किसी भी फोटो को Compress कैसे करे ?
यदि आप किसी भी Photo की Size को बिना Quality खोये कम करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर वो सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है .
Photo Compress करने से बहुत सारे फायदे होते है जैसे की इससे Storage कम जाता है , साथ ही कॉम्प्रेस फोटो को अपलोड करना आसान हो जाता है और इसमे समय भी कम लगता है .
कई बार ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमसे कम साइज़ की फोटो ही अपलोड करने के लिए कहा जाता है .
कई बार फोटो की साइज़ बहुत बड़ी होती है और हमें उसकी साइज़ कम करने की जरुरत होती है ऐसे में ऑनलाइन ऐसे बहुत से तरीके है जिसके द्वारा आप किसी भी Image की Size Reduce कर सकते है वो भी उसी Image Quality में .
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि How to Reduce Image Size Online .
पढ़े :- Run Command क्या है और इसकी शोर्टकट Keys को जान ले
कंप्यूटर से कैसे Compress करे किसी फोटो को ?
स्टेप 1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में वेबसाइट Compressor.io को खोलिए
स्टेप 2 यहा आपको SELECT File का आप्शन दिखेगा जिसके माध्यम से आप एक या बहुत सी फोटो सेलेक्ट कर सकते है .
स्टेप 3 जैसे ही आप फोटो चुनेंगे , आटोमेटिक फोटो कंप्रेस होना शुरू हो जाएगी , जो निचे ही प्रोग्रेस कार्ड के द्वारा आपको दिखाई जाएगी .
स्टेप 4 फोटो कंप्रेस होने बाद उसके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसके द्वारा आप Compress Photo को Download कर सकते है .
स्टेप 5 यह डाउनलोड फोटो ब्राउज़र के डाउनलोड फोल्डर में बाय डिफ़ॉल्ट दिख जाती है .
विशेष नोट :- इस वेबसाइट के द्वारा आप PNG , JPEG , GIF, SVG , WEBP Format की 10 MB तक की Image Reduce या Compress कर सकते है .
इसमे कोई भी Image 30 से 70 % तक कंप्रेस होकर छोटी साइज़ की हो जाती है जबकि उसकी Width और Height वही रहती है .
यानी की मान लीजिये आपने 10 MB की फोटो को Compress किया तो यह Compression के बाद 2 , 3 MB की हो जाएगी .
Phone से कैसे कम करे फोटो की Size ?
यदि आप Android Phone के द्वारा किसी फोटो को कंपप्रेस करना चाहते है तो उसकी स्टेप्स मैं आपको बताने जा रहा हूँ .
स्टेप 1 सबसे पहले अपने फोन में Play Store से Photoczip App को Download करके Install कर लीजिए.
स्टेप 2 अब इस Software को फोन में ओपन करे और उस फोटो को Browse करे जिसे आप Compress करना चाहते है .
स्टेप 3 फोटो को सेलेक्ट करने के बाद COMPRESS Button पर क्लिक करे .
स्टेप 4 इसके बाद फोटो कंप्रेस होना शुरू जो जाएगी जो आपको एक बार के रूप में प्रोग्रेस दिखाई जाएगी .
स्टेप 5 इसके बाद यह आपके फोन में सेव करने के लिए पूछी जाएगी .
PhotoShop से कैसे करे Photo Compress
यदि आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप इनस्टॉल है तो इसके द्वारा भी आप फोटो को कॉम्प्रेस कर सकते है .
- सबसे पहले फोटोशॉप को ओपन करे .
- इसके बाद Photoshop के File Menu में Open आप्शन के द्वारा उस फोटो को फोटोशोप में लाये .
- इसके बाद इसे दुसरे नाम से सेव करने के लिए File Menu में Save As पर क्लिक करे .
- इसके बाद इसे कोई नाम दे दे और फिर आपको JPEG Option दिखेगा जब आप jpg फोटो को सेव कर रहे हो तब .
- इस JPEG Option में से आपको Quality 1 या 2 रखनी है और फिर Ok पर क्लिक कर देना है .
-इस तरह यह फोटो Compress हो जाएगी .
Conclusion :-
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया कि किस तरह आप बिना क्वालिटी डाउन करे किसी भी फोटो को कैसे Compress कर सकते हो वो भी उसकी Original साइज़ में . यहा हमने दोनों तरीके से आपको Image Compress के बारे में बताया है . पहला तरीका कंप्यूटर के द्वारा और दूसरा आपके फोन के द्वारा .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े :- What is Aadhar Seeding in Hindi - आधार सीडिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे है
पढ़े : Computer या लैपटॉप से Instagram में अकाउंट कैसे बनाये
पढ़े : आपके आधार से कितने लोगो ने ली है Sim , जाने ऑनलाइन इस वेबसाइट से
पढ़े : Whatsapp Payment Service Ki Hindi Jankari
पढ़े :- क्या है सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट
Post a Comment