फोन में नेट की स्पीड बढ़ाने वाले 5 ऐप्स

Kaise Badhaye Phone Ki Speed  ऐसा कौन व्यक्ति जो नही चाहता है कि उसके फोन में सबसे तेज नेट आये जिससे को वो फ़ास्ट अपलोड और डाउनलोड कर सके , HD विडियो देख सके वो भी बिना रुके  पर कई बार बहुत से लोगो को बहुत प्रॉब्लम आती है नेट की स्पीड के मामले में . 

 दोस्तों वैसे ही इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे की आप ऐसी जगह हो जहा आपके टेलिकॉम ऑपरेटर के सिग्नल नही आ रहे है या फिर आपने अपना नेट कोटा खत्म कर दिया हो , या कई बार सिम कार्ड (Sim Card ) बहुत पुरानी होने के कारण भी नेट स्लो या ना के बराबर आने लगता है . 

यदि आप भी अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए नेट स्पीड बूस्टर ऐप्स (Net Speed Booster Apps ) को खोज रहे है तो आप सही जगह पर आये है , क्योकि इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य भी यही है कि आप जान सके कि वो कौनसी एप्स है जिसके द्वारा आप फ़ास्ट इन्टरनेट स्पीड  (Fast Internet Speed ) अपने स्मार्टफोन में पा सकते है . 

Net Speed Booster  Apps


तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - Internet Ki Speed Fast Karne Wali Android  Apps 

1) Internet Speed 5G Fast


10 लाख से ज्यादा लोगो ने इस एप्स को डाउनलोड करके काम में लिया है  . यदि इसकी रेटिंग की बात करे तो इसे 26 हजार लोगो ने 4.0 की रेटिंग दी है . यह App सिर्फ 5MB का है . 

Internet speed 5G Fast

यह आपके फोन में नेट की स्पीड को बूस्ट करने के साथ साथ Uploading और Downloading Speed को भी बता देगा . 

साथ ही यदि कोई नेटवर्क इशू है तो यह उसे भी पता लगा लेगा . 

2) Network Signal Speed Booster

अपने नाम के अनुसार यह Android Application Network Signal और Speed को Boost करती है जिसके नेट की स्पीड फास्ट हो जाती है . 


Network Signal Speed Booster

यह ऐप्प सिर्फ 2 MB की है यानी की यह आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज (Phone Storage ) बहुत ही कम काम में लेगी . यदि इसकी रेटिंग की बात करे तो इसे बहुत ही शानदार रेटिंग प्राप्त है जो है 4.2 Out of 5 . जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगो ने दिया है . 

साथ ही इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है . 

3) Speed Booster For Android

यह एप्लीकेशन भी आपके फोन में तेज नेट चलाने में आपकी सहायता कर सकती है .  यह भी छोटी सी ऐप है जिसकी साइज़ 3 MB की है . इसे अभी तक 5 लाख लोगो ने डाउनलोड करके काम में लिया है . 

speed Booster

इसे 4.2 की रेटिंग प्राप्त है . 

4) Net Optimizer : Optimize Ping

11 MB की इस ऐप के द्वारा आप नेट की स्पीड को बूस्ट करवा सकते है . इसकी रेटिंग सबसे अच्छी है जिसे 4.4 Rating मिली हुई है . 

Net Ping Speed

इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगो ने काम में लिया है और लगभग 3 लाख लोगो ने इसे बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है . 

यह Fastest DNS Server से करके आपके Smartphone की Speed को Optimize कर सकते है . 

5) Speed Booster Proxy


Speed Booster Proxy भी एक बहुत अच्छी एप्प है जो स्पीड को Boost करने में काम आता है .  
speed booster proxy

इस ऐप को 4.4 की जबरदस्त रेटिंग मिली है जो लगभग 1 लाख लोगो ने की है . इसे अभी तक 1 करोड़ लोगो ने काम में लिया है और यह एप्लीकेशन 12 MB की है . 

तो दोस्तों ये थे TOP 5 Net Speed और इन्टरनेट Optimizer ऐप्स जो आपके Smartphone में Internet को Fast कर देंगे . 

Conclusion :-  

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको बताया कि आपके फोन में इन्टरनेट स्पीड को बूस्ट करने के लिए आप कौनसी ऐप्स को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है . इसके बाद यह ऐप्स आपके स्मार्टफ़ोन के नेटवर्क सिग्नल और इन्टरनेट की स्पीड को ऑप्टिमाइज़ करके फास्ट नेट देने में मदद करती है . 

आप इनमे से कोई भी एक ऐप इनस्टॉल करके  अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड चेक . 

आशा करता हूँ कि What is e-Sim in Hindi  से जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आप अच्छे से जानकारी समझ गये होंगे .  

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?


Post a Comment

Previous Post Next Post