करंट अकाउंट की हिंदी जानकारी
What is Current Account in Hindi - Current Account Kaise Khulwaye - Current Account Advantages
हम हमारी पूंजी बैंक खाते में जमा रखते है और उसी के माध्यम से लेन देने करते है . बैंक में मुख्य रूप से दो तरह के खाते (Account) होते है जिसमे एक है बचत खाता (Saving Account) और दूसरा है चालू खाता (Current Account) . अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों खातो में क्या अंतर है और आपको कौनसा खाता खुलवाना चाहिए .
तो इसी बात का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लाये है यह आर्टिकल जिसमे हम आपको बताएँगे कि बैंक अकाउंट के प्रकार कितने है और चालू और बचत खाता क्या होता है .
साथ ही आप जानेंगे कि चालू खाता क्यों खुलवाया जाता है ? चालू खाते के फायदे और नुकसान क्या है . करंट अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया क्या है आदि
ये दोनों खाते कैसे अलग है .
तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि चालू खाता यानी की करंट अकाउंट किसे कहा जाता है ? चालू खाता कब खुलवाना चाहिए . करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या है आदि .
तो बिना देर किये शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - What is Current Account in Hindi
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है ?
Difference between Current Account Vs Saving Account in Banking
सेविंग अकाउंट पर्सनल खाते होते है जिसमे लोग , नौकरीपेशा लोग खुलवाते है और उन्हें इस खाते में जमा रकम पर ब्याज भी मिलता है , जबकि Current Account (चालू खाता ) वे व्यक्ति खुलवाते है जिन्हें व्यापार के सिलसिले में बहुत ज्यादा लेन देन करनी पड़ती है . ऐसे खाते से बैंक आपको व्यापार करने की सर्विस देता है इसलिए ऐसे खातो में ब्याज नही दिया जाता है .
क्या होता है चालू खाता - What is Current Account
बैंक में खाते का वो प्रकार जिसमे बहुत ज्यादा ट्रांजेक्शन होते हो उसे ही चालू खाता कहा जाता है . यह फर्म , कंपनियों , उधमियो , व्यापारी वर्ग के खाते होते है जिसमे दिनभर में बहुत बार पैसे आते जाते रहते है . ऐसे खाते में बैंक ब्याज नही देता है बल्कि उनके लेन देन की सुविधा प्रदान करता है . Current Account में आप Unlimited Transaction कर सकते है .
कब खुलवाना चाहिए चालू खाता ?
यदि आप किसी कंपनी , कारोबारी , फर्म या अपने व्यवसाय से जुड़ा कोई खाता खुलवाना चाहते है जिसमे बहुत ज्यादा लेन देन होने की संभावना हो सकती है तब आपको इसके लिए बैंक में चालू खाता (Current Account ) ही खुलवाना चाहिए .
Current Account के लिए जरुरी दस्तावेज
-जिस व्यक्ति या किसी Firm के नाम पर यह अकाउंट खुलवाना चाहते है उसका पैन कार्ड (Pan कार्ड )
- अकाउंट को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति का मुख्य पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड Voter Id Card , आधार कार्ड - Aadhar Card , ड्राइविंग लाइसेंस - Driving License , पासपोर्ट - Passport आदि में से कोई एक .
चालू बैंक खाता सुविधाएँ (Current Bank Account Benefits)
* इस तरह के खाते में आपको सेविंग अकाउंट की तुलना में बहुत ज्यादा ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है .
* इस तरह के खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी आपको दी जाती है . ओवरड्राफ्ट उस बैंकिंग सुविधा का नाम है जिसमे आप बैंक से तब भी पैसा निकाल सकते है जब वो पैसा आपके अकाउंट में ना हो .
हर व्यक्ति का बैंक से सम्बन्ध और छवि के हिसाब से ओवरड्राफ्ट की एक सीमा होती है . हालाकि ओवरड्राफ्ट से निकाली गयी रकम पर अकाउंट होल्डर को ब्याज देना होता है .
पढ़े :- भारत के सरकारी बैंक कौनसे है - PSU Government Banks in India
चालू खाते (Current Account ) से नुकसान
1) ब्याज नही मिलता :-
इस तरह के खाते में आपको बैंक की तरफ से जमा पूंजी पर कोई ब्याज नही मिलता है जबकि यदि आपका बचत खाता (Saving Account) हो तो आपको 4 से 6 प्रतिशत तक ब्याज मिल सकता है . अलग अलग बैंक अलग अलग तरह के सेविंग अकाउंट पर ब्याज देती है .
2) मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी :-
चालू खाते का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि आपको इसमे एक Minimum Balance रखने की जरुरत होती है . यह अलग अलग बैंको में अलग अलग हो सकता है . यदि आपका Current Account में Minimum Balance से भी कम पैसा हुआ तो आपको बैंक द्वारा लगाया गया जुर्माना भी भरना पड़ सकता है .
3) ज्यादा सर्विस फीस :-
बचत खाते की तुलना में यह करंट अकाउंट ज्यादा सुविधाए और ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है , इसलिए इसे मेन्टेन करने के लिए आपको ज्यादा फीस बैंक को देनी होती है .
पढ़े :- कांटेक्टलेस कार्ड के फायदे और नुकसान - Contactless Card in Hindi
करंट अकाउंट के प्रकार - Types of Current Account
करंट अकाउंट के भी बहुत से प्रकार होते है , चलिए जानते है कि Different Types Current Account कौनसे है .
1. Standard Current Accounts
इसे बेसिक डिपाजिट अकाउंट (Basic Deposite Account ) भी कहा जाता है . इसमे आपको NEFT और RTGS
करने पर कोई चार्ज नही देना पड़ता है . बेसिक चीजे जैसे कि नेट बैंकिंग , चेक बुक , बैंक पासबुक , SMS बैंकिंग , डेबिट कार्ड सभी मिलते है .
2. Packaged current accounts
यह करंट अकाउंट स्टैण्डर्ड करंट अकाउंट और प्रीमियम करंट अकाउंट के बीच की सर्विसेज देता है . इसमे ट्रेवल इन्शोरांस और एक्सीडेंट इन्सुरांस का आपको फायदा दिया जाता है .
3. Single column cash book
इस तरह के खाते में एक डेबिट और एक क्रेडिट का कॉलम होता है . सारे डेबिट डेबिट वाले भाग में और सारे क्रेडिट क्रेडिट वाले भाग में आते है . यह एक व्यापारी खाते के लिए बहुत अच्छा अकाउंट होता है क्योकि यह एक तरह से केस बुक की तरह काम करता है . हालाकि इसमे ओवरड्राफ्ट की सुविधा नही मिलती है .
4. Premium current accounts
करंट अकाउंट का वह प्रकार जिसमे अकाउंट होल्डर को बहुत सारे Additional Benefits and Services मिलती है . इस तरह के अकाउंट में बहुत ज्यादा ट्रांजेक्शन करने की सुविधा दी जाती है . साथ ही कस्टमर अपने हिसाब से सर्विसेज चुन सकता है .
5. Foreign currency accounts
इस तरह का अकाउंट उन बिज़नेस फर्मो के लिए खोला जाता है जिनको दुसरे देशो में भी Business के सिलसिले में लेन देन करनी होती है . ऐसे खाते में Foreign Currency आती है जिसे Indian Rupee में Convert करना होता है . इस तरह के खाते International Business के लिए खोले जाते है .
पढ़े :- बजाज फिनसर्व कार्ड कैसे बनवाए ऑनलाइन
Current Account ओपन करने के लिए कैसे अप्लाई करे
यदि आप भी अपनी फर्म या बिज़नस के लिए करंट अकाउंट (Current Account ) खुलवाना चाहते है तो अपनी पसंदीदा बैंक शाखा में जाकर उनसे सम्पर्क करे . पहले तय कर ले कि आपको किस टाइप का करंट अकाउंट चाहिए , आपके बिज़नस को किस तरह के खाते की जरुरत है . आप बैंकिंग सलाहकार से भी यह Discuss कर सकते है . उसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा कराये और Current Account Opening Form भरके बैंक में जमा करा दे .
बैंक जाँच के बाद आपका चालू बैंक खाता खोल देगा जिसकी बाद में आपको सुचना दे दी जाएगी .
Conclusion :-
इस बैंकिंग आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि चालू खाता (Current Account ) किसे कहते है और चालू खाते के क्या फायदे और नुकसान है . साथ ही आपने जाना कि चालू खाते और बचत खाते में क्या अंतर होता है और कैसे यह एक दुसरे से भिन्न है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
बैंकिंग से जुडी जरुरी पोस्ट
RTGS क्या होता है और कैसे किसी को RTGS से पैसे भेजते है ?
भारत के सरकारी बैंक कौनसे है - List of Government PSU Bank List 2022
पोस्ट ऑफिस की Monthly Invest Scheme जिसमे हर माह मिलेंगे इतने पैसे
RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी - बिना इन्टरनेट सस्ते फ़ोन से करे पेमेंट
लोन कैलकुलेटर क्या होता है और इससे EMI और Interest कैसे निकालते है ?
Post a Comment