मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
How to Find Mobile Location From Phone Number in Hindi कई बार हमें ऐसी स्पैम फोन कॉल्स (Spam Phone Calles ) आती है जो हमें डिस्टर्ब करती है , हम उनसे परेशान हो जाते है और उन कॉल्स को ब्लैक लिस्ट (Black List ) में डाल देते है पर फिर किसी अन्य नंबर से हमें वही व्यक्ति फिर से फोन करके परेशान करता है , ऐसे में हम चाहते है कि उस व्यक्ति के द्वारा किये जाने वाली लोकेशन का पता लगाये . वो फोन कौनसे State से आया है आदि .
क्या होती है एटीएम क्लोनिंग - What is ATM Cloning in Hindi
आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप घर बैठे बिना किसी की मदद लिए पता लगा सकते है कि किस मोबाइल नंबर की लोकेशन क्या है . ( Tracking Mobile Number Location in Hindi ) .
1 ) Online Website Se
* सबसे पहला तरीका है कि आप अपने फोन या कंप्यूटर के Browser में निचे दी गयी वेबसाइट को खोले .
https://trace.bharatiyamobile.com/ या https://bmobile.in
* वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा जिसे आप Track करना चाहते है
Enter 10 digit Indian Mobile Number(भारतीय मोबाइल नंबर)
* आप जैसे ही वो Sim Number डालकर Track बटन पर क्लिक करेंगे तब आपको वेबसाइट पर उस Phone Number की Location के बारे में पता चल जायेगा कि वो कौनसे स्टेट से Belong करता है .
* इसके साथ ही सिम के टाइप का भी पता चल जायेगा कि वो GSM है या CDMA .
* साथ ही आप जानेंगे कि Sim किस टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company ) की है .
2) Indiatrace.com Website से
किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन और टेली ऑपरेटर का पता लगाने के लिए आप एक दूसरी वेबसाइट को भी काम में ले सकते है जिसका नाम है . https://www.indiatrace.com/
- जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे और किसी मोबाइल नंबर को डालेंगे तो यह उस Phone Number की लोकेशन सर्च कर लाएगा साथ ही यह भी बताएगा कि यह किस कंपनी की सिम है .
3) True Caller App से लोकेशन पता करे
आप TrueCaller Application के द्वारा भी किसी भी फोन नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते है . आप अपने एंड्राइड , आईफोन या फिर विंडो फोन में इसे इनस्टॉल कर ले और फिर आप किसी भी नंबर की डिटेल्स देख सकते है .
स्टेप 1 सबसे पहले अपने फोन में TrueCaller Application को डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले .
स्टेप 2 उसके बाद जब आप इसे खोलेंगे तो यह कुछ परमिशन मांगेगा जो आपको इसे देनी है .
स्टेप 3 इसके बाद यह खुद को Default Phone App की Request करेगा जो आपको ग्रांट करनी है . इसके लिए आप set as default कर दे .
स्टेप 4 इसके बाद यह आपके फोन नंबर लेकर आपको वेरीफाई करेगा .
स्टेप 5 इसके बाद आप इसकी terms कंडीशन समझ कर सही लगे तो Accept कर ले .
स्टेप 6 इसके बाद आपको यह अपनी गूगल या फेसबुक द्वारा प्रोफाइल Create करने के लिए बोलेगा .
स्टेप 7 जब आप अपनी प्रोफाइल तैयार कर लेंगे तो Truecaller का होम पेज आ जायेगा , इसमे ऊपर ही आपको Search Box दिखेगा जिसमे आप किसी भी Contact को सर्च करके उस फोन नंबर की लोकेशन पता कर सकते है
एक बार जब आपने TrueCaller App को अपने फोन में डाल लिया तब जो भी फ़ोन आपके मोबाइल पर आयेंगे आप देख सकते है कि उनका नाम क्या है , उनकी लोकेशन कौनसी है . TrueCaller इन्टरनेट से उनका डाटा उठाकर आपको दिखा देता है .
Conclusion
तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सिखा कि कैसे आप किसी भी फोन नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते है ? इसके लिए हम कौनसी वेबसाइट और Apps की मदद ले सकते है , इसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से पता चल गयी होगी . इस जानकारी से आप किसी नंबर की लोकेशन साथ ही उस टेलिकॉम कंपनी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फोन से जुड़े आर्टिकल
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर
मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को
Post a Comment