स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें
How to Unlock Screen Password or Pattern Password in Smartphone फोन की सुरक्षा और गैर छेदछाड़ से बचने के लिए फोन में स्क्रीन लॉक रखना बहुत अच्छी बात है , पर कई बार कुछ ऐसा होता है कि हम ही अपना स्क्रीन पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते है . समस्या तब गंभीर हो जाती है बहुत कोशिश करने के बाद भी हम सही पासवर्ड या पैटर्न नही डाल पाते और फोन खुल नही पाता है .
अब ऐसी प्रॉब्लम आने पर कैसे अपने फोन की स्क्रीन को खोले (How to Unlock Screen Lock / Pattern Lock ) , इसी सहायता के लिए हम आपके लिए यह आर्टिकल ले कर आये है .
इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि जब आप अपने Smartphone का Screen Lock या Pattern लॉक भूल जाये तो फिर उसे कैसे खोल सकते है .
पढ़े :- Whatsapp पर अपने स्टेटस को कैसे Hide करे ?
क्या होता है स्क्रीन लॉक - What is Screen Lock
मोबाइल को कोई अन्य खोल ना सके इसके लिए हम एक सिक्यूरिटी फीचर का प्रयोग करते है जिसमे स्क्रीन को खोलने के लिए एक पासवर्ड माँगा जाता है . अनजान व्यक्ति को यह पासवर्ड पता नही होता , इसलिए वो आपके फोन की स्क्रीन को खोल नही पाता है जबकि जिसे पासवर्ड पता होता है , वही उसे खोल पाता है .
आजकल फोन में नए नए स्क्रीन लॉक के फीचर आ रहे है जिसमे Face Detecting , Finger Printing Lock मुख्य है .
पढ़े :- मोबाइल नंबर से ऐसे पता करे सिम की लोकेशन - Phone Number Location Checking
स्क्रीन लॉक - पैटर्न लॉक खोलने के उपाय
How to Open Screen Lock in Mobile Phone . चलिए अब जानते है कि यदि आप अपने फ़ोन का पैटर्न या स्क्रीन लॉक पासवर्ड भूल गये है तो आप कैसे अपने फोन को फिर से खोल सकते है .
फैक्ट्री रिसेट - Using Factory Reset Option
यदि आप हर तरीके का प्रयोग करके भी अपने स्मार्टफोन का स्क्रीन लॉक नही खोल पा रहे है तो फिर आपके पास बस एक ही तरीका बचता है जिसका नाम है Phone को Factory Reset करना . जी हां यह लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में आता है .
फैक्ट्री रिसेट करने से फोन का सभी डाटा नष्ट हो जाता है जैसे कि कांटेक्ट नंबर , मेसेज , फोन में इनस्टॉल सभी Apps आदि . यह फोन फिर से उसी तरह का हो जाता है जैसे आपने उसे खरीदा था .
चुकी फैक्ट्री रिसेट करने से फोन की सभी सेटिंग और एप्लीकेशन उड़ जाती है जिसके कारण आटोमेटिक Screen Lock भी हट जाता है .
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
कैसे करे फैक्ट्री रिसेट - How to Do Factory Reset
हर फोन को रिसेट करने के लिए अलग अलग सेटिंग हो सकती है . ज्यादातर यह तीन बटन से होती है . पॉवर , वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन . फोन को स्विच ऑफ करके आप अपने फोन के हिसाब से तीनो बटन या दो बटन एक 10 सेकंड तक दबाये , उसके बाद बूट मेनू खुल जायेगा जहा से आप अपने फोन को Factory Reset कर सकते है .
स्क्रीन लॉक के साथ ईमेल लगाये
जब भी आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर स्क्रीन लॉक या पैटर्न लॉक लगाते है तो उसकी सेटिंग में बेकअप के लिए अपनी ईमेल आईडी भी Attach कर दे . यदि आप ऐसा करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा .
जब भी आप अपने स्मार्टफोन का लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल जायेंगे तब आप Forgot Password में जाकर इसे अपनी ईमेल आईडी द्वारा Reset कर सकते है .
समस्या तो तब खड़ी हो जाती है आप आप स्क्रीन लॉक या पैटर्न लॉक के साथ कोई ईमेल आईडी नही जोड़ते है .
क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे
मोबाइल से कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के तीन तरीके कौनसे है
Article का Conclusion
दोस्तों , इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड या पैटर्न पासवर्ड भूल जाने पर आप कैसे फ़ोन को फिर से खोल सकते है . इसके लिए आप अपने रजिस्टर ईमेल आईडी या फिर फैक्ट्री रिसेट (Factory Reset ) का सहारा ले सकते है . पर आप से विनती है कि आप किसी और के फोन में ऐसा नही करे , सिर्फ अपने ही फोन में मज़बूरी में ही इसे अपनाए .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल
Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय
Post a Comment