सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज को बड़ी आसानी से समझे
What is Simple Interest and Compound Interest in Hindi जब कोई बैंक या गैर बैंकिंग संस्थान (NBFC) किसी व्यक्ति या संस्थान को पैसे उधार देती है तो वो अपने फायदे के लिए उधार दिए गये पैसो के साथ कुछ अलग से रुपए भी वसूली पर चाहती है . यही एक्स्ट्रा रुपए ब्याज कहलाते है .
उदाहरण के लिए आपने किसी को 5000 रुपए उधार दिया और 2 महीने के बाद वो आपको 5300 रुपए लौटा रहा है तो यह 300 रुपए जो अतिरिक्त है ब्याज कहलायेगा .
जबकि यहा मूलधन होगा 5000 , 5300 रुपए मिश्रधन होंगे .
पढ़े :- बैंक में Zero Balance Account क्या होता है , जाने फायदे और नुकसान
ब्याज कुछ चीजो पर निर्भर करता है -
समय (Time) - आप जितने ज्यादा समय के पैसा उधार रखते है आपको उतना ज्यादा ही ब्याज देना होता है .
ब्याज दर (Rate of Interest):- जितनी ज्यादा ब्याज की दर होगी , उतना ही ज्यादा ब्याज होगा .
मूलधन (Principal ) - जितना ज्यादा आप पैसा उधार लेंगे उसका ब्याज भी उसी हिसाब से ज्यादा होगा .
ब्याज से जुड़े जरुरी शब्द - Interest Terms
मूलधन (Principal Amount )
जब कोई व्यक्ति या संस्थान बैंक या किसी अन्य संस्थान या फिर किसी व्यक्ति से धन उधार लेता है तो उस धन को मूलधन कहते है .
ब्याज (Interest)
यह वो राशि होती है जो उस व्यक्ति को उस मूलधन के अलावा देनी होती है .
ब्याज दर (Rate of Interest)
100 रुपए पर आपको 1 साल के बाद कितना ब्याज देना होगा उसे कहते है ब्याज दर (Rate Of Interest ) . यदि 7 % ब्याज दर है तो इसका मतलब है कि आपको 100 रुपए पर एक साल बाद 107 रुपए देने होंगे .
मिश्रधन (Compound)
जब मूलधन के साथ साथ पूरे ब्याज की राशि मिलाई जाती है तो तो उसे मिश्रधन कहते है .
सरल ब्याज निकालने का सूत्र - Formula of Simple Interest
सरल ब्याज = {मूलधन * ब्याज दर * समय (वर्ष में ) } ÷100
Simple Interest = { Principal Amount * Rate of Interest * Time (Years) } ÷100
Short Formula
S.I = (P *R*T)÷100
सरकारी और प्राइवेट बैंको के पुरे नाम - Full Form PSU and Private Banks
Bajaj Finserv Card Kya Hai , Kaise Online Apply Kare ?
EMI पर मोबाइल PHONE फ़ोन कैसे ले
चक्रवृद्धि ब्याज निकालने का सूत्र - Formula of Compound Interest
अब जानते है कि चक्रवृद्धि ब्याज निकालने का फार्मूला क्या है -
चक्रवृद्धि ब्याज = मुलधन*(1+दर/100)समय - मुलधन
मिश्रधन = मुलधन*(1+दर/100)समय
C.I = P*(1+R/100)T - P
Here C.I = Compound Interest
P= Principal
R= Rate of Interest
T= Time in years
पढ़े :- लोन कैलकुलेटर से कैसे EMI और Interest निकाला जाता है
चक्रवृद्धि ब्याज
इस तरह के ब्याज में मूलधन के साथ ब्याज की राशि जुड़ती रहती है . और हर साल मूलधन बढ़ता जाता है
इसे हम एक उदाहरण से समझते है .
मान लीजिये आपने 2 साल के लिए 20,000 रुपए 10% की ब्याज दर पर किसी से उधार लिए और आपके बीच में चक्रवृद्धि ब्याज तय हो गया तो
पहले साल के बाद
ब्याज - 2000 रुपए हो जायेगा ( मूलधन * दर * समय /100 )
अब दुसरे साल के लिए मूलधन हो जायेगा मूलधन + ब्याज = 20,000 + 2000 = 22,000
दुसरे साल के बाद
ब्याज - 2200
मिश्रधन - मूलधन + 2200 = 22,000 + 2200 = 24,200 रुपए
अत: 2 साल में कुछ चक्रवृद्धि ब्याज हुआ आपका 4,200 रुपए
यदि यह सरल ब्याज पर केस होता तो यह ब्याज होता - 4000 रुपए .
पढ़े :- कैसे बढ़ाये अपना सिबिल स्कोर (Credit Score ), जाने टिप्स और उपाय
सरल ब्याज को समझने के कुछ उदाहरण
केस 1 -
मूलधन - 5000
ब्याज दर - 15%
समय - 5 वर्ष
सरल ब्याज = {मूलधन * ब्याज दर * समय (वर्ष में ) } ÷100
सरल ब्याज = {5000* 15 *5 ) } ÷100 = 3750 Rs .
तो केस 1 में आपने समझा कि मूलधन जब 5000 था और ब्याज दर 15% और समय 5 वर्ष तो ब्याज हुआ - 3750 Rs .
केस 2 -
मूलधन - 1000
ब्याज दर - 5.8%
समय - 5 वर्ष
सरल ब्याज = {मूलधन * ब्याज दर * समय (वर्ष में ) } ÷100
सरल ब्याज = {1000* 5.8 *5 ) } ÷100 = 290 Rs .
तो केस 2 में आपने समझा कि मूलधन जब 5000 था और ब्याज दर 15% और समय 5 वर्ष तो ब्याज हुआ -
चक्रवृद्धि ब्याज को समझने के कुछ उदाहरण
केस 3 -
मूलधन - 5000
ब्याज दर - 5%
समय - 2 वर्ष
चक्रवृद्धि ब्याज = मुलधन*(1+दर/100)समय - मुलधन
चक्रवृद्धि ब्याज = 5000 *(1+5/100)2 - 5000
चक्रवृद्धि ब्याज = 5512 - 5000
चक्रवृद्धि ब्याज = 512 Rs
इस तरह आपने देखा कि सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज कैसे निकालते है .
चक्रवृद्धि ब्याज निकालने का कैलकुलेटर
आपको ऑनलाइन भी ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे आप चक्रवृद्धि ब्याज निकाल सकते है .
यहा आप से रेट , मूलधन और समय पूछा जायेगा .
https://www.hdfclife.com/financial-tools-calculators/compound-interest-calculator
Conclusion :-
दोस्तों इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको बताना था कि सरल और चक्रवृद्धि किसे कहते है और उनके सूत्र क्या है , साथ ही हमने आपको कुछ गणितीय गणना द्वारा बताया कि कैसे मूलधन से ब्याज और मिश्रधन निकाला जाता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Related Links
ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?
क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार
Post a Comment