क्या होती है PoS Machine - कैसे करते है इससे पेमेंट

Kya Hoti Hai POS Machine in Hindi . दुकानों , पेट्रोल पंप , स्कूल आदि  पर वे छोटी मशीने (PoS Machine) जिसके द्वारा आपके डेबिट - क्रेडिट कार्ड को स्वैप करके आपसे पिन नंबर डालने के लिए कहा जाता है और जब आप अपने कार्ड का पिन नंबर डाल देते है तो आपके बैंक अकाउंट से आटोमेटिक पेमेंट हो जाता है . इसके बाद 2 पेमेंट से जुड़ी रिसीप्ट बनती है जिसमे से एक आपको दे दी जाती है और दूसरी वो खुद रख लेते है . 


    Pos Machine in Hindi


    तो एक तरह से एक ऐसी छोटी पोर्टेबल मशीन जो आपके डेबिट क्रेडिट कार्ड को स्वैप करके आपके पिन नंबर से आपके बैंक अकाउंट से पैसा किसी अन्य के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करा देती है इसे ही पोस मशीन बोला जाता है . 

    PoS Ki Full Form :-

    POS की फुल फॉर्म होती है :- Point of Sale  जिसे हिंदी भाषा में कहा जाता है बिक्री करने का बिंदु . यह मशीन मुख्य रूप से Digital Payment को लेने में काम में आती है . इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card ) का प्रयोग करना होता है .  

    इन्ही मशीनों को कई जगह POS Terminal भी बोला जाता है . 

    PoS Machine के कार्य

    Pos मशीन बड़े बड़े दुकानों पर कैश लेस पैसे को बढ़ावा देती है जिससे ग्राहक को कैश पैसा ले जाने की जरूरत नही है .

    • इस मशीन के द्वारा आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वेप करके पेमेंट कर सकते हो .
    •  पेमेंट के साथ साथ यह मशीन आपको उसकी Receipt देने का कार्य भी करती है .
    • इसके साथ ही यह दैनिक , मासिक सूची (Inventory ) बनाने का भी कार्य करती है .
    • इसके द्वारा पैसे रिसीव करना का कार्य भी किया जाता है .
    • यह कैश लेस पेमेंट को बढावा देती है और और पैसा एक नंबर में आदान प्रदान होता है जिसका सबुत भी रिसीप्ट के आधार पर होता है .

     नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या फर्क होता है

    POS Machine की बनावट

    PoS मशीन एक तरह से छोटा कंप्यूटर होता है जिसका काम एक केशियर रजिस्ट्रार की तरह होता है . यह PoS मशीन सॉफ्टवेर और हार्डवेयर पार्ट से मिलकर बनती है .

    Software का काम है कार्ड को स्कैन करके उनसे पेमेंट लेना , उसकी रिसीप्ट देना , सेल्स की inventory बनाना . 

    जबकि हार्डवेयर का काम उसे फिजिकल लुक देना . इसमे छोटा सी प्रिंटिंग मशीन होती है , एक छोटी डिस्प्ले और छोटा कीपैड होता है . 

    Mobile PoS Machine

    जो PoS मोबाइल पर Enable होते है उन्हें Mobile PoS Machine कहा जाता है . इस तरह का सिस्टम क्लाउड बेस होता है यानी की सारा डाटा ऑनलाइन सर्वर पर स्टोर होता है . मोबाइल सिर्फ उसे शो करने का काम करता है जानकी प्रोसेसिंग और डाटा नेटवर्क प्रोवाइडर के सर्वर पर पूरा होता है . 

    PoS मशीन कितने की आती है ?

    दोस्तों पॉश मशीन की कीमत उसके कार्य के अनुसार होती है , यह 5 हजार से शुरू होकर 50 हजार तक आ सकती है . यदि आप ज्यादा Features और सुविधा वाली पॉश मशीन लेते है तो उसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है . 

    पीओएस सिस्टम के प्रकार (Types Of POS Machine)

    पीओएस मशीन आपके अनुसार बनाई जा सकती है जो अलग अलग जरूरतों को पूरी करती है जैसे एक रेस्टोरेंट में इसका कार्य अलग तरह का होगा तो एक दुकान पर इसका कार्य अलग होगा . इसकी रिसीप्ट भी फिर उसी तरह अलग अलग हो सकती है . 

    यहा हम जानते है कि मुख्य पीओएस मशीन किस किस तरह की आती है . 

    - स्मॉल बिजनेस पीओएस मशीन (Small Business PoS Machine)

    - होटल या रेस्टोरेंट पीओएस मशीन (Hotel or Restaurant PoS Machine)

    - क्लाउड पीओएस मशीन (Cloud PoS Machine)

    - सैलून और स्पा पीओएस मशीन (Salon  Spa PoS System)

    -रिटैल पी ओ एस मशीन (Retail PoS Machine)

    - मोबाइल पीओएस मशीन (Mobile PoS Machine)

    जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है , जाने इसके फायदे और नुकसान 

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड  (PPF) में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे 

    पीओएस से जुड़े प्रश्न उत्तर  

    प्रश्न 1. क्या है POS की FULL FORM  ? 

    उत्तर 1. POS Ki Full Form है - Point Of Sale (पॉइंट ऑफ़ सेल )

    प्रश्न 2. POS Mobile Machine क्या होती है   ? 

    उत्तर 2.  जब PoS मशीन को मोबाइल में उपयोग किया जाता है तो इस तरह के इंटरफ़ेस को OS Mobile Machine कहा जाता है . 

    प्रश्न 3. POS Machine के तीन मुख्य काम क्या है    ? 

    उत्तर 3.  POS Machine के तीन मुख्य काम है कार्ड स्वैप द्वारा पेमेंट लेना , रिसीप्ट देना और दैनिक मासिक इन्वेंटरी बनाना . 

    सारांश  

    इस लेख के माध्यम से आपने बहुत सारे सवालों के जवाब पा लिए होंगे जैसे कि पॉस मशीन (PoS Machine) क्या होती है . यह किस तरह से पेमेंट लेने का काम करती है .  मोबाइल पॉस मशीन क्या है

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल 

    RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे  

    क्या होता है सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज - What is Simple and Compound Interest 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post