POST Office MIS कैसे है बेहतर निवेश की स्कीम
पोस्ट ऑफिस निवेश (Investment) के लिए बहुत सारी अच्छी स्कीम लाता रहता है जिसमे बैंको में बचत योजना से ज्यादा अच्छा खासा रिटर्न मिलता है . यही कारण है लोग बैंक के साथ साथ पोस्ट ऑफिस में भी अपना खाता खुलवाते है और अच्छी योजनाओ में निवेश करते है .
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है Post Office Monthly Income Scheme के बारे में हिंदी जानकारी . जिसमे आप जानेंगे कि इस स्कीम में आप कैसे पैसा लगा सकते है . आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कितना ब्याज मिलता है . इस स्कीम की मैच्योरिटी कितने सालो की होती है आदि .
पढ़े : पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office
कितना कर सकते हैं इंवेस्ट (Post Office MIS Investment)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम Post Office MIS Investment में आप सिंगल ओनर अकाउंट में सालाना ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते है जबकि यदि इस स्कीम में आपने जॉइंट अकाउंट खुलवा रखा है तो आप एक साल में ज्यादा 9 लाख रुपए तक पैसा जमा करा सकते है .
पैसा आपको 100 रुपए के Multiple के रूप में ही जमा कराना होगा .
अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रुपए की जरुरत होगी .
Post Office Monthly Income Scheme Interest Rate
इस स्कीम में आपको 6.6 % per Annum की दर से ब्याज मिलता है .
कौन खुलवा सकता है MIS में अकाउंट ?
इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को कम से कम एक व्यक्ति और जॉइंट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति मिलकर खोल सकते है .
नाबालिग बच्चे के अभिवाहक भी उनका अकाउंट खुलवा सकते है .
कोई भी व्यस्क इस अकाउंट को खुलवाने की पात्रता रखता है .
कैसे खुलवाए पोस्ट ऑफिस में MIS अकाउंट
यदि आप भी अपना पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो निचे मैं आपको स्टेप बाय स्टेप इसका प्रोसेस बताने जा रहा हूँ .
स्टेप 1 :- पोस्ट ऑफिस में जानकर Monthly Income Scheme (MIS) का फॉर्म ले ले .
स्टेप 2 :- इसे ध्यान से पढ़कर भरे और अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो लगा दे .
स्टेप 3 :- पहचान पत्र (Identity Card ) के रूप में आप आधार कार्ड (Aadhar Card ) , वोटरआईडी कार्ड ( Voter ID Card ) , ड्राइविंग लाइसेंस (DL) लगा सकते है .
मुलनिवास की सत्यता के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , पासपोर्ट की फोटोकॉपी लगा दे .
स्टेप 4 :- इन सभी दस्तावेजो के साथ निवेश की रकम भर कर पोस्ट ऑफिस काउंटर में जमा करा दे .
स्टेप 5 :- पोस्ट ऑफिस कर्मचारी जांच के बाद आपका Monthly Income Scheme (MIS) में अकाउंट खोल देंगे .
पढ़े : Pin Code Number Kya Hota Hai ? किसी जगह का पिन कोड नंबर कैसे पता करे ?
5 साल बाद होगी मैच्योरिटी
इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme) में मैच्योरिटी 5 साल बाद होती है . एक बार जब आपने इस स्कीम में अकाउंट खुलवा लिया और पैसा जमा करवा दिया तब आप 1 साल तक अपना पैसा वापिस नही निकला सकते है .
यदि आप 1 से 3 साल के बीच में अपना पैसा निकलाते है तो आपके प्रिंसिपल अमाउंट का 2 प्रतिशत काट कर पैसा लौटा दिया जाता है . यदि आप 3 से 5 साल के बीच में अपना पैसा निकलाना चाहते है तो प्रिंसिपल अमाउंट का 1 प्रतिशत काटकर पैसा लौटा दिया जाता है .
What is Aadhar Seeding in Hindi - आधार सीडिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे है
MIS में ब्याज की गणित समझे
मान लीजिये आपने पहले साल में 1 लाख रुपए जमा करा दिए है तो इस पर ब्याज 6.6 % (Rate of Interest) के हिसाब से मिलेगा अर्थात
निवेश की रकम - 1,00,000 रुपए
ब्याज दर - 6.6 %
समय - 12 महीने
तो Interest - 6600 रुपए सालाना अर्थात - 6600 /12 = 550 Rs हर महीने .
ब्याज निकालने का फार्मूला === ( मूलधन * ब्याज दर ) / 100
PO MIS FAQ
प्रश्न 1 :- PO MIS की Full Form क्या है ?
उत्तर 1 Po MIS की फुल फॉर्म होती है - Post Office Monthly Income Scheme .
प्रश्न 2 :- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम प्लान में कितना ब्याज दर से पैसा मिलता है ?
उत्तर 2 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम प्लान में अभी 6.6% की ब्याज दर Rate Of Interest से पैसा मिलता है .
प्रश्न 3 :- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मैच्योरिटी कितने साल में पूरी होती है
उत्तर 3 Post Office MIS में मैच्योरिटी 5 सालो में पूरी होती है .
प्रश्न 4 :- Post Office MIS में लॉकिंग पीरियड क्या होता है ?
उत्तर 4 पोस्ट ऑफिस MIS में लॉकिंग पीरियड 1 साल का होता है , इस अवधि में आप अपनी जमा पूंजी नही निकाल सकते है .
प्रश्न 5 :- Post Office MIS में मैच्योरिटी पूरी होने पर क्या प्लान बढ़ा सकते है .
उत्तर 5 जी हां, यदि आप चाहे तो इस Post Office MIS की मैच्योरिटी पूरी होने पर भी आप इस प्लान को आगे तक बढ़ा सकते है , इसलिए लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एक एप्लीकेशन देनी होगी .
Conclusion :-
पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्कीम में से एक है - पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जिसमे अच्छा खासा ब्याज और मैच्योरिटी समय भी सिर्फ 5 साल का है . Post Office MIS Investment की इस स्कीम में कौन अपना अकाउंट खुलवा सकते है और इसमे किस तरह से आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है , इन सभी जरुरी बातो को हमने इस आर्टिकल में बताया है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े : Post Office की RD स्कीम में निवेश है फायदे का सौदा , मिलता है अच्छा रिटर्न
पढ़े : RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी - बिना इन्टरनेट सस्ते फ़ोन से करे पेमेंट
पढ़े : लोन कैलकुलेटर क्या होता है और इससे EMI और Interest कैसे निकालते है ?
पढ़े : बजाज फिनसर्व कार्ड कैसे बनवाए और जाने इसके फायदे
Post a Comment