एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये .

How to use hotspot and Bluetooth Tethering for Internet .  how to transfer mobile internet data from one phone 

दोस्तों कई बार हमारे स्मार्टफ़ोन में नेट (Internet ) नही होता है या उसका नेट प्लान ख़त्म हो जाता है , ऐसे मैं हमें इन्टरनेट की जब जरुरत हो तो हम आस पास किसी व्यक्ति से रिक्वेस्ट करके उसके फोन का इन्टरनेट काम में ले सकते है . 

उसके बाद आप इस नेट से अपना रिचार्ज कर सकते है या फिर कोई शौपिंग  पेमेंट यूपीआई ID से  कर सकते है . 

तो आज मैं आपको बताने वाले हूँ की कैसे आप दुसरे के फोन से अपने फोन में इन्टरनेट चला सकते है , इसके लिए आपके फोन और सामने वाले के फोन में किस तरह क सेटिंग करनी होगी कि दोनों फोन एक ही इन्टरनेट से चल सके . 

 कैसे चलाये फोन से कंप्यूटर में इन्टरनेट 

Ek Phone ka net dusre me kaise chalaye

Personal हॉटस्पॉट और WIFI से 

एक मोबाइल फोन से दुसरे मोबाइल फ़ोन में आप इन्टरनेट चलाने के लिए हॉटस्पॉट (Hotspot) का सहारा ले सकते है . जिस फोन से आपको नेट को काम में लेना है उसका Hotspot शुरू कर दे . 

उसके बाद जिस फोन में नेट चलाना चाहते है , उसका WiFi शुरू करे . 

अब इन दोनों फोन को आपस में कनेक्ट करने के लिए आपको अपने WiFi लिस्ट में उस फोन का नाम देखना है . 

आप जब उस फोन के नाम पर क्लिक करेंगे तब आपसे Authorization के लिए पासवर्ड माँगा जायेगा . 

वो पासवर्ड देने के बाद यह दोनों फोन Personal Hotspot और WiFi के माध्यम से कनेक्ट हो जायेंगे और दुसरे फोन में भी पहले फ़ोन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट चलना शुरू हो जायेगा . 

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके पास दो फ़ोन है , फोन A जिसमे नेट है और फोन B जिसमे नेट चलाना है . 

Phone B वाले को हॉटस्पॉट द्वारा नेट चलाने के लिए जरुरी चीजे 

- फोन A का Personal Hotspot On होना चाहिए . 

- Phone A के हॉटस्पॉट का नाम पता होना चाहिए . 

 Phone A के हॉटस्पॉट का पासवर्ड पता होना चाहिए . 

अब चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है कि कैसे आप Ek Phone Se Dusre Phone Me Net Chala Sakte hai . 

Step 1 . Phone A की Setting में जाये फिर Other Wireless Connection Personal Hotspot में जाए 

Step 2 . Personal Hotspot Off है तो उसे On कर दे . 

Step 3 . Personal Hotspot Setting में आपको Hotspot Name और Password दिखेगा जो आपको Phone B के साथ शेयर करना है . 

aise shuru kare hotspot

Step 4. जैसे ही आप Phone A का Hotspot शुरू करते है आस पास में फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की आजादी दे देता है . 

Step 5. अब आप बस Phone B का Wifi शुरू कर दे और Available  Wifi List में Phone A का नाम पर क्लिक कर दे .  

Step 6. Phone A के Wifi Hotspot से जुड़ने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी , आप Phone A का Hotspot Password डालकर इसे कनेक्ट कर सकते है और फिर Phone B में भी Phone A से इन्टरनेट चलना शुरू हो जायेगा . 

इस तरह आपने सीखा कि कैसे एक स्मार्टफोन का नेट दुसरे स्मार्टफोन में काम में लिया जा सकता है . 

Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare  कंप्यूटर से मोबाइल में फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करे

Bluetooth Tethering द्वारा नेट देना 

यदि आप किसी को अपने फोन का नेट Bluetooth के माध्यम से देना चाहते है तो इसके लिए आपको दोनों मोबाइल को  Bluetooth के माध्यम से जोड़ना होगा फिर Successful Pairing करवा कर आप Bluetooth Tether के द्वारा एक स्मार्टफोन का नेट दुसरे स्मार्टफोन को दे सकते है . 

मान लीजिये आपके पास दो मोबाइल है जिसमे एक है A और दुसरा है B . 

आप A Phone  के नेट को दुसरे B फोन को ब्लूटूथ की मदद से देना चाहते है तो ...इसके लिए निचे वाली स्टेप्स फॉलो करे . 

स्टेप 1 फोन A का Data On रखे और फिर इसका  Bluetooth  भी On कर ले . 

स्टेप 2 फोन B  का भी Bluetooth  On कर ले . 

स्टेप 3 अब फोन B में Phone A के Bluetooth नाम को सर्च करे . 

स्टेप 4 दोनों फोन जब Pair हो जाये तब फोन A की सेटिंग में जाकर Bluetooth Tethering को शुरू कर दे  .

इस तरह Phone A का नेट Phone B में  Bluetooth Tethering के द्वारा चलना शुरू हो जायेगा . 

Using One Phone Internet to Another  FAQ

प्रश्न 1 एक फोन को दुसरे फोन से कनेक्ट करके इन्टरनेट कनेक्शन  शेयर किया जा सकता है ? 

उत्तर 1 जी हाँ , स्मार्टफोन में आप हॉटस्पॉट , वाईफाई और ब्लूटूथ टेथरिंग के द्वारा एक फ़ोन के नेट को दुसरे फोन में काम में ले सकते है . 

प्रश्न 2 WiFi की फुल फॉर्म क्या होती है ? 

उत्तर 2  Wifi की फुल फॉर्म है - Wireless Fidelity - यह एक वायरलेस प्रोटोकोल होता है जो डाटा ट्रान्सफर करने में काम में आता है . 

प्रश्न 3 Tethering  क्या होती है  ? 

उत्तर 3 का अर्थ है होता है रस्सी से बांधना पर स्मार्टफोन में  टेथरिंग का अर्थ है हॉटस्पॉट बनाकर नेट शेयर करना . 

प्रश्न 4 क्या Tethering से फोन की बैटरी खत्म होती है  ? 

उत्तर 4 दोस्तों इसका जवाब  Tethering  के प्रकार पर निर्भर करता है . यदि आप USB Tethering कर रहे है तो तो इससे फोन की बैटरी आटोमेटिक चार्ज होना शुरू हो जाती है पर आप जब WiFi  Tethering से नेट दे रहे हो तब फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है . 

प्रश्न 4 एक स्मार्टफोन से दुसरे स्मार्टफोन में नेट चलाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका क्या है   ? 

उत्तर 4 यदि आप एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट चलाना चाहते है तो सबसे फ़ास्ट स्पीड नेट फोन में Wifi Hotspot के द्वारा ही आएगा . 

Conclusion

इस आर्टिकल (Sharing One Phone's Net to Another ) के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप एक फोन का नेट दुसरे फ़ोन में Hotspot और Bluetooth Tethering द्वारा चला सकते है . इसके लिए आपको अपने फोन में किस तरह सेटिंग करनी होगी . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फोन से जुड़े दुसरे जरुरी पोस्ट 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को  

किसी का Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करे 

क्या होते है डिजिटल पेमेंट एप्प - What are Digital Payments Apps in Hindi 

कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks 

Post a Comment

Previous Post Next Post