आधार कार्ड को ऐसे करे ऑनलाइन चेक ?

How to Verify Aadhar Card Status Online . हर भारतीय अपनी पहचान के लिए सबसे बड़े प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड को ही जानता है जिसे दुसरे दस्तावेजो के साथ व्यक्ति के बायोमेट्रिक जाँच के साथ ही बनाया जाता है . 

पर आपको पता ही है कि टेक्नोलॉजी के इस युग में धांधली करने वाले लोगो की कमी नही है वे आपको चुना लगाने के लिए जब डेबिट कार्ड की क्लोनिंग करके डुप्लीकेट एटीएम कार्ड , सिम कार्ड को स्वैप करके नकली सिम कार्ड तक बना देते है तो आपका आधार डुप्लीकेट बनाने में उन्हें क्या जोर आएगा . 

    Aadhar Card Verify karo


    तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप घर बैठे पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड नकली है या असली . क्या आपका आधार कार्ड आधार की वेबसाइट पर रजिस्टर है या फिर फर्जी तरीके से बनाया गया है . 

    पढ़े :- आधार कार्ड से जुड़ा एनरोलमेंट नंबर (EID) कैसे निकाले 2022 में 

    आधार की वास्तविकता का पता करे ऐसे

    तो चलिए अब जानते है कि आप कैसे किसी भी आधार कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते है . इसके लिए बस आपके पास आधार कार्ड नंबर होने की जरुरत है . 

     - सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Verify Aadhar पर क्लिक करे जिसका लिंक आपको निचे दे रहे है . 

    https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar

    - उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा , जो की 12 नंबर का होता है . 

    उसके बाद आप सिक्यूरिटी कोड Captcha को भरे और Proceed and Aadhar Verify पर क्लिक करे . 

    आधार कार्ड की सत्यता को जाने

    - जैसे आप Proceed पर क्लिक करेंगे , यह आधार की वेबसाइट अपने आधार के डाटाबेस में आपके आधार कार्ड नंबर को सर्च करेगी . 

    यही इसे आपका रिकॉर्ड मिल जाता है जो की आपके आधार कार्ड नंबर से जुड़ा हुआ है तो यह बता देगी की आपका आधार कार्ड सही है और इसके साथ कुछ दूसरी इनफार्मेशन भी आपको दिखा देगी जैसे की निचे वाली फोटो में आप देख सकते है . 

    आधार कार्ड के सत्यता की जांच

    * यह बताएगी की आपकी उम्र कितनी है , आपका लिंग क्या है , आप किस राज्य से है और आपके मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट बताएगी . 

    इससे आप जान सकते है कि आपका आधार सही है और आपसे ही जुड़ा हुआ है या नही . 

    यदि आपका आधार कार्ड नंबर UIDAI के डेटाबेस से मैच नही करता तो समझ जाए की आपका आधार फर्जी है और तुरंत इसकी जानकारी आधार कार्ड सेवा केंद्र में दे . 

    इस तरीके से आप आसानी से जान सकते है कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली . 

    क्या होता है पहचान पत्र - What is Identity Card in Hindi 

    पता करे आधार से फोन नंबर लिंक है या नही ?

    इस तरीके का एक फायदा मुझे यह भी लगा कि आप पता कर सकते है कि आपका या किसी परिवार के दुसरे सदस्य का आधार कार्ड किसी सिम कार्ड से जुड़ा हुआ है या नही . 

    जब इस तरीके से आप Aadhar Card Ko Verify करते है तो आपको स्टेटस में बताया जाता है कि इस आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या नही . 

    Null Aadhar Card Number


    दोस्तों यह बहुत जरुरी होता है कि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को जुड़ा ले या अपडेट कराले  क्योकि यह आधार के वेरिफिकेशन के लिए बहुत जरुरी होता है . बैंक खाते में भी आधार सीडिंग होना बहुत जरुरी होता है 

    पढ़े :- एक आधार कार्ड से आप कितनी सिम ले सकते है ? 

    किसी का भी आधार कार्ड चेक कर सकते है ? 

    यदि आपको किसी का आधार कार्ड नंबर पता है तो आप उसका भी स्टेटस चेक कर सकते है , इससे पता चल जाता है कि वो व्यक्ति आपको सही आधार दिखा रहा है या नही . 

    इस Method की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे कोई वेरिफिकेशन के लिए कोई OTP नही भेजा जाता है . 

    बस आपको सामने वाले के आधार कार्ड नंबर की जरुरत होती है . 

    बैंक अकाउंट कैसे पता करे आधार कार्ड से ? 

    आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 

    आधार कार्ड से पेन कार्ड को कैसे करे लिंक - Aadhar Pan Card Linking in Hindi 

    Conclusion 

    तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि कैसे आप किसी भी आधार की सत्यता का पता ऑनलाइन घर बैठे लगा सकते है . 

    इस तरीके से आप अपना ही नही किसी भी आधार कार्ड धारक के आधार को वेरीफाई कर सकते है , साथ ही आप यह भी जान सकते है की वो आधार कार्ड किसी मोबाइल नंबर से लिंक है या नही . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Aadhar Card Ko Online Verify Kaise Kare   ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

    आधार कार्ड से जुड़े दूसरी आर्टिकल्स 

    कैसे चेक करे अपने आधार कार्ड का स्टेटस - Online Aadhar Card Status Checking 

    E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?

    PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे ऑनलाइन आर्डर करे पीवीसी आधार कार्ड  ? 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post