Whatsapp से Live Location कैसे शेयर करे ? 

Whatsapp Se Kaise Bheje Live Location in Hindi - Kaise Kare Whatsapp Location Share . 

व्हात्सप्प इंस्टेंट मेस्सगिंग बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जहा से आप इन्टरनेट की मदद से अपने जानकारों को फोटो विडियो , PDF Files , Contact नंबर के साथ साथ अपनी Live Location भी शेयर कर सकते है . 

इस लाइव लोकेशन मैप की हेल्प से रिसीवर आपकी लोकेशन को जान सकता है और वहा तक बिना किसी परेशानी के पहुँच सकता है . यह बहुत ही कमाल का फीचर है जो आपको ट्रैक करने में सहायक होता है . 

व्हात्सप्प आप , एंड्राइड , आईओएस और यहा तक की कंप्यूटर में भी व्हात्सप्प Whatsapp Web के द्वारा ओपन कर सकते हो 

Whatsapp Live Location kaise bheje

तो आज के इस Whatsapp से जुड़े आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप किसी को व्हात्सप्प के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है (How to Send Live Location Via Whatsapp in Hindi ). 

क्या है Whatsapp Payments Services - व्हात्सप्प से पैसे कैसे भेजे 

Whatsapp Star Message कैसे काम में लेते है और इसके फायदे क्या है 

कैसे भेजे अपनी लाइव लोकेशन Whatsapp से 

यदि आप किसी को Whatsapp के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन भेजना चाहते है तो उसके लिए दो बाते बहुत जरुरी है . 

1 Sender और Receiver दोनों के Active Whatsapp Account होने चाहिए . 

2  दोनों के पास एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए .

यदि यह दोनों बाते लागु होती है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके अपनी  Real Whatsapp Location को किसी अन्य के साथ शेयर कर सकते है . 

Step 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में अपने Whatsapp Application को Open करे . 

Step 2 :- Whatsapp Search के द्वारा उस व्यक्ति का Whatsapp अकाउंट खोले . 

Whatsapp  contact Search Feature

Step 3 :- Message Body में फोटो के अनुसार Pin पर टैब करे जिससे की Message Type Options आ जाये . 

Step 4 :- यहा आपको 6 नंबर पर Location नाम से एक आप्शन दिखेगा . आपको इस पर टैब करना है .  

Location sharing

Step 5 :- इससे एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसका टाइटल होगा Send Location . 

Step 6 :- अपनी Exact Live Location के लिए आप Share Live Location पर क्लिक करे . 

Location Real Whatsapp

इससे वो सही लोकेशन का पता लगा लेगा 

Step 7 :- इसके बाद आप Send बटन पर क्लिक कर सकते है . 

ऐसा करने से आपकी लाइव लोकेशन व्हात्सप्प के द्वारा उस व्यक्ति तक मेसेज के माध्यम से चली जाएगी . 

वह व्यक्ति उस लोकेशन मैप को Zoom In Zoom Out करके आपकी लोकेशन या आस पास के Famous Places को जान सकता है . 

किसी का Whatsapp Status कैसे डाउनलोड करे 

क्या होते है डिजिटल पेमेंट एप्प - What are Digital Payments Apps in Hindi 

Whatsapp Location Sharing के फायदे

- Whatsapp Location Sharing के द्वारा आप अपनी Exact लोकेशन बता सकते है जिसे मैप में देखकर लोग समझ जाते है . 

- व्हात्सप्प लोकेशन के आधार पर आप उस व्यक्ति के बताई गयी जगह पर गूगल मैप या दुसरे मैप फीचर से आसानी से पहुँच जाते है . 

-  व्हात्सप्प लोकेशन से आप आस पास की सभी बड़ी बेंचमार्क और गलियों रोड की जानकारी मिल जाती है . 

- इससे आप जहा से भी होंगे उस लोकेशन का पता लगाया जा सकता है . 

Conclusion :- 

तो दोस्तों व्हात्सप्प से जुड़े इस हिंदी आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Kaise Aap Apni Whatsapp Location Share Kar Sakte hai . व्हात्सप्प के द्वारा अपनी रियल  लोकेशन शेयर करने के लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा .  

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते 

IMEI Number Kya Hota hai in Hindi // फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले 


Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को  

Post a Comment

Previous Post Next Post