्केट में उतारा और लोगो को कई महीनो तक फ़्री में इन्टरनेट यूज़ करने दिया . यह भारत के इतिहास की इन्टरनेट को लेकर बहुत बड़ी क्रांति थी जिसमे लोगो ने खूब इन्टरनेट का प्रयोग किया .
10 करोड से ज्यादा नए जिओ के कनेक्शन हुए और लोगो ने जमकर जिओ फ़ोन , जिओ डोंगल और स्मार्टफ़ोन ख़रीदे .
Jio की मुख्य सेवाए
- Jio Phone
- Jio Fiber Broadband Services
- Jio Fiber Set Top Box
3) BSNL (बीएसएनएल )
भारत संचार निगम लिमिटेड भारत की सरकारी संचार से जुड़ी कंपनी है . यह वायरलेस और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से दूरसंचार और इन्टरनेट की सुविधा देती है . यह पहली कंपनी थी जिसमे सबसे पहले इनकमिंग कॉल को फ्री किया था .
31 मार्च 2008 के समय यह भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी थी . उसके बाद टेलिकॉम मार्केट में बहुत सारी कंपनिया आती रही और उभरती रही कई कंपनियां बीएसएनएल से भी ऊपर चली गयी .
BSNL की सेवाए
- BSNL LandLine Connections
- Bharat Fibre Broadband Connection For Internet
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
4) VI (वीआई )
VI कोई नयी कंपनी नही बल्कि वोडाफ़ोन और आईडिया को मिलाकर ही बनी है . वोडाफ़ोन का नाम पहले हच था . साल 2018 में इन दोनों कंपनियों ने आपस में मिलकर VI कंपनी को बनाया .
VI Other Services
YOU Broadband Internet Services -
भारत में पहले भी थी ये कंपनिया
भारत में पहले बहुत सी कंपनियां थी पर दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत सी कंपनियां या तो बंद हो गयी या फिर दूसरी कंपनियों के साथ विलय हो गयी .
टाटा डोकोमो - Tata Docommo - 2017 में टाटा टेलीसर्विसेज का विलय एयरटेल में हुआ जिससे एयरटेल को 4 करोड़ कस्टमर मिले .
Aircel - एयरसेल - 2016 को मोबाइल कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन में इसका विलय हो गया . 2017 में फिर एयरसेल Rcom से लग हो गयी .
Version Mobile India वर्जिन मोबाइल इंडिया
Hutch - हच - यह कंपनी 2007 में वोडाफोन के अन्दर मर्ज हो गयी और फिर इसका नाम Vodafone Essar रखा गया .
MTS - एमटीएस - नवम्बर 2017 में इस CDMA Based MTS को बंद कर दिया गया . और MTS को RCOM (रिलायंस कम्युनिकेशंस) ने अपने अन्दर ले लिया .
Conclusion
इस आर्टिकल (भारत की सबसे बड़ी 5 दूरसंचार सेवाए देने वाली कंपनियां ) में आपने जाना कि इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां कौनसी है इसमे हमने एयरटेल , जिओ , वीआई और बीएसएनएल के बारे में बताया .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फ़ोन से जुड़े दुसरे जरुरी आर्टिकल
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर
मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को
Post a Comment