इन्स्टाग्राम से फोटो विडियो कैसे डाउनलोड करे ? 

Kaise Kare Instagram Se Video Download . इन्स्टाग्राम बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया ऐप है जिस पर आज तो हर यूथ आपको दिख जायेगा .  इस पर विडियो और फोटो बहुत ही अच्छी क्वालिटी में आती है जो बहुत ही फ़ास्ट है . 

कई बार Instagram चलाते चलाते कोई फोटो या विडियो इतनी अच्छी लगती है की हम उसे डाउनलोड करना चाहते है जिससे कि हम उसे Whatsapp या दुसरे सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर कर सके . 

Kaise Instagram Se Photo Video Download kare

यदि हम उसे Instagram से Direct Download करना चाहते है तो हमें ऐसा कोई भी आप्शन नही दिखाई देता है . 

ऐसे हम कैसे कोई भी फोटो या विडियो कैसे इन्स्टाग्राम से  डाउनलोड कर सकते है , इसी को समझाने के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है . 

तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल - Instagram Se Video Photo Kaise Download Kare . 

Website के द्वारा इन्स्टाग्राम से फोटो विडियो को डाउनलोड करना

1) Downloadgram  

यह बहुत ही फेमस वेबसाइट है जिसके द्वारा आप कोई भी इन्स्टाग्राम की Photo या Video , Reels को डाउनलोड कर सकते है . आप इसे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से आसानी से खोल सकते है . 

* इस वेबसाइट को आप गूगल क्रोम या किसी अन्य वेब ब्राउज़र में खोल ले जिसका लिंक है :- https://downloadgram.org 

* इसके बाद आप इन्स्टाग्राम से उस Photo/Video का लिंक कॉपी कर ले जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है . 

इसके लिए आप निचे वाली फोटो के अनुसार लिंक कॉपी कर सकते है . जिस फोटो या विडियो को डाउनलोड करना है उसके दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करके उसकी Property खोले जिसमे से एक होगा Copy Link.  

Instagram Link Download


* लिंक कॉपी करने के बाद आप Downloadgram वेबसाइट को खोले और उसके बॉक्स में वो इन्स्टाग्राम का लिंक पेस्ट कर दे . 

Download Gram


* उसके बाद उस लिंक को फेच करके वो चीज डाउनलोड हो जाएगी . 

इस तरह आपने सीखा - Kaise Instagram Se Photo Video Download Kar Sakte Hai . 

App से करे इन्स्टाग्राम विडियो फोटो डाउनलोड

यदि आप अपने स्मार्टफोन में ऐप के माध्यम से भी कोई भी Instagram Video और Photo Download करा सकते है . 

इसके लिए आप अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर खोले और फिर Video Downloader For Instagram App को सर्च करके Download कर ले . 

Download Instagram Video


इसके बाद आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर ले . 

इसमे भी आप किसी भी Instagram के विडियो या फोटो का लिंक डाल कर डाउनलोड कर सकते है . 

Download Instagram Video photo


यह बहुत ही शानदार ऐप्स है जिसे 4.7/5 की रेटिंग मिली हुई है . साथ ही यह एप्लीकेशन सिर्फ 8MB की है . जिसे अभी तक करोड़ो लोगो ने डाउनलोड करके काम में लिया है . 


इन्स्टाग्राम से करे विडियो डाउनलोड 

आज कल खुद इन्स्टाग्राम पर आपको ऐसा आप्शन दिख जाता है जिससे की आप आपने फ़ोन की गैलरी में इन्स्टाग्राम विडियो को डाउनलोड कर सकते है . इसके लिए आपको किसी तीसरी वेबसाइट या एप्प को काम में लेने की भी जरुरत नही होती है .

खुद इन्स्टाग्राम आपको हेल्प करता है जिससे आप विडियो को डाउनलोड कर सकते है और यह इन्स्टाग्राम की एप्प में ही हो जाता है . 




Conclusion

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप कोई भी इन्स्टाग्राम विडियो या फोटो अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है . 

हमने इस आर्टिकल में दोनों ही तरीके आपको बताये है - पहले वेबसाइट के द्वारा और दूसरा एप्लीकेशन के द्वारा . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल ( Bahut Sari Photo Se PDF Kaise Banaye   ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 


Photos से PDF File कैसे बनाये 

Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें 

स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ? 

ज्यादा आता है बिजली का बिल , तो काम में ले ये उपाय 

ऑनलाइन कैसे किसी भी गाने का बेकग्राउंड म्यूजिक और वोकल को अलग अलग करे ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post