फ्यूल क्रेडिट कार्ड की हिंदी जानकारी और फायदे
कैशलेस पेमेंट के लिए फ्यूल क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज्यादातर पेट्रोल पंप पर किया जाता है . जहा पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है तो देश में फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मांग भी लगातार बढ़ रही है क्योकि इससे लोगो को बहुत सारे फायदे मिलते है .
कब ले फ्यूल क्रेडिट कार्ड :- जब आपको लगता है कि आप ज्यादा से ज्यादा फ्यूल का प्रयोग कर रहे है तो कुछ फ्यूल में फायदा उठाने के लिए आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है . पर यदि आप बहुत कम फ्यूल का प्रयोग करते है तो यह बनवाना आपके लिए फायदेमंद नही होगा . क्योकि इसमे हर साल आपको इसके लिए एक फीस देनी होती है जो 500 रुपए सालाना है .
पढ़े :- Debit कार्ड के अलग अलग प्रकार - Rupay ,VISA, Master Card
क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड ? What is Fuel Credit Card in Hindi
यह एक तरह का पेमेंट प्लास्टिक कार्ड होता है जिसके द्वारा आप पेट्रोल पंप पर कैशलेस फ्यूल भरवा सकते है . यही नही इसके साथ ही आपको फ्यूल भरवाने पर आपको रिवॉर्ड और पॉइंट प्राप्त होते है जिससे आपको कुछ Return छूट भी मिलती है . इस फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card ) के द्वारा आपको Fuel Surcharge (फ्यूल सरचार्ज ) पर भी छुट मिलती है .
कैसे होते है फ्यूल क्रेडिट कार्ड फायदेमंद ?
यदि हम इस फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card ) के द्वारा पेट्रोल या डीजल के Payment करते है तो हमें इसके लिए हमारे अकाउंट में Reward Point मिलते है . इन Reward Point का प्रयोग करके आपको फ्री फ्यूल का फायदा भी होता है .
उदाहरण 1 के तौर पर यदि आप IndianOil HDFC की बात की जाये तो 10 हजार मासिक आय वाले लोगो को 500 रुपए Annual Charge पर यह क्रेडिट कार्ड दिया जाता है .
इस कार्ड का Benefits यह है कि यह आपको Fuel खर्च पर 5% Return देता है .
उदाहरण 2 के तौर पर यदि आपके पास Indian Oil Axis Bank का Credit Card है तो 4 प्रतिशत तक छुट मिलती है साथ ही 1% फ्यूल सरचार्ज का भी प्रॉफिट होता है .
अब यहा ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको बार बार इसी कार्ड के द्वारा ही जब भी जरुरत हो फ्यूल भरवाना है .
मुख्य फ्यूल क्रेडिट कार्ड
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन - BPCL SBI Credit Card
इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड - Indian Oil HDFC Credit Card
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड - Indian Oil AxisBank Credit Card
Fuel Credit Card FAQ
प्रश्न 1 :- Fuel Surcharge (फ्यूल सरचार्ज ) किसे कहते है ?
उत्तर 1 :- जब हम 1000 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाते है तब हमें ट्रांजेक्शन फीस और सर्विस टैक्स भी देनी होती है जिसे ही फ्यूल सरचार्ज कहा जाता है . यह फ्यूल सरचार्ज फ्यूल कॉस्ट के 1% से 3% के बीच होता है. यानी की 1000 रुपए के फ्यूल पर 10 से लेकर 30 रुपए तक का चार्ज .
पर फ्यूल सरचार्ज में फ्यूल क्रेडिट कार्ड में इन्हे माफ़ कर दिया जाता है .
प्रश्न 2 फ्यूल क्रेडिट कार्ड किस तरह से फायदेमंद है ?
उत्तर 2 फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप जब भी फ्यूल भरवाते है तो आपको रिवॉर्ड एंड पॉइंट्स मिलते है जो इक्कठा होकर आपको फ्यूल में डिस्काउंट कराने में मदद करते है , साथ ही आपको फ्यूल सरचार्ज में भी फायदा दिलाते है .
प्रश्न 3 कौनसे फेमस Fuel Credit Card है इंडिया में ?
उत्तर 3 भारत में BPCL SBI , Indian Oil HDFC , Indian Oil AxisBank आदि Famous Fuel Credit Card Available है .
प्रश्न 4 मैं कैसे अपना Fuel Credit Card बनवा सकता हूँ ?
उत्तर 4 यदि आप अपना फ्यूल क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सम्बंधित बैंक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए फॉर्म भर सकते है . यदि आप उनकी योग्यता में आते है तो आपको Fuel Credit Card Issue करवा दिया जायेगा .
पढ़े :- Credit Card In Hindi , फायदे और नुकसान जान ले
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Fuel Credit Card In Hindi क्या है और कैसे आप Fuel Credit Card के लिए Apply कर सकते है ? फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है . Fuel Credit Card में Rewards और Points क्या होते है .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी .
से हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद .
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
कार्डलेस कैश क्या है , बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे कैसे निकाले
बैंक स्टेटमेंट्स ऑनलाइन कैसे निकाले ?
क्या होती है बैंक पासबुक और इससे जुड़ी जरुरी बाते - Bank Passbook in Hindi
ओपन चेक क्या होता है ? What is Open Cheque in Hindi ?
No Cost EMI की हिंदी जानकारी , जाने कैसे फायदेमंद है यह कस्टमर्स के लिए
Post a Comment