बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message 

Kya Hai Whatsapp Star Message || Star Message Whatsapp in Hindi  दोस्तों व्हात्सप्प को हम सभी चैट मैसेंजर के रूप में काम में लेते है और यह इंडिया में तो बहुत ही पॉपुलर मैसेंजर एप्लीकेशन है . इसमे बहुत ही कमाल के फीचर है जो बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते है . आये जाने मेटा कंपनी इसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए इसमे नए नए फीचर ऐड करती रहती है . इसी में से एक सबसे अच्छा फीचर है Whatsapp Star मेसेज को बाकि मेसेज से उसे अलग और इम्पोर्टेन्ट बनाता है . 

    आप व्हात्सप्प के द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को या फिर किसी व्हात्सप्प  ग्रुप में फोटो , विडियो , पीडीएफ फाइल (PDF File ) , लोकेशन या कोई Contact नंबर भेज सकते हो .  

    Whatsapp Star Message

    यही नही व्हात्सप्प को आप सिर्फ स्मार्टफोन में ही नही बल्कि कंप्यूटर या लैपटॉप में भी व्हात्सप्प वेब कैसे चलाये  

    आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Whatsapp Star Message के बारे में जानकारी कि Whatsapp Star Message क्या होता है और इसके क्या लाभ है . 

    पढ़े  किन कारणों से होती है मोबाइल की बैटरी ख़राब

    Whatsapp Star Message किसे कहते है ?

    व्हात्सप्प स्टार मेसेज वे विशेष टाइप के मेसेज होते है जिन्हें आप अपनी शोर्ट लिस्ट में रखना चाहते है . यह मेसेज आप किसी भी कांटेक्ट या फिर किसी भी ग्रुप से ले सकते है . 

    इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने Favorite Message को एक विशेष जगह सेव कर सकते है .  इससे फायदा यह होता है कि आप उसे तुरंत वापिस से जरुरत पड़ने पर देख सकते है .  

    किसी मेसेज को कैसे बनाये स्टार मेसेज

    यदि आपको किसी मैसेज को Star Message (स्टार मैसेज ) बनाना है तो आप उस मेसेज पर टैब करके रखे , उस मेसेज से जुड़े आप्शन मोबाइल के उपरी स्क्रीन पर खुल जायेंगे .

    Making Star Message

     

    उन Options में से एक  Star Sign का होगा  . बस आपको इस पर क्लिक करना है . 

    लो बस बन गया है यह मेसेज स्पेशल और स्टार मेसेज . 

    पढ़े :- किसी का Whatsapp Status कैसे Download करे 

    कैसे View करे Whatsapp Star Message

    यदि आप अपने सभी स्टार मैसेज को एक ही व्हात्सप्प स्क्रीन पर एक साथ  देखना चाहते है तो इसके लिए आप अपने व्हात्सप्प की मुख्य स्क्रीन पर जाए और Triple Dots को टैब करे . 

    यहा आपको Starred Message का Option दिखेगा , इस पर फिर टैब करे 

    अब जो स्क्रीन आएगी , उस पर एक साथ आपके बनाये गये सभी Star Message देख सकते है . 

    Star Message Whatsapp

    पढ़े :- Whatsapp Payment क्या होता है और कैसे किसी को व्हात्सप्प से पैसे भेजे 

    Star Message को unstar कैसे करे ?

    यदि आपको इस स्टार  लिस्ट में किसी मैसेज को अनस्टार करना है तो आप सबसे पहले अपने स्टार मैसेज को खोले और फिर उस मैसेज पर टेब करे जिसे आप  अनस्टार करना चाहते है . 

    जैसे ही आप टैब करेंगे उसपर स्क्रीन पर आपको कुछ आप्शन दिखेंगे शुरू हो जायेंगे जिसमे मुख्य होंगे . 

    Unstar और Delete

    आप इन पर क्लिक करके अपने मैसेज को Unstar या डिलीट कर सकते है . 

    पढ़े :- क्या होती है कॉल ड्राप - आप भी है परेशान तो यहा करे शिकायत

    Conclusion 

    इस तरह आपने इस आर्टिकल की मदद से जाना कि व्हात्सप्प स्टार मैसेज क्या होते है - What is Whatsapp Star Message . कैसे आप Whatsapp स्टार मैसेज बना सकते है. साथ ही आपने जाना कि Whatsapp Star Messages के Advantages क्या है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    .

    फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

    Phone से कैसे चेक करे अपने इन्टरनेट की स्पीड 

    मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post