कैसे बढ़ाये फोन में नेट की स्पीड
Kaise Badhaye Mobile Me Internet Speed - How to Speed Up Internet Speed in Mobile
यदि आप भी इस सवाल का जवाब चाहते है कि Kaise Phone Me Internet Speed Ko Badhaye .
हर कोई चाहता है कि उसके स्मार्टफ़ोन में फ़ास्ट इन्टरनेट (Fast Internet ) चले जिससे की कोई विडियो देखने या फिर कोई फाइल डाउनलोड या उपलोड करनी हो . इससे व्यक्ति का समय भी बचता है और फ़ास्ट नेट के कारण उसे काम करने में भी मजा आता है . हालाकि हमने इन्टरनेट का कौनसा प्लान ले रखा है , नेट की स्पीड इस बात पर निर्भर करती है . साथ ही आपकी सिम किस टेलिकॉम कंपनी की है और आपके एरिया में उस टेलिकॉम कंपनी के कितने टावर है , कितने लोग उस एरिया में उसी टेलिकॉम कंपनी का इन्टरनेट काम में ले रहे है .
इन सभी बातो का प्रभाव आपके इन्टरनेट की स्पीड पर पड़ता है , फिर भी कुछ ऐसे Tips और Tricks है जिनका Use करके भी भी आप अपने इन्टरनेट की स्पीड को Boost कर सकते है .
पढ़े : - किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब - 10 Safety Tips to Protect Battery
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
Phone Restart करके
कई बार फोन स्लो सिंगल पकड़ लेता है और उसे छोड़ता नही है , ऐसे में इन्टरनेट की स्पीड स्लो आना शुरू हो जाती है . इसलिए सबसे पहले अपने Data Connection को Off कर दे और फिर अपने फोन को Restart करे .
जब फोन बंद होकर फिर से चालू होगा तो ऑटोमेटिकली Better Network को Search करेगा और हो सकता है कि अब पहले से ज्यादा तेज और Improved Internet Speed आ जाये .
Auto Update को बंद करे
फ़ोन में जो भी हम Apps Install करते है वो कई बार ऑटो अपडेट मोड पर होती है यानी की जब भी उन्हें अपडेट की जरुरत होती है वो हमें बिना बताये इन्टरनेट का प्रयोग कर अपडेट होना शुरू हो जाती है . इससे हमारे नेट की स्पीड कम हो जाती है . इसलिए अपने मोबाइल में सबसे पहले चेक करे की कोई एप्प Auto Update पर तो नही है . यदि आपको ऐसी Apps मिलती है तो आप उनकी सेटिंग में जाकर Auto Update को Off कर दे .
Cache Memory को क्लियर करते रहे
टाइम तो टाइम अपने मोबाइल फोन में Cache Memory को भी Clear करते रहे . इसके लिए आप Cache Clear नाम से एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है . Cache Memory क्लियर करने से आपका नेट पहले से बेहतर चलना शुरू हो जायेगा .
CCLEANER App ले काम में
यह बहुत ही कमाल की एप्प है जिसे आपको जरुर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहिए . इस एप्प के द्वारा आप अपने फोन की स्पीड को फ़ास्ट कर सकते है . यह Apps की Cache Memory को भी क्लीन करने के काम में आता है . इसके साथ ही यह Temporary और डुप्लीकेट फाइल को भी हटाने में आपकी मदद करता है .
मोबाइल को वायरस फ्री रखे
मोबाइल में यदि स्लो इन्टरनेट आ रहा है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके मोबाइल डिवाइस में किसी एप्लीकेशन या ऑनलाइन सर्फिंग के कारण वायरस आ गये हो . ये वायरस फिर नेट को खाते रहते है और इनके कारण ही आपका मोबाइल स्लो हो जाता है .
पढ़े : - VIP Mobile Number क्या होते है और कैसे आप ऑनलाइन यह नंबर खरीद सकते है ?
बैकग्राउंड एप्प को बंद करे जो डाटा खाते है
कई बार कुछ एप्प लगातार बेकग्राउंड में चलते रहते है और लगातार नेट को काम में लेते रहते है . आपको चेक करना है कि कौनसी बैकग्राउंड में चल रहे है . आपको उनके स्टॉप करना है .
SIM 1 में सिम को काम में ले .
बहुत सारे Mobile Phone Double Sim Slot में आते है . आपको ध्यान रखना है कि आप जिस सिम से नेट काम में ले रहे है उसे हमेशा फर्स्ट सिम स्लॉट में लगा कर रखे . इससे ही आपको हाई स्पीड नेट मिलेगा .
मोबाइल में काम की Apps ही रखे
अपने फ़ोन में वो ही एप्प डाले जिनको आप काम में लेते है . कई बार हम ऐसी Apps डाल लेते है जो बहुत ही कम काम आते है . ऐसे एप्प फ़ोन की स्टोरेज को फोन की RAM को भरते है और फोन में इन्टरनेट की स्पीड के साथ साथ फोन को भी Slow कर देते है .
फ़ोन में ऐसी Apps को आप वीक में एक बार रिव्यु कर हटाते रहे .
आप Phone - Setting - App Management में जाकर एक ही जगह से सभी Installed Apps को देख सकते है .
जिस App को Uninstall करना है उस पर Click करे और Uninstall बटन से डिलीट कर दे .
Conclusion
तो दोस्तों इस मोबाइल फ़ोन (Smartphone) से जुड़े आर्टिकल (Phone Me Net Speed Kaise Increase Kare ) में आपने जाना कि क्यों मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कम स्पीड में आता है . कैसे आप अपने स्मार्टफोन में नेट की स्पीड को फ़ास्ट कर सकते है , इसके लिए कौनसे ट्रिक और टिप्स है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल
Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते
IMEI Number Kya Hota hai in Hindi // फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले
Cheapeast 5 G phones in India - सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन
Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर
मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को
Post a Comment