कंप्यूटर से मोबाइल में फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करे 

How to Transfer Files From Computer to Mobile Phone . दोस्तों कई बार हमें जरुरत होती है कि हम अपनी कंप्यूटर में रखी Files या Documents अपने फोन में Transfer करे या फिर फोन की चीजे अपने कंप्यूटर में डाले . 

इस हिंदी आर्टिकल के माध्यम से हम यहा जानेंगे कि कैसे आप फोन और कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करके फाइल एक दुसरे के अन्दर  ट्रान्सफर कर सकते है . इसके लिए बहुत से तरीके है पर जो मुख्य मेथड है वो ही हम इस आर्टिकल के द्वारा कवर कर रहे है .  

पढ़े :- फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए क्या करे 

Computer Phone File Exchange

यह आर्टिकल पढ़ कर आप आसानी से कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल को ट्रान्सफर कर पाएंगे . 

1 )Whatsapp के द्वारा

व्हात्सप्प से करे कंप्यूटर और फोन के बीच फाइल शेयरिंग 

आप यदि कंप्यूटर /लैपटॉप से कोई भी फाइल (फोटो , विडियो, पीडीएफ फाइल ) अपने स्मार्टफोन में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप इसके लिए व्हात्सप्प को काम में ले सकते है . 

आप जानते है कि व्हात्सप्प अप्प को आप कंप्यूटर के साथ साथ फ़ोन में आसानी से चला लेते है . इसलिए इस व्हात्सप्प में शेयर की गयी कोई भी चीज को अपने कंप्यूटर या फोन के माध्यम से आसानी से ले सकते है . 

चलिए अब जानते है कि  कैसे Whatsapp की मदद से आप File Transfer Computer और Smartphone के बीच में कर सकते है . 

स्टेप 1  सबसे पहले आप Whatsapp में एक Group बनाये . 

स्टेप 2  इस ग्रुप कोई नाम दे दे और इसमे अपनी किसी फॅमिली मेम्बर को ऐड कर ले . 

स्टेप 3  अब आप देख रहे होंगे कि इस ग्रुप में आप और वो फॅमिली मेम्बर ही है और ग्रुप भी बन चूका है  .

स्टेप 4  अब उस फॅमिली मेम्बर को फिर से Whatsapp Group से Remove कर दे . 

स्टेप 5  अब ऐसा Whatsapp Group तैयार हो गया है जिसमे सिर्फ आप ही हो . 

स्टेप 6  जो भी चीज आप अपने कंप्यूटर में पाना चाहते हो उसे इस ग्रुप में शेयर कर दे . 

स्टेप 7  अब अपने कंप्यूटर में Whatsapp Web के माध्यम से  Whatsapp खोले   .

स्टेप 8  अब आपको अपने उस ग्रुप में वो चीजे दिख जाएगी जो आपने अपने फ़ोन से शेयर की थी . 

स्टेप 9  इस पर क्लिक करके Download कर ले . 

Whatsapp Web Download photo

इसी तरह आप जो फाइल Computer Se Phone में Transfer करना चाहते है , उसे Whatsapp Web के माध्यम से उस Group में शेयर करे और अपने Phone के Whatsapp App से उसे डाउनलोड कर ले . 

पढ़े :- मोबाइल फोन में इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये  

2) USB CABLE द्वारा

USB Wire से करे फोन से कंप्यूटर में डाटा ट्रान्सफर 

यदि आप फ़ोन और कंप्यूटर में कोई फाइल Exchange करना चाहते है तो आप अपनी USB केबल द्वारा भी यह काम आसानी से कर सकते है . यह सबसे अच्छे तरीके में से एक है क्योकि सिर्फ 2 मिनिट में आप 2 GB की फाइल को Transfer कर सकते है और इसके लिए आपको किसी Internet की भी जरुरत नही होती है . 

अब जानते है कि कैसे आप USB Cable द्वारा  Phone से Computer में File Transfer कर सकते है . 

स्टेप 1  सबसे पहले USB Cable को CPU या Laptop के USB Port में लगाये और फोन के साथ भी केबल को जोड़े .  

स्टेप 2  फोन की स्क्रीन पर एक USB का notification  पॉप अप खुलेगा जिसमे फोटो के अनुसार आप्शन होंगे . 



स्टेप 3  आपको इसमे से Transfer Files का आप्शन चुनना है . 

स्टेप 4  जैसे ही आप यह चुनेंगे Computer में आपके फ़ोन का Storage खुल जायेगा  जिसमे लिखा होगा Internal Share Storage . इस बार पर क्लिक करके अपने फ़ोन की Internal Files को देख सकते है .  


स्टेप 5  अपने कंप्यूटर से कोई फाइल इसमे ट्रान्सफर कर सकते है या फोन से कोई चीज कंप्यूटर में डाल सकते है 

इस तरह आपने जाना कि कैसे आप USB Wire के द्वारा Phone और Computer में File Share कर सकते है . 

3) गूगल ड्राइव द्वारा PC To Mobile File Transfer

आप इस काम के लिए ऑनलाइन स्टोरेज सर्विसेज जैसे की गूगल ड्राइव का भी सहारा ले सकते है . हर व्यक्ति का एक गूगल अकाउंट होता है और वो अपने फोन में गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले उसके बाद वो उसमे जो भी अपलोड करेगा उसे वो अपने कंप्यूटर के गूगल ड्राइव से  Download के द्वारा प्राप्त कर  सकता है .

इस तरह Google Drive से आप फ़ोन और कंप्यूटर के बीच में फाइल शेयर आसानी से कर सकते है . 

सिर्फ गूगल ड्राइव ही नही आप दुसरे ऑनलाइन स्टोरेज सर्विसेज के द्वारा भी यह काम कर सकते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे Computer Se Phone Me File Transfer Ki Jati Hai . मोबाइल से Pc में फोटो विडियो पीडीऍफ़ कैसे भेजी जाती है उसके कौनसे अलग अलग तरीके होते है . 

 आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

मोबाइल से जुड़े जरुरी आर्टिकल 

भारत की सबसे बड़ी 5 टेलिकॉम कंपनियां कौनसी है ? 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 


Post a Comment

Previous Post Next Post