Loan Calculator क्या होता है और कैसे काम करता है ?
जब हम बैंक या किसी अन्य गैर बैंकिंग संस्थान (NBFC) से कोई लोन लेते है तो हर महीने एक किश्त EMI हमें चुकानी होती है . यह EMI कितनी आएगी यह निर्भर करती है कि हमने कितने रुपए का लोन लिए है , लोन की ब्याज दर कितनी है और हम कितने महीने में उसे चुकाना चाहते है .
इन तीनो चीजो का प्रयोग कर हम ऑनलाइन लोन कैलकुलेटर से चेक कर सकते है कि हमें कितना ब्याज और कितना ईएमआई (EMI) देना होगा .
What is Loan Calculator in Hindi कैलकुलेटर का अर्थ है जो कैलकुलेशन करके दिखाए और इसी तरह लोन कैलकुलेटरआपको होम लोन से जुड़े EMI के बारे में बताता है .
इस लोन कैलकुलेटर (Loan Calculator ) के द्वारा आप तुरंत देख सकते है कि आपके द्वारा तय ब्याज दर (Rate of Interest ) पर आपके द्वारा तय समय पर किस अमाउंट पर कितना ब्याज बन रहा है और आपकी ईएमआई (EMI) कितनी आ रही है .
तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि लोन कैलकुलेटर क्या होता है ? कैसे लोन कैलकुलेटर से EMI और Interest निकालते है . What is Loan Calculator . Kaise Loan Calculator Ko Kaam Me Lete Hai .
क्या होता है Loan Calculator
यह ऑनलाइन ऐसा टूल होता है जो अलग अलग Loan Amount , अलग अलग Tenure और अलग अलग Interest Rate पर उनके अनुसार जानकारी देता है कि आपको Interest कितना देना होगा और साथ ही आपके लोन को चुकाने की EMI कितनी आएगी .
इस लोन कैलकुलेटर को काम में लेना बिलकुल फ्री है और आप बार बार इसकी एंट्री को change करके भी EMI के बारे में जान सकते है .
उदाहरण 1 :
यहा हम पहला उदाहरण लेते है जहा
Loan Amount = 10 Lakh Rs
Tenure - 20 Years यानी कि 240 महीने
Interest Rate - 12 %
आप देख सकते है कि ऊपर वाले डाटा से हमें पता चल गया कि
Total Interest = 16,42,607 Rs
Monthly EMI = 11, 011
Total Amount Payable = 26,42,607 Rs .
कैसे काम करता है Loan Calculator ?
लोन कैलकुलेटर को एक विशेष गणितीय फार्मूले का प्रयोग कर बनाया जाता है जो ब्याज की गणना के साथ साथ आपको हर माह की EMI भी निकाल कर दिखाता है .
इसमे आपको तीन Factors देनी होती है .
1) Loan Amount - लोन की राशी
2) लोन चुकाने कि अवधि महीनो में
3) Interest Rate - ब्याज दर
जब आप यह तीनो चीजे बदल बदल कर अलग अलग डालेंगे तो यह आपको हर बार अलग इंटरेस्ट रेट और EMI किश्त राशि बताएगा .
इस तरह से कैलकुलेटर आपको लोन , EMI और Interest से जुड़ा सभी ज्ञान दे देता है कि आपको हर महीने कितना EMI देना होगा यदि आप लोन की अवधि कम या ज्यादा रखते है . इससे लोन लेने वाले को कैलकुलेशन करने में आसानी हो जाती है .
क्या है डीजीलाकर - कैसे करे इसमे डाक्यूमेंट्स सेव
EMI निकालने का गणितीय फार्मूला
यदि आपके दिमाग में यह आ रहा है EMI की गणना कैसे की जाती है तो इसका हम आपको फार्मूला बता रहे हैEMI = [P x R x (1+R) ^ N]/ [(1+R) ^ (N-1)]
इस फार्मूले में जरुरी फैक्टर्स और उनके साइन
P - लोन की कुल राशि
R - Rate of Interest
N- लोन का कितना समय है (मासिक किस्तों की संख्या ).
अब ऊपर वाले उदाहरण से इसमे P , R , N की वैल्यू रखने से हमें EMI का पता चल जायेगा .
Apna CIBIL Score Kaise Sudhare - कैसे बढ़ाये अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर
लोन कैलकुलेटर के प्रकार
जिस चीज के लिए भी आप लोन ले रहे है और फिर उसे EMI के माध्यम से चुकाने जा रहे है , उन सभी के लिए आप लोन कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते है . इसलिए जितने तरह के लोन होंगे , उतने ही तरीके के Calculator होंगे .
एजुकेशन लोन कैलकुलेटर :- जब हम हायर शिक्षा के लिए लोन लेते है तब यह कैलकुलेटर काम में लिया जाता है .
पर्सनल लोन कैलकुलेटर :- जब हम पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण ) के लिए अप्लाई करते है तो किस दर पर कितने माह के लिए कितनी EMI बनेगी , इसकी जानकारी Personal Loan Calculator देता है .
होम लोन कैलकुलेटर :- घर के निर्माण या फिर जमीन खरीदने के लिए जब आपको लोन की जरुरत होती है तो आप बैंक में होम लोन (Home Loan in Hindi ) के लिए अप्लाई करते है तो आप होम लोन कैलकुलेटर के लिए अप्लाई कर सकते है .
बिज़नेस लोन कैलकुलेटर :- व्यापार के लिए जब लोन के लिए अप्लाई किया जाता है तो इसका कैलकुलेशन आप बिज़नेस लोन कैलकुलेटर से किया जाता है .
Conclusion :-
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि लोन कैलकुलेटर (Loan Calculator ) किसे कहते है और इससे EMI और ब्याज (Interest) कैसे निकाला जाता है . लोन कैलकुलेटर के क्या फायदे होते है और यह किस तरह से फायदेमंद होता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े :- पेन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करे - Online Pan Card Update
पढ़े :- सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report
पढ़े :- DL Status Kaise Online Check Kare ? ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेकिंग
पढ़े : क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना - know about PMSBY
Post a Comment