कैसे चेक के वोटर लिस्ट में अपना नाम ? 

Voter List Name Add in Hindi भारत के गणतंत्र लोकतांत्रिक देश है जहा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करवाया जाता है और उसी से जनता के उम्मीदवार चुने जाते है और देश की शासन सत्ता को सँभालते है . भारत का मानसिक रूप से स्वस्थ वो आदमी जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वोट देने के लिए अपना मतदान प्रमाण पत्र - Voter ID Card बनवा सकता है . इससे उसे चुनाव में भाग लेकर अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट देने का अधिकार मिल जाता है . 

Voter List Name Checking


तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे आप वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है ? How to Check Your Name and Details in Voter List . 

पढ़े :- Sim Swap Kya Hota Hai ? सिम स्वैप के है भारी नुकसान - कैसे होती है सिम स्वैप 

ऐसे चेक करे वोटर लिस्ट में अपना नाम 

यदि आप खुद को या किसी अन्य का नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते है तो आप आसानी से ऑनलाइन भी चेक कर सकते है . इससे जुडी जरुरी स्टेप्स निचे बताई जा रही है . 

स्टेप 1 :-  सबसे पहले  https://Electoralsearch.in  दिए गये लिंक पर क्लिक करे .

स्टेप 2 :-  इसके बाद आपके सामने निर्वाचन आयोग की एक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे एक फॉर्म होगा . 

स्टेप 3 :-  इस फॉर्म में आप दो तरह से अपना नाम सर्च कर सकते है . 

१ ) अपना विवरण डाल कर Search करे  २) अपना EPIC Number - वोटर आई डी कार्ड पर दर्ज नंबर डाल कर सर्च करे . 

स्टेप  4 :-  मान लीजिये आप EPIC नंबर के माध्यम से सर्च करना चाहते है तो Search By EPIC Number पर क्लिक करे . 

Search By EPIC Number

 स्टेप  5 :-  इसके बाद EPIC Number में अपने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) नंबर डाले , अपना राज्य चुने और सिक्यूरिटी कोड - Captcha Code को भरे . 

 स्टेप  6 :-  फिर आपको SEARCH बटन पर क्लिक करना है . 

इसके बाद एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपका नाम , आपके पिता का नाम , आपकी उम्र और आपके Polling Station का नाम आ जायेगा . 

EPIC Number Search

यदि आपके पास खुद के वोटर आईडी नंबर - EPIC Number नही है तो आप अपनी डिटेल्स से भी अपना नाम और वोटर आई डी नंबर खोज सकते है . 

इसके लिए निचे स्टेप्स दी जा रही है . 

स्टेप 1 :-  सबसे पहले  https://Electoralsearch.in  दिए गये लिंक पर क्लिक करे .

स्टेप 2 :- इसके पहले आप्शन को चुने जिसमे लिखा है  अपना विवरण डाल कर Search करे . 

स्टेप 3 :-  इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरे जैसे की 

वोटर आईडी सर्च विवरण से

आपका नाम - 

पिता या पति का नाम - 

आपकी जन्मतिथि - 

राज्य का नाम -

जिला - 

विधानसभा क्षेत्र का नाम - 

उसके बाद सिक्यूरिटी कोड को भरे और सर्च करे . 

स्टेप  4 :-  मान लीजिये आप EPIC नंबर के माध्यम से सर्च करना चाहते है तो Search By EPIC Number पर क्लिक करे . 


विशेष नोट - जहा तो हो सके कोशिश करे की आप अपने EPIC नंबर से ही अपना नाम खोजे क्योकि यही अच्छे से काम करता है और इसमे आपको फॉर्म भी बहुत कम भरना पड़ेगा . 

वोटर आईडी कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 

1800111950 और 1950 


Conclusion इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपना नाम वोटर लिस्ट (मतदाता कार्ड ) में देख सकते है कि आपके नाम से वोटर कार्ड जारी हुआ है या नही . 

हमने बहुत ही सरल तरीके से बताया है कि Kaise Check Kare Voter ID Me Apna Naam OR Details . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फाइनेंस से जुडी रोचक पोस्ट 

No Cost EMI की हिंदी जानकारी और इसके फायदे 

पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में जिसे समझ कर आप भी इच्छुक हो जायेंगे 

ITR ( आई टी आर ) कैसे भरी जाती है ? ITR  Se Judi Hindi Jankari 

पुनर्बीमा ( Reinsurance ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है 

शेयर मार्केट कैसे सीखे - 2022 Complete Guide 


Post a Comment

Previous Post Next Post