IMPS की हिंदी जानकारी
What is IMPS in Hindi - IMPS se पेमेंट कैसे करे समय के साथ साथ बैंकिंग सेवाओ ने बहुत तरक्की की है . आज बहुत सा बैंकिंग से जुड़ा काम तो आपके स्मार्टफ़ोन के माध्यम से होने लगा है . पहले इन कामो के लिए बैंक की लम्बी लाइन में लगना पड़ता था और तब भी उस काम को पूर्ण होने में कई दिन लग जाते थे . पर आज तो आप 24*7 में कभी भी फण्ड ट्रान्सफर करने का या प्राप्त करने का काम कर सकते है .
इसी क्रम में आज हम बात करने वाले है आईएमपीएस (IMPS) की - साथ में जानने कि IMPS की Full Form Hindi Me क्या होती है . IMPS के माध्यम से कैसे आप फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है आदि . IMPS और NIFT में क्या फर्क होता है आदि .
IMPS क्या है ?
NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा संचालित वो तकनीकी सेवा जिसके द्वारा रियल टाइम में पैसा एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में भेजा जा सकता है और इस सेवा का उपयोग कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा कर सकता है . इस सेवा को NPCI ने साल 2010 में शुरू किया था .
कुल मिलकर यह रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर करने का एक सिस्टम है . इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नही है . आप 24*7*365 में कभी भी किसी भी समय इसका प्रयोग कर फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है या ले सकते है .
पढ़े : - चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके
IMPS full form in hindi :-
आईएमपीएस (IMPS) की फुल फॉर्म है - इमीडिएट पेमेंट सर्विस - Immediate Payment Service . यह फण्ड ट्रान्सफर की सबसे फ़ास्ट तकनीक है .
UPI ID in Hindi - UPI ID Kya Hoti hai Or UPI Se Payment कैसे करे
IMPS के लाभ
- फंड ट्रान्सफर करने के लिए आपको बैंक की छुट्टी देखने की जरुरत नही है . आप 24*7 यानी की दिन में कभी भी IMPS के द्वारा फण्ड भेज सकते हो .
- IMPS के द्वारा भेजा गया पैसा रियल टाइम अकाउंट में शो होना शुरू हो जाता है . यानी की यहाँ से आपने IMPS से पेमेंट किया और सामने वाले के अकाउंट में तुरंत वो पैसा पहुँच गया .
- IMPS सबसे सुरक्षित और कम लागत का प्रभावी फण्ड ट्रान्सफर है .
- मोबाइल बैंकिंग काम में लेने वाले ग्राहक खुद आसानी से IMPS कर सकते है , उन्हें बैंक शाखा में जाने की कोई जरुरत नही है .
- IMPS करने का शुल्क भी बहुत कम है इसमे 5 से 15 रुपए तक का ही शुल्क लगता है .
IMPS की सीमा क्या है?
इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS) की न्यूनतम सीमा 1 Rs है जबकि अधिकतम सीमा एक बार में 2 लाख रुपए तक है . अभी हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी IMPS की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपए तक बढ़ा दी है .
यह सेवा आप ICICI नेट बैंकिंग (Net Banking) की मदद से काम में ले सकते है .
IMPS पर लागू शुल्क कितना है?
यदि आप जानना चाहते है कि इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS) के द्वारा फण्ड ट्रान्सफर का चार्ज कितना है तो बता दे कि यह चार्ज अलग अलग बैंक में अलग अलग तरह का होता है .
SBI की बात करे तो यह 1000 रुपए तक IMPS सेवा के लिए कोई चार्ज नही लेता .
1000 से लेकर 1 लाख तक यह Rs. 5 चार्ज करता है .
1 लाख से 2 लाख तक IMPS Fund Transfer के लिए Rs. 15 चार्ज करता है .
IMPS से कैसे करे फण्ड ट्रान्सफर ?
IMPS में मोबाइल या इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से फण्ड को रियल टाइम में एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर आपके द्वारा ही किया जाता है .
इसके लिए सबसे जरुरी है कि आपके द्वारा मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी app या नेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए . साथ ही बैंक द्वारा आपको एक यूनीक मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर (MMID) और MPIN मिलता है, जो 7 अंकों की संख्या का होता है . इसी के द्वारा IMPS किया जाता है .
उसके बाद आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड से अपने नेट बैंकिंग या बैंकिंग app में लोग इन कर ले .
वहा फिर आपको फण्ड ट्रान्सफर का आप्शन दिखेगा .
यहा आपको तीन तरह के आप्शन दिखेंगे जो है - IMPS , NEFT और RTGS (आरटीजीएस )
हम IMPS को चुनने जिसमे हमसे निचे लिखी गयी जानकारी मांगी जाएगी .
Beneficiary Account Number
Beneficiary Re Enter Account Number
Amount Rs.
IFSC Code of Bank Branch
और उसके बाद आप IMPS कर सकते है .
पढ़े :- डेबिट कार्ड के प्रकार - Types Of Debit Card - Rupay , VISA, Master Card
पढ़े : बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare
पढ़े :- लोन कैलकुलेटर क्या होता है और इससे EMI और Interest कैसे निकालते है ?
NEFT या IMPS में सबसे अच्छा कौन सा है?
NEFT और IMPS दोनों की कुछ अच्छाई है तो कुछ कमियाँ भी है .
* यदि सिक्यूरिटी की बात करे तो NEFT , IMPS से ज्यादा अच्छा विकल्प है . NEFT में Security IMPS से ज्यादा बेहतर होती है .
* यदि आपको 2 लाख से ज्यादा पैसे एक साथ ट्रान्सफर करने है तो आप यह IMPS के द्वारा नही कर सकते है क्योकि इसकी Maximum Limit 2 लाख तक की होती है . ऐसे केस में आप 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट NEFT द्वारा कर सकते है .
* यदि बात करे रियल टाइम पेमेंट सेटलमेंट की तो IMPS तुरंत दुसरे खाते में पैसे जमा कर देता है जबकि NEFT
में थोडा ज्यादा समय लग जाता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
PDF FAQ in Hindi
Q :1 IMPS Kya Hota hai ?
A:1 IMPS का अर्थ है - इमीडियेट पेमेंट सिस्टम जिसे मोबाइल बैंकिंग के द्वारा फण्ड ट्रान्सफर में काम में लिया जाता है .
Q :2 IMPS सेवा कैसी है
A:2 फण्ड ट्रान्सफर की यह सबसे फ़ास्ट सेवा है .
Q :3 IMPS NEFT और RTGS में क्या अंतर है ?
A:3 IMPS से पेमेंट तुरंत होता है जबकि NEFT से आधे घंटे में और RTGS में थोडा ज्यादा समय लगता है .
Q :4 IMPS करने में क्या चार्ज लगता है ?
A:4 IMPS में चार्ज बैंक के ऊपर निर्भर करता है . यह 2.5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक होता है . GST अलग से है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की IMPS Kya Hota Hai , IMPS Kaise Kiya Jata Hai . साथ ही आपने जाना कि IMPS , NEFT और RTGS में क्या अंतर है .
IMPS की Limit कितनी है और IMPS में कितना शुल्क लगता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े :- भारत के सरकारी बैंक कौनसे है - सरकारी PSU Banks List
पढ़े :- एक्सिस बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे || Axis Bank टोल फ्री नंबर
Post a Comment