पब्लिक प्रोविडेंट फंड में  निवेश कैसे करे और जाने फायदे 

What is PPF Investment Scheme || पीपीएफ स्कीम में निवेश कैसे करे || पीपीएफ स्कीम हिंदी जानकारी 

यह निवेश करने की बहुत ही सुरक्षित और टैक्स फ्री स्कीम है जो लोगो में बहुत ही पोपुलर है . भारत सरकार की इस स्कीम में लोग उत्साहित होकर निवेश करते है क्योकि यह रिस्क फ्री होने के साथ साथ इनकम टैक्स में भी छुट दिलवाने का काम करती है . इसमे सिर्फ 500 रुपए के निवेश से अपना अकाउंट खुलवाया जा सकता है साथ ही आप सालाना मैक्सिमम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है .  

PPF Hindi jankari


PPF स्कीम भविष्य और बुढ़ापे के खर्च को लेकर पैसा मुहैया करवाने की एक बहुत ही अच्छी सरकारी स्कीम है . यह प्लान दीर्घकालीन होता है और इसमे अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है .  इस तरह के निवेश में आपको आयकर विभाग द्वारा 80C के तहत 150000 रकम पर टैक्स बचा सकते है . 

PPF की फुल फॉर्म 

PPF की Full Form है - Public Provident Fund (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ) . 

PPF ब्याज दर 

PPF अकाउंट पर सालाना 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है . यह दर 30-12-2020 से प्रभावी है . आगे इसमे बदलाव सरकार कर सकती है . यह ब्याज दर हर साल कम ज्यादा हो सकती है . 

1 April 2015 - 31 March 2016 8.70%

कई खाते है तो हो जायेंगे मर्ज 

यदि आपने अलग अलग बैंक में या पोस्ट ऑफिस में अनजाने में एक से ज्यादा PPF अकाउंट खोल रखे है तो आप चाहे तो उन्हें एक ही खाते में Merge (जुड़वा ) सकते है . 

पढ़े : - क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम - PO MIS 

ऑनलाइन कैसे खोले PPF खाता ? 

यदि आप किसी बैंक की मदद से अपना पीपीएफ अकाउंट (Public  Provident Fund ) खोलना चाहते है तो सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट या एप्प पर अपने नेट बैंकिंग (Net Banking) यूजरनेम और पासवर्ड से लोग इन करे . 

इसके बाद पीपीएफ का आप्शन खोजे और फिर उसके द्वारा अपना PPF अकाउंट खोले . जरुरी डिटेल्स जो मांगी जा रही है उसे भरे . 

वेरिफिकेशन प्रोसीजर पूरा होने के बाद आपका पीपीएफ अकाउंट (PPF Account ) खुल जायेगा . 

ऑफलाइन कैसे खोले PPF Account :- 

आप जिस बैंक में जाकर अपना PPF Account खुलवाना चाहते है , उस बैंक की शाखा में जाकर इससे जुडी जानकारी ले सकते है .

पीपीएफ से जुड़ी जरुरी बाते 

---------------------------------------------------------------

न्यूनतम और अधिकतम जमा - PPF Account में आप हर साल कम से कम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करा सकते है . 

मैच्योरिटी समय - PPF Account की मैच्योरिटी 15 सालो की होती है यानी की 180 महीने . इसके बाद आप चाहे तो 5 साल के लिए भी अपने पीपीएफ अकाउंट को आगे बढ़ा सकते है . 

पैसा कैसे जमा कराये - अपने पीपीएफ खाते में आप ऑनलाइन , नगद , बैंक द्वारा , NEFT , Cheque ,DD आदि के माध्यम से जमा करा सकते है .  

पैसा जमा कराने की आवर्ती :- आप साल में 12 बार पैसा जमा करा सकते है पर आपको हर साल कम से कम 1 बार तो 500 या उससे ज्यादा पैसा जमा कराना ही पड़ेगा . 

Account Transfer -  पीपीएफ अकाउंटधारक चाहे तो अपने PPF खाते को एक बैंक से दुसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस  में ट्रान्सफर करवा सकता है . इसके लिए उसे एक एप्लीकेशन देनी होगी . 

आंशिक निकासी  - पीपीएफ अकाउंटधारक अपने PPF खाते से अल्प  पैसा निकाल भी सकता है .  

मैच्योरिटी के बिना पैसा :- कई बार Special जरुरत में भी PPF का पैसा मैच्योरिटी से पहले ही निकाला जा सकता है . 

नॉमिनी - पीपीएफ अकाउंटधारक अपने अकाउंट से जुड़े एक या एक से अधिक नॉमिनी को जुड़ा सकता है . 

विशेष नोट :- चुकी यह योजना भारत सरकार की है अत: इस खाते की नवीनतम जानकारी के लिए आप www.nsiindia.gov.in वेबसाइट पर जरुर विजिट करे . 

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पीपीएफ  (Public Provident Fund ) अकाउंट के बारे में बताने की कोशिश की है जिससे की आप भी इस निवेश के लाभों को जान सके . 

इस आर्टिकल के द्वारा आपके निचे दी गयी क्वेरीज का समाधान मिलेगा 

- PPF अकाउंट क्या होता है ? 

- PPF अकाउंट में निवेश कैसे करते है ?  

- बैंक द्वारा कैसे खोले जाते है पीपीएफ अकाउंट ? 

-पब्लिक प्रोविडेंट फंड के क्या फायदे है आदि . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .  

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

 नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या फर्क होता है - What is Net banking and Mobile Banking in Hindi 

डिजिटल पेमेंट ऐप्स क्या होते है - भारत के टॉप  Digital Payment Apps 

ATM Card हो गया खराब तो करे यह काम 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 


Post a Comment

Previous Post Next Post