PNB बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
How to Check Bank Balance PNB Account in Hindi
PNB भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक है जिसमे बहुत से लोगो के बैंक खाते है और इसे सबसे पुराना बैंक माना जाता है जो गवर्मेंट के अतर्गत आता है .
Punjab National Bank (PNB) में जिन व्यक्तियों या कंपनियों का खाता है वे बहुत तरह से अपने बैंक बैलेंस (Bank Balance) की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
दुसरे बैंक अकाउंट का बैलेंस ऐसे करे चेक
केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक , टोल फ्री नंबर , कस्टमर सपोर्ट
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
SBI Account Balance Check Number Toll Free Miss Call
Axis Bank अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे
आप चाहे तो बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर के माध्यम से या फिर SMS भेज कर अपने (PNB) बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है .
यदि आपने अपने खाते में इन्टरनेट बैंकिंग चालू करा रखी है तो आप अपने अकाउंट में लोग इन करके भी अपने खाते में जमा राशि देख सकते है .
तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने Punjab National Bank Account की Balance Enquiry Check कर सकते है .
मिस कॉल नंबर द्वारा PNB अकाउंट बैलेंस चेकिंग
यदि आप अपने PNB Account का बैंक बैलेंस जानना चाहते है तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते है . ध्यान रखे कि आपका यह मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए और आपने PNB Quick Facility को चालू करा रखा हो .
पढ़े :- बैंक चेक भरने का सही तरीका
PNB Bank Account Miss Call Number
1800-180-2223 (टोल फ्री नंबर ) या 0120-2303090 (शुल्क सहित )
इस नंबर पर जैसे ही आप मिस कॉल देंगे आपको एक मेसेज PNB से प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी राशि पता चल जाएगी .
विशेष नोट :- यदि आपको मिस कॉल देने के बाद भी आपके बैंक खाते का बैलेंस नही पता चल रहा है तो आपको पहले SMS फैसिलिटी के लिए खुद को रजिस्टर करवाना होगा .
ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना
आप एटीएम मशीन की मदद से भी अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है . इसके लिए अपनी करीबी ATM Machine पर जाए और अपना डेबिट कार्ड (Debit Card) लगा दे . जरुरी इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर अपना Balance Check कर ले .
PNB अकाउंट पासबुक से
आप अपने Punjab National Bank बैंक की शाखा या फिर Passbook Entry Machine पर जाकर भी अपने बैंक पासबुक में एंट्री करवा कर भी बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते है .
पढ़े :- ATM से कैसे पैसे दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे ?
PNB Banking Apps के द्वारा
PNB की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी आप अपने खाते की जानकारी ले सकते है . मुख्य मोबाइल बैंकिंग Apps है :- PNB mPassbook , PNB mBanking App etc .
इन Apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप नेट बैंकिंग Username और Password की मदद से अपनी बैलेंस इन्क्वायरी जान सकते है .
यदि आपके पास अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड नही है तो आप अपनी शाखा में जाकर नेट बैंकिंग को इनेबल करा ले और उसके बाद आपको Id , Password मिल जायेगा .
PNB ग्राहक सेवा नंबर से
इसके अलावा आप पीएनबी - PNB पर भी फ़ोन करके अपने खाते से जुड़ी जानकारी और बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है .
PNB Toll Free Number - 1800 180 2222
PNB Mini Statements के लिए SMS
यदि आपको अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर मंगवानी है तो इसके लिए आप निचे वाला मेथड काम में ले सकते है .
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप SMS करे MSTMT <अकाउंट नंबर > और 5607040 इस नंबर पर भेज दे
आपको मेसेज के रूप में मिनी स्टेटमेंट मिल जायेगा .
पढ़े : - आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ?
USSD कोड द्वारा
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*42# को डायल करे .
इसके बाद यदि आपने अपने अकाउंट में UPI जुड़ा रखी है तो आप अपने पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट देख सकते है .
Conclusion
तो इस आर्टिकल का उद्देश्य था कि यदि आप PNB Bank के Customer है तो आप किन किन तरीको से अपने बैंक खाते और उसमे जमा राशि की जानकारी ले सकते है . यहा हमने उन सभी तरीको के बारे में बताया है जिससे आप अपने एसबीआई खाते में बकाया राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
PNB Bank Account Balance FAQ
प्रश्न 1 : भारत का सबसे पुराना बैंक कौनसा है ?
उत्तर 1 : भारत का सबसे पुराना बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) है .
प्रश्न 2: फ़ोन के अलावा आप कैसे देख सकते है अपना PNB Account बैलेंस ?
उत्तर 2: फोन के अलावा आप यूपीआई आईडी , इन्टरनेट बैंकिंग , PNB Mobile Banking Apps के द्वारा भी आप बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
प्रश्न 3: PNB का Headquarter कहाँ है ?
उत्तर 3: PNB का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है .
बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल्स
चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - How To Stop Payment of Cheque
बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi
ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?
क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार
सरकारी और प्राइवेट बैंको के पुरे नाम - Full Form PSU and Private Banks
Post a Comment