स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के अलग अलग तरीके
How to Lock Smartphone Screen With Pattern , Password, Fingerprint and Face Detection .
हमारी लाइफ में हमारा मोबाइल फोन एक अभिन्न अंग बन चूका है , लगभग हर व्यक्ति के पास एक फोन जरुर होता है जिससे वो इन्टरनेट चलाता है , फ़ोन कॉल करता है और बाहरी दुनिया से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ता है . इस फोन का सही प्रयोग हो इसके लिए जरुरी है कि आप इसे काम में लेने के लिए इसे Password Protected बनाये . यानी की इसमे स्क्रीन लॉक या फिर पैटर्न लॉक लगाये .
इससे कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन की स्क्रीन को खोल नही सकता है क्योकि उसे वो स्क्रीन लॉक या फिर पैटर्न लॉक पता नही होता है .
आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे कि कैसे आप अपने फोन की सुरक्षा के लिए उसमे स्क्रीन लॉक (Screen Lock ) लगा सकते है जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति उसे बिना लॉक के खोल ना सके .
पढ़े :- स्मार्टफोन में स्टोरेज का कैसे करे पता - How to Check Phone Storage in Hindi
स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्टेड करने के अलग अलग तरीके
आप अलग अलग तरीको से अपने फोन की स्क्रीन को लॉक कर सकते है जिसे फिर सिक्यूरिटी मेथड को पूरा करके ही खोला जा सकता है .
1) स्क्रीनलॉक द्वारा - इस Method में आप अपनी स्क्रीन को एक Numerical Password से सुरक्षित रखते है .
जब भी आप स्क्रीनलॉक खोलना चाहे आपसे वही Numerical Password मांगे जाते है . सही पासवर्ड डालने से ही स्मार्टफोन की स्क्रीन खुलती है .
2) पैटर्न लॉक द्वारा - फोन की स्क्रीन को लॉक करने का दूसरा आप्शन होता है जिसमे आप स्क्रीन को खोलने के के लिए एक Pattern Draw करना होता है . सही पैटर्न ड्रा करने पर ही फोन की स्क्रीन खुलेगी .
3) फेस लॉक द्वारा - इस मेथड में आपके फोन का फ्रंट कैमरा आपकी शक्ल देखकर आपके फोन की स्क्रीन को अनलॉक कर देता है . यह फेस लॉक का आप्शन आप स्क्रीन लॉक के साथ भी लगा सकते है , इससे फायदा यह होगा कि आपको स्क्रीन लॉक की जगह फेस डिटेक्शन से ही फोन खुल जायेगा .
4) फिंगरप्रिंट लॉक द्वारा - नए फोन में यह आप्शन आ रहा है जिसमे आप अपनी फिंगर से अपने स्मार्टफोन को खोल सकते है . यह आप्शन ऊपर वाले सभी आप्शन में से सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाला होता है .
पढ़े :- स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ने वाले 4 शानदार ऐप्स - Apps For Super Fast Phones
1) Phone के द्वारा कैसे स्क्रीनलॉक लगाये ?
अपने फोन के द्वारा आप कैसे स्क्रीनलॉक (Screen Lock ) लगा सकते है आइये जानते है
Step 1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाये और उसमे Security के अन्दर Password वाले आप्शन पर क्लिक करे . यह आप्शन अलग अलग फोन में अलग अलग जगह पर हो सकता है .
Step 2. इसके बाद नयी विंडो खुलेगी जिसमे Lock Screen Password दिखाई देगा . आप इसे On Off कर सकते है . यदि आप इसे On करेंगे तो
Step 3. अब इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप बेकअप के लिए कोई ईमेल आईडी Attach करना चाहते है तो उस Email ID को डाल दे .
Step 4. उसके बाद आप अपना Password Set कर दे .
Step 5. दुबारा यही पासवर्ड सेट कर दे .
इस तरह आपने Screen Password Set कर दिया है .
निचे वाली फोटो के अनुसार आपसे Email Id मांगेगा जहा से आप Password Recovery कर सकते है .
यदि आपने कोई Lock Screen Password नही लगा रखा तो यह Turn Off होगा , तब आप इसे Turn On कर ले .
2) स्मार्टफोन में फेस लॉक कैसे लगाये
स्मार्टफोन में फेसलॉक लगाने के लिए आप निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे , इस तरह के स्क्रीन लॉक में आपका फेस डिटेक्ट करके फोन स्क्रीन अनलॉक हो जाती है .
Step 1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाये और उसमे Face and Password को खोले .
Step 2. यहा आपको Personal Characteristics के अन्दर FACE का आप्शन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है .
Step 3. इसके बाद FACE से जुडी स्क्रीन खुल जाएगी .यहा आपको Enroll Face के आप्शन को चुनना है . इस आप्शन से ही आप फेस लॉक को Enable कर सकते है .
Step 4. इसके बाद एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको अपने FACE को एनरोल कराना होगा .
Step 5. यहा आपको Personal Characteristics के अन्दर FACE का आप्शन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है .
Step 6. इसके बाद FACE से जुडी स्क्रीन खुल जाएगी .यहा आपको Enroll Face के आप्शन को चुनना है . इस आप्शन से ही आप फेस लॉक को Enable कर सकते है .
इसके बाद FACE FOR आप्शन से आप यह बता सकते है कि आपको यह फेस लॉक किस किस जगह पर लगाना है जैसे कि स्क्रीन ओपनिंग के समय , किसी एप्प को खोलने के लिए .
इस तरह आप अपने स्मार्टफोन में फेस लॉक को लगा सकते है .
पढ़े :- क्या है व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट - Whatsapp Broadcast in Hindi
3) स्मार्टफोन में कैसे लगाये फिंगरप्रिंट लॉक
स्टेप 1 सबसे पहले Setting में जाए और फिर
Step 2. इसके बाद उसमे Fingerprint Lock आप्शन पर टैब करे .
Step 3. उसके बाद आपको Add Fingerprint Lock के आप्शन की मदद से स्मार्टफोन में अपने Thumb के प्रिंट देने है .
इसमे Fingerprint Scanner में बार बार अपने अंगूठे को टच करते रहिये जब तक फोन आपके Thumb को Detect ना कर ले .
जब आपका Fingerprint तैयार हो जाये तो इसे फोन में सेव करके ओन कर लीजिये .
इस तरह आपने सक्सेसफुल्ली अपने Smartphone में Fingerprint Option को शुरू कर दिया है . अब इससे आपका फोन तभी खुलेगा जब आप Fingerprint या स्क्रीन पासवर्ड डालेंगे .
4) फोन में Pattern लॉक लगाने का तरीका
पैटर्न लॉक वो होता है जिसमे हम बहुत सारे डॉट्स से कोई स्पेशल शेप बनाकर फोन को खोल सकते है .
यह पैटर्न लॉक पहले आप अपने Phone में सेव कर देते है और फिर इसी पैटर्न लॉक से फोन खुलता है .
चलिए जानते है कि जैसे आप अपने स्मार्टफोन ने पैटर्न लॉक को चालू कर सकते है .
जरुरी नही कि यह हर फोन में लगता हो पर आप इसे किसी Third Party App से भी इनस्टॉल करके लगा सकते है .
अब चलिए जानते है कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक को लगा सकते है .
स्टेप 1 सबसे पहले Setting में जाए और फिर Password & Boimetrics का आप्शन खोले .
Step 2. इसे खोलने पर आपको स्क्रीन पासवर्ड के अन्दर पैटर्न लॉक दिख जायेगा
Step 3. इसे चुने को फिर अपना एक पैटर्न बनाकर उसे फोन में सेव कर दे और इस आप्शन को इनेबल कर दे
अब आपने इस तरह अपने स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक को शुरू कर दिया है जो स्क्रीन ओपन करते समय आपसे Draw करने के लिए कहेगा .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि अपने फोन को स्क्रीन लॉक करने के लिए स्मार्टफोन में कितने सारे आप्शन आते है जैसे कि स्क्रीन लॉक पासवर्ड , फिंगरप्रिंट लॉक , फेस लॉक , पैटर्न लॉक आदि .
यदि आप अपना स्क्रीन लॉक भूल गये तो फोन को खोलने के लिए यह करे .
यदि आप अपनी सिम कार्ड को बंद करवाना चाहते है जाने जरुरी स्टेप्स
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Phone Related Articles
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Phone हैंग होता हो , तो फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए काम में ले बाते
Post a Comment