क्या है Window की Run Command , जाने रन के शॉर्टकट कमांड्स
Run Command in Hindi Shortcut Keys
Window में Run Command Box 1995 में सबसे पहले window 95 में लाया गया था . इस प्रोग्राम के द्वारा शोर्ट तरीके से आप कोई अन्य Window या दूसरी Application Program को खोल सकते है .
Run Commands याद रखकर आप शोर्ट कट और समय बचाते हुए विंडो प्रोग्राम , सेटिंग और सर्विसेज को खोल सकते है .
तो चलिए इस आर्टिकल - Run Command Shortcut Keys in Hindi से समझते है रन कमांड के शोर्ट कट फायदे के बारे में बारे
कैसे खोले Window में Run Box
Run Command Shortcut Key Window
यदि आप रन कमांड को शोर्टकट के द्वारा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलना चाहते है तो आप Window Key +R को एक साथ प्रेस करे .
इससे आपकी स्क्रीन पर Run Command Window खुल जाएगी .
आप चाहे तो Window के Search Box में जाकर Run से भी इसे सर्च कर सकते है .
पढ़े :- कैसे करे किसी फोटो (Image) को Compress - जाने ऑनलाइन तरीका
जरुरी रन कमांड्स और उन्हें काम में लेने का तरीका
* Calc - इस कमांड के द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैलकुलेटर को खोल सकते है और उस पर कैलकुलेशन कर सकते है .
* Msconfig :- यह Command बहुत ही Useful है जिससे आप System Configuration को देख सकते है .
इसमे आपको 5 बटन दिखाई देंगे जिससे आप System Startup Setting , General , Boot , Tools और Services से जुड़े आप्शन देख सकते है और बदल सकते है .
* Cmd :- यह कमांड विंडो को खोलने की शोर्ट कट Run कमांड है .
*Gpedit.msc :- इससे Local Group Policy Editor Window खुल जाएगी .
* Winver :- इस Command के द्वारा आप Run से पता कर सकते है कि आपके कंप्यूटर में कौनसा विंडो का वर्शन डला हुआ है .
* Wuapp :- इससे आप विंडो के अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते है .
* Downloads :- आपके कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर को खोलने के लिए आप Run Command Window में downloads लिखकर Enter Press करे .
पढ़े :- किसी भी फोटो को छोटी साइज़ की कैसे बनाये , Image को Compress कैसे करे
*Charmap :- इस कमांड के द्वारा Character Map को खोल सकते है .
*Msinfo32 :- यह बहुत ही जरुरी कमांड है जिसके द्वारा आप System Information को निकाल सकते है . जैसे कि आपके System में Window कौनसी है . आपका Processor , RAM ,Display , Sound Device कौनसा है .
*Taskmgr :- इस Run Shortcut Command के द्वारा आप Window के टास्क मैनेजर को खोल सकते है .
* Control :- Control कमांड के द्वारा आप Control Panel खोल सकते है .
* mspaint :- इस command के द्वारा आप MS Paint को ओपन कर सकते है .
* Notepad :-इस कमांड के द्वारा आप Run Window से नोटपैड को खोल सकते है .
* Write :- इस Command के द्वारा आप Run से Wordpad एप्लीकेशन खोल सकते है .
* Winword :- यह माइक्रोसॉफ्ट विंडो को खोलने का शोर्टकट कमांड है जिसका प्रयोग आपको अपने रन कमांड प्रोमोट में करना है .
* Excel :- इस कमांड के द्वारा आप MS Excel को शोर्टकट के द्वारा खोल पाएंगे .
* Regedit :- इस कमांड के द्वारा आप Registry Editor को खोल सकते है .
* OSK :- इस कमांड के द्वारा आप On स्क्रीन Keyboard निकाल सकते है .
* Appwiz.cpl :- इस Command से आप Control Panel में Add / Remove Program को खोल सकते है .
पढ़े - PDF फॉर्मेट क्या होता है और कैसे बनाये PDF फाइल
क्या रन कमांड्स Case Sensitive होती है ?
जी नही , Run Commands केस सेंसिटिव नही है आप इसे कैपिटल में या Small Letters में लिख सकते है . बस आपको Spellings का ध्यान रखना है .
यानी की आप चाहे calc लिखो , CALC लिखो या फिर Calc लिखो .
इन तीनो ही केस में Command काम करेगी .
Browsers को खोलने के लिए Run Commands
आप Run Command से अलग अलग तरह के Browser भी खोल सकते है जैसे कि Internet Explore के लिए Iexplore , Chrome के लिए Chrome , Opera के लिए Opera आदि
पढ़े :- RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी - बिना इन्टरनेट सस्ते फ़ोन से करे पेमेंट
RUN Commands FAQ
प्रश्न 1 कैलकुलेटर के लिए Run Command क्या है ?
उत्तर 1 कैलकुलेटर के लिए आपको रन विंडो बॉक्स में CALC लिखना होगा .
प्रश्न 2 RUN Command से Control Panel कैसे खोले ?
उत्तर 2 RUN Command में जब आप CONTROL लिखेंगे जो कण्ट्रोल पैनल शुरू हो जायेगा .
प्रश्न 3 ON Screen Keyboard के लिए RUN COMMAND शोर्ट कट क्या है ?
उत्तर 3 ON Screen Keyboard के लिए रन कमांड है - OSK .
प्रश्न 4 MS OFFICE से जुड़ी जरुरी Commands बताये ?
उत्तर 4 MS Word के लिए WINWORD , MS EXCEL के लिए EXCEL ,MS Powerpoint के लिए Powerpnt , Wordpad के लिए WRITE Notepad के लिए NOTEPAD , MS Paint के लिए MSPAINT
Conclusion
तो इस कंप्यूटर से जुड़े हिंदी आर्टिकल में हमने बताया कि Run Command Kya Hoti Hai , Run Command Shortcut Keys Kya Hai , Run Command ko Kaise Open Karte hai , Most Important Run Command Shortcuts कौनसे है .
MS Office से जुड़े Shortcut Run Keys कौनसे है आदि .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Pc Ya Laptop Me Whatsapp Kaise chalaye ?
Kya Hai Google Drive ? Google Drive ko Kaise Kaam Me Le Aur Eske Fayde
क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || DigiLocker ke Fayde jaan le
E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?
आपके डॉक्यूमेंट से किसी ने फर्जी सिम तो नही निकाली जाने इस तरीके से
Post a Comment