UTR Number की Hindi जानकारी
What is UTR Number in Hindi क्या आप जानते है कि बैंकिंग में जब हम कोई ट्रांजैक्शन करते है उसके लिए एक आटोमेटिक कोड या रेफरेंस क्रिएट हो जाता है . इस Reference Code द्वारा ही उस Payment को Track किया जा सकता है .
उदाहरण के तौर पर जब आप कोई आइटम कूरियर करते है तो आपको एक नंबर दिया जाता है जिसे हम ट्रैकिंग नंबर कहते है . इस ट्रैकिंग नंबर के द्वारा आप ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका आइटम कहाँ पहुंचा है और कब यह अपने Destination तक पहुँच जायेगा .
तो इस तरह ट्रैकिंग नंबर आपके लिए कितना फायदेमंद होता है जो आपको घर बैठे बता देता है कि वो आइटम पहुंचा या नही .
उसी तरह बैंक के माध्यम से भी जब आप कोई पेमेंट ऑफलाइन या ऑनलाइन करना चाहते है तो हर पेमेंट के साथ एक स्पेशल नंबर रेफरेंस के लिए जोडा जाता है . इसे ही यूटीआर नंबर (UTR Number In Hindi) कहा जाता है .
इससे ट्रांजैक्शन से जुडी जानकारी प्राप्त होती है .
UTR Number Full Form
UTR Number की Full Form होती है Unique Transaction Reference . यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस . यानी की यूटीआर नंबर एक अद्वितीय संदर्भ कोड है जिसके द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का पता लगाया जा सकता है . यह हर भुगतान का यूनिक कोड होता है . हिंदी में UTR Number ( यूटीआर नंबर ) को अद्वितीय संदर्भ कोड कहा जाता है .
UTR Number कौनसी जानकारी देता है ?
जब भी कोई लेन देन ऑनलाइन की जाती है , तो उस पेमेंट के स्टेटस को जानने के लिए उसके साथ एक UTR Code Automatic Generate हो जाता है . इस UTR में बहुत सी जानकारी छिपी होती है . यदि कोई पेमेंट आपने कर दिया पर सामने वाले व्यक्ति के पास वो नही गया तब आप उस पेमेंट के स्टेटस को इसी UTR Number द्वारा निकाल सकते है .
आप जब कस्टमर केयर में इस पेमेंट से जुड़ी समस्या के लिए बात करेंगे तो आपसे वो सबसे पहले उस पेमेंट का UTR नंबर ही पूछेंगे जिससे को पता लगा सके की पेमेंट में क्या प्रॉब्लम आई है .
इसलिए UTR कोड जो बनता है उसमे कुछ चीजे जरुरी होती है जैसे की
- जिन बैंक से पेमेंट हुआ है उस ब्रांच का IFSC कोड
- पेमेंट होने की तारीख
- पेमेंट करने का समय आदि
इनके लिए नही काम आता UTR नंबर
ऐसा नही है कि इन्टरनेट पर ऑनलाइन हर ट्रांजैक्शन के लिए UTR नंबर बनता हो . यदि आप IMPS (आईएमपीइस ) , यूपीआई (UPI) या फिर AePs (आधार इनेबल पेमेंट सर्विस ) के द्वारा पेमेंट करते है तो फिर UTR Number नही बनता है .
RTGS ट्रांजेक्शन में UTR नंबर :-
जब आपको कोई पेमेंट RTGS के माध्यम से करते है तो उस पेमेंट के साथ एक UTR Number जुड़ा होता है जो 22 संख्या का होता है .
इस कुछ इस तरह का होता है - BANKRMYYYYMMDDNNNNNNNN
पहले के चार करैक्टर - यह बैंक के IFSC Code को बताता है . (BANK)
पांचवा करैक्टर - यह आरटीजीएस ट्रांजैक्शन से जुड़ा होता है . (R)
छठा करैक्टर - यह Six नंबर का करैक्टर बताता है कि RTGS करने का माध्यम क्या रहा है . RTGS नेट बैंकिंग के द्वारा हुआ है या फिर एटीएम कार्ड (Debit Card ) द्वारा (M)
सातवां , आठवां, नवा व दसवां डिजिट - यह चार नंबर जूनियन समय को बताते है जिस साल में RTGS किया गया हो .
- ये 3 अक्षर जूलियन दिनांक को बताते है . (JJJ)
ग्यारह , बारह - यह दो नंबर समय को बताते है . (NNNNNN)
तेरहवा और चौदहवा - यह दो नंबर समय को बताते है .
पंद्रह से बाईस तक नंबर - आखिर के 8 नंबर ट्रांजैक्शन के रेफरेंस के लिए काम में आते है .
इस तरह RTGS में UTR नंबर में काम आने वाले 22 नंबर का यह रोल होता है .
NEFT ट्रांजेक्शन में मिलने वाला UTR नंबर
NEFT Transaction के UTR number का फॉर्मेट – BANKSYYJJJNNNNNN की तरह का होता हैं.
इसमे कुल टोटल नंबर होते है - 16 .
अब यह 16 नंबर निचे वाली जानकारी को बताते है .
पहले के चार करैक्टर - यह बैंक के IFSC Code को बताता है . (BANK)
पांचवा करैक्टर - यह बैंक के सर्वर को रिप्रजेंट करता है . (S)
छठा और सातवां डिजिट - यह उस इयर को शो करते है जिसमे लेन देन हो रहा है . (YY)
आठवां, नवा व दसवां डिजिट - ये 3 अक्षर जूलियन दिनांक को बताते है . (JJJ)
ग्यारह से 16 डिजिट - ये आखिर के 6 नंबर ट्रांजैक्शन के सीरियल नंबर को बताते है . (NNNNNN)
इस तरह नेफ्ट (NEFT) में यह 16 नंबर का UTR नंबर इन सब बातो को Combine करके जानकारी प्रदान करता है .
FAQ Related to UTR Number
प्रश्न 1 :- यूटीआर नंबर (UTR Number ) फुल फॉर्म क्या होती है ?
उत्तर 1 :-UTR Number की Full Form है - Unique Transaction Reference . यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस
प्रश्न 2 :- यूटीआर नंबर (UTR Number ) का मुख्य काम क्या है ?
उत्तर 2 :- यूटीआर नंबर किसी भी ऑनलाइन पेमेंट को ट्रैक करने के काम में आता है .
प्रश्न 3 :- UTR Number में कितने करैक्टर होते है ?
उत्तर 3 :- UTR नंबर यदि NEFT के द्वारा हो तो उसमे 16 और यदि RTGS से हो तो उसमे 22 करैक्टर होते है .
Conclusion :-
तो दोस्तों इस बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल (What is UTR Number in Hindi ) के माध्यम से आपने जाना कि यूटीआर नंबर (UTR Number In Hindi) क्या होता है . बैंकिंग में UTR Number से कौनसी जानकारी प्राप्त होती है .
UTR नंबर का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
भारत के 2022 में सबसे बड़े 5 निजी बैंक - Top 5 Private Sector Banks in India
भारत के सरकारी बैंक कौन कौनसे है ? - PSU Banks Of India
Contactless Card Ke Fayde or Nuksan - Kya hote hai कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड
बैंक स्टेटमेंट्स क्या होती है और इसे ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है
Post a Comment