कैसे करे अपने Whatsapp Status को Hide किसी दुसरे व्यक्ति के लिए

Whatsapp status kaise chupaye भारत में व्हात्सप्प बहुत ही पॉपुलर Messaging एप्लीकेशन है . आये दिन हम इस पर अपना स्टेटस लगाते रहते है . यह स्टेटस Text Form में , Images या फिर Video Status होता है . हमारे सभी Contact List वाले लोग जो Whatsapp का प्रयोग करते है , वो हमारे स्टेटस को देख सकते है . 

    Whatsapp Status Hide


    पर कई बार हम चाहते है कोई Particular व्यक्ति या कोई लोगो का समूह हमारे Whatsapp Status को ना देखे तो हम Whatsapp में एक सेटिंग के जरिये यह काम आसानी से कर सकते है . दोस्तों यह व्हाट्सअप का कमाल का प्राइवेसी फीचर है कि आप अपने कांटेक्ट में जिसे चाहे उसे ही अपना व्हात्सप्प स्टेटस दिखा सकते है और जिन कांटेक्ट के लिए अपना Whatsapp स्टेटस Hide करना चाहे कर सकते है . 

    तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने Whatsapp Status Ko Hide किसी व्यक्ति विशेष या बहुत सारे व्यक्तियों के लिए कैसे करे . 

    कैसे चलाये कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp 

    Whatsapp Status कैसे Hide करे

    How to Hide WhatsApp Status from Specific Contacts . अपने स्टेटस को किसी पर्टिकुलर कांटेक्ट पर्सनल से छिपाने के लिए आपको Whatsapp की एक सेटिंग का सहारा लेना होगा , आप वहा से जितने लोगो को चुनेंगे वो आपका स्टेटस नही देख पाएंगे . तो चलिए जानते है कि वो सेटिंग कौनसी है . 

    स्टेप 1 :- सबसे पहले आप अपने फोन में Whatsapp App को खोले और Right Side में 3 Dots पर टैब करे . 

    Whatsapp_setting

    स्टेप 2 :- इसके बाद जो लिस्ट आएगी , उसमे से सेटिंग (Setting) को चुने . 

    स्टेप 3 :- उसके बाद आपको Privacy में जाना है .  

    स्टेप 4 :- फिर पहले Option Privacy पर टैब करना है .

    Privacy Status whatsapp

    स्टेप 5 :- उसके बाद आपको Status पर जाना है . 

    स्टेप 6 :- इससे Status Privacy Screen खुल जाएगी . 

    स्टेप 7 :- यहा दिया गया हो Who Can See My Status Updates , यहा आपको 3 तरह के आप्शन मिलेंगे जो इस तरह है :- 

    Whatsapp Status Privacy


    My Contacts - यदि आप यह Option चुनते है तो आपके सभी कांटेक्ट लिस्ट वाले व्यक्ति आपके स्टेटस को देख सकते है . 

    My Contacts except - यही है वो आप्शन जिसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है . आप इस आप्शन पर क्लिक करके उन सभी व्यक्तिओ को चेक कर दे जिन्हें आप अपना व्हात्सप्प स्टेटस नही दिखाना चाहते है . 

    Only Share with - यह आप्शन तब काम में ले जब आप किसी व्यक्ति या कुछ लोगो को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते है . 

    Whatsapp Star Message क्या होता है और इसके फायदे क्या है 

    गूगल ड्राइव क्या है और इसमे कैसे आप अपनी फाइल सेव कर सकते है 

    स्टेप 8 :- उसके बाद भी आप Done कर दे . 

    इस तरह आपने जाना कि Kaise Aap Apne Whatsapp Status Ko Kisi Particular Specific Contact Se Hide Kar Sakte hai . 

    यदि आप किसी अन्य व्यक्ति का Whatsapp Status Download करना चाहते है तो यह काम करे 

    Whatsapp Status छिपाने की क्यों जरूरत पड़ती है ? 


    कई बार हमें ऐसी फोटो , विडियो या टेक्स्ट अपने Whatsapp स्टेटस में शेयर करना होता है जिसमे हम चाहते है कि हमारे सभी कांटेक्ट लिस्ट वाले लोग देखे पर सिर्फ कुछ लोग नही देखे . ऐसे में हमें उन लोगो को पर्टिकुलर जाकर स्टेटस आप्शन में चुनना होता है और उनके लिए स्टेटस को Hide करना होता है .

    इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि आप उन लोगो को

    कोई पब्लिक मेसेज शेयर नही करना चाहते है .

    आप कहाँ घुमने गये है , यह जानकारी कुछ लोगो को नही देना चाहते है . 

    किस को आप विश कर रहे है , यह आप छिपाना चाहते है आदि . 

    FAQ - Whatsapp Status Hide 

    प्रश्न 1 क्या होता है Whatsapp Status ? 

    उत्तर 1 Whatsapp पर जब आप कोई Photo ,Video या Text एक दिन के लिए लगाना चाहते है जिसे आपके कांटेक्ट में सेव लोग देख सके तो उसे Whatsapp Status कहा जाता है . 

    प्रश्न 2 Whatsapp Privacy क्या होती है ? 

    उत्तर 2 Whatsapp की वो सेटिंग जिसके द्वारा आप तय कर सकते है कि कौन आपके Whatsapp में से क्या भाग देख सके और क्या नही . इसमे वे सेटिंग आती है जो आपकी Privacy का ध्यान रखती है जैसे कि Last Seen , DP , स्टेटस View etc . 

    प्रश्न 3 क्या मैं किसी कांटेक्ट के लिए अपना स्टेटस छिपा सकता हूँ 

    उत्तर 3 जी हां , Whatsapp आपको इसके लिए सुविधा देता है . आप Whatsapp Setting -> Privacy - > Status में जाकर इसकी सेटिंग बदल सकते है . 

    प्रश्न 4 व्हाट्सअप पर हाईड स्टेटस को कैसे देखे ? 

    उत्तर 3 दोस्तों यदि किसी ने आपके लिए अपना स्टेटस हाईड कर रखा है तो फिर आप व्हात्सप्प के द्वारा तो उसका स्टेटस अपने फोन से देख नही सकते है . हां जीबी व्हात्सप्प जैसे बहुत सी एप्प आती है जो इसमे आपकी मदद करती है पर इससे आपका व्हाट्सअप अकाउंट बेन किया जा सकता है . अत: आप इसे डाउनलोड करके काम में ना ही ले . 

    Conclusion 

    इस आर्टिकल (How to hide whatsapp status From Particular Contact) को पढ़कर आप अच्छी तरह समझ गये होंगे कि कैसे आप अपने Whatsapp Status को कुछ लोगो के लिए Hide कर सकते है जिससे वो पर्टिकुलर लोग देख ना सके जबकि उनके अलावा आपके दुसरे कांटेक्ट देख सके . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

    मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है    

    किसी को अपनी Whatsapp Live Location कैसे Share करे 

    Whatsapp Payment Hindi Jankari - व्हात्सप्प से पैसे कैसे भेजते है 

    Computer से Mobile में Files कैसे शेयर करे 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post