RBI UPI 123 Pay - बिना इन्टरनेट करे यूपीआई से ऐसे डिजिटल पेमेंट 

आम लोगो को पैसो की लेन देन अपने कीपैड फोन से करने के लिए RBI ने एक ख़ास यूपीआई सेवा की शुरुआत कर दी है . इस सुविधा में आप सिंपल कीपैड फ़ोन के द्वारा भी बिना इन्टरनेट के पेमेंट कर सकते है और ले सकते है . 

RBI Pay 123

तो इस आर्टिकल RBI UPI Pay 123 In Hindi में हम जानेंगे कि कैसे आप डिजिटल पेमेंट बिना इन्टरनेट कीपैड फ़ोन से कर सकते है . क्यों आरबीआई ने यह सेवा 123 सेवा  शुरू की है 

क्यों शुरू की गयी है यह सेवा ? 

टेलिकॉम नियामक - TRAI (ट्राई) के अनुसार देश भर में 118 करोड़ मोबाइल उपभोगता है जिसमे से 74 करोड़ लोगो के पास स्मार्टफोन है .  स्मार्टफोन वाले आसानी से इन्टरनेट और बैंकिंग एप्प के माध्यम से डिजिटल पेमेंट कर सकते है पर पर जिनके पास सस्ते फीचर फ़ोन (कीपैड वाले फ़ोन ) है वो कैसे बिना इन्टरनेट के कैशलेस  पेमेंट करेंगे . ऐसे 40 करोड़ लोगो को सुविधा देने के लिए ही  RBI UPI Pay 123 की सुविधा निकाली गयी है . 

पढ़े : - Whatsapp से पैसे का लेन देन कैसे करे - Whatsapp Payment in Hindi  

फीचर फ़ोन से भुगतान करने के 4 तरीके 

Method to Do Payment through Feature Phones . 

इस सुविधा में आप चार अलग अलग तरीके से डिजिटल पेमेंट कर सकते है . 

1. IVER द्वारा - 

आईवीआर के माध्यम से आपको एक विशेष नंबर पर कॉल करना है . यह विशेष नंबर आपको NCPI द्वारा दिया जायेगा . इस पर कॉल करने के बाद आपको भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होगी . 

2.ध्वनि  द्वारा - 

फीचर फोन उपभोगता निकट रखे विशेष ध्वनि उपकरणों द्वारा डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे . इस तकनीक में ध्वनि तरंगो द्वारा पेमेंट करने में हेल्प की जाएगी . 

3. UPI  द्वारा - 

इसमे फीचर फोन का प्रयोग करने व्यक्ति को इसके नंबर अपने बैंक अकाउंट से जुडवाने होंगे और बैंक की हेल्प से UPI बनवानी होगी . इसके साथ ही उन्हें UPI पिन चुनने का मोका दिया जायेगा . इसके बाद वे भी अपने फीचर फ़ोन के माध्यम से UPI  पेमेंट कर सकते है . 

4. APP द्वारा - 

फीचर फ़ोन में एक विशेष एप्प इनस्टॉल किया जायेगा जिसके माध्यम से वो पेमेंट करने में कामयाब रहेंगे . 

UPI का बढ़ता लेन देन 

भारत में UPI पेमेंट लांच होने के बाद इससे लेन देन बहुत ही तेजी से हुआ है जिससे की कैशलेस पेमेंट का स्तर भी बढ़ा है . यूपीआई (UPI) पेमेंट इन्टरनेट , बैंकिंग एप्प , डिजिटल पेमेंट एप्प  और स्मार्टफ़ोन की मदद से किया जाता है पर अब RBI ने बिना इन्टरनेट के कीपैड फोन से भी UPI पेमेंट करने की सुविधा शुरू कर दी है . 

चालू वित्त वर्ष में 76 लाख करोड़ का लेन देन  यूपीआई (UPI) के द्वारा हुआ है . 

इससे एक साल पहले यह आकड़ा 41  लाख करोड़ तक था . आशा करते है की आने वाले सालो में यह UPI द्वारा Transaction 100 लाख करोड़ को पार कर जाए . 

फ़ोन पे से - 46 %  UPI Transactions 

गूगल पे - 34.6% UPI Transactions 

Paytm -11.6 % UPI Transactions 

अन्य - 7% UPI Transactions 

बिना इन्टरनेट के अभी USSD पेमेंट 

अभी USSD Code के द्वारा आप अपने फीचर फ़ोन में बिना इन्टरनेट के  डिजिटल पेमेंट कर सकते है . इसके लिए आपको *99# Code का प्रयोग करना होता है .  

यह सुविधा आप तभी काम में ले सकते है जब आपने अपने बैंक अकाउंट में पहले से ही UPI ID सेट कर रखी हो और उसका 6 डिजिट का Pin नंबर आपको पता हो . 

विस्तार से पढ़े - USSD Code द्वारा बिना इंटरनेट से करे कीबोर्ड फ़ोन से UPI Payment 

क्या है डिजिसाथी हेल्प  पोर्टल 

Digisaathi Digital Payment And Services का एक हेल्पलाइन पोर्टल है . यहा आप किसी UPI पेमेंट से जुड़ी शिकायत और समाधान खोज सकते है . 

टोल फ्री नंबर - 14431 , 1800 891 3333

ऑफिसियल वेबसाइट - https://digisaathi.info 

UPI Pay 123 FAQ :

प्रश्न 1  फीचर फोन क्या होता है ? 

उत्तर 1 फीचर फोन को सामान्य फोन या कीपैड फोन कहा जाता है जिसमे सिर्फ आप फ़ोन कर सकते है या रिसीव कर सकते है और मेसेज पढ़ सकते है . इसमे कोई टच स्क्रीन या गूगल प्ले नही होता है . 

प्रश्न 2  Helpline Number क्या है UPI Pay 123 के 

उत्तर 2 आप इस सर्विस से जुड़ी किसी तरह की शिकायत के लिए 14431 , 1800 891 3333 पर फ़ोन कर सकते है 

प्रश्न 3 UPI Pay 123 की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर 3 UPI Pay की ऑफिसियल वेबसाइट है - https://digisaathi.info 

Conclusion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल - What is RBI UPI Pay 123 in Hindi के माध्यम से आपने जाना कि आने वाले समय में कैसे फीचर फोन के द्वारा डिजिटल पेमेंट बिना इन्टरनेट के किया जा सकेगा . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

What is Aadhar Seeding in Hindi - आधार सीडिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे है 

Bajaj Finserv Card Kya Hai , Kaise Online Apply Kare ? 

कांटेक्टलेस कार्ड के फायदे और नुकसान - Contactless Card in Hindi 

Apna CIBIL Score Kaise Sudhare - कैसे बढ़ाये अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर 

पेन कार्ड में बदलाव कैसे करे ? How to Update Pan Card Information 

Post a Comment

Previous Post Next Post