ATM Card ऑनलाइन कैसे ब्लॉक कराये ?

ATM Card Online Block Kaise Karaye . दोस्तों कई बार सफ़र में या इधर उधर कही से भी हमारा पर्स चोरी हो जाता है , पर्स में हम सभी अपने जरुरी पहचान पत्र (Identity Card in Hindi ) जैसे कि आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,   पेन कार्ड के साथ साथ डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड ) रखते है . 

इसके साथ ऐसे बहुत सी जरुरी चीजे होती है जिसका हमें नुकसान हो जाता है .

    कैसे कराये एटीएम कार्ड को ब्लाक

    सबसे पहले आप अपने अपने नजदीकी पुलिस  थाने में जाकर इस चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये और उसके बाद ऑनलाइन अपने डेबिट कार्ड को बंद करवाने की प्रक्रिया पूरी करे जिससे की साइबर क्रिमिनल आपको किसी तरह की आर्थिक ठगी का शिकार नही बना पाए .   

    तो इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि जैसे आप तुरंत ऑनलाइन अपने बैंक के डेबिट कार्ड को बंद करवा सकते है 

    पढ़े :- बैंक द्वारा वसूले जाने वाले अलग अलग तरह के  शुल्क - Bank  Different Charges on Account holders  

    क्या होता है डेबिट कार्ड ब्लॉक ?

    डेबिट कार्ड ब्लॉक होने से आप उस डेबिट कार्ड से कोई फाइनेंसियल लेन देन नही कर सकते है . आप इसे ATM मशीन पर ऑनलाइन शौपिंग में भी काम में नही ले सकते है , चाहे आप इस एटीएम कार्ड के सही पिन नंबर ही क्यों ना डाले . 

    यही कारण है जब किसी का डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले इसे ब्लॉक ही करवा जाता है जिससे की उस अकाउंट होल्डर को कोई हानि ना हो सके . 

    कैसे कराये ऑनलाइन बंद अपने एटीएम कार्ड को

    लगभग सभी बैंक अपने टोल फ्री नंबर अपने कस्टमर को बैंक पासबुक या चेक बुक के माध्यम से  देती है .  यहा आप फोन करके भी अपने डेबिट कार्ड को ब्लाक करवा सकते है . जब यह डेबिट कार्ड बंद हो जाये तो फिर अपनी बैंक शाखा में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर दे

    थोड़े दिन में आपको नया एटीएम कार्ड मिल जायेगा . 

    यह प्रोसेस उसी तरह है जैसे की हम सिम खो जाने पर सिम को ब्लॉक करवा कर नयी सिम कार्ड के लिए अप्लाई करते है . 

    नेट बैंकिंग द्वारा कैसे कराये अपना ATM Card Block 

    यदि आपने अपने बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग (Net Banking ) को चालू करा रखा है तो आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट खोलकर भी अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है . 

    STEP -1 सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले 

    STEP -2 अपने नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे . 

    STEP -3 अपने अकाउंट पोर्टल में जाने के बाद डेबिट कार्ड का आप्शन देखे और क्लिक करे 

    STEP -4 यहा आपको ब्लॉक करने का आप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक कर दे . 

    इस तरह से आप ऑनलाइन अपने नेट बैंकिंग से अपने ATM CARD को Block कर सकते है

    पढ़े :- कैसे बंद करवाए अपना बैंक अकाउंट - ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया  

    टोल फ्री नंबर पर फोन करके

    आप चाहे तो अपने  बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी अपने डेबिट कार्ड को ब्लाक कर सकते है . 

    कुछ बैंक के टोल फ्री नंबर निचे दिए जा रहे है . 

    SBI :-  1800 425 3800

    CANARA BANK :-   1800 425 0018

    ICICI Bank :-   1860 120 7777

    AXIS BANK :- 1860 419 5555

    PNB BANK - 1800 180 2222

    Indian Bank :- 1800 4250 0000

    HDFC Bank :- 1800 202 6161

    BOI Bank :- 1800 103 1906

    Central Bank of India :- 1800 22 1911

    ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा

    यदि आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नही है तो आप ऑफलाइन भी अपने ATM Card को बंद करवा सकते है . इसके लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में जाये और उन्हें एक लिखित में एप्लीकेशन दे जिसके बाद वे आपके बैंक से जुड़े डेबिट कार्ड को बंद कर देंगे . 

    What is Aadhar Seeding in Hindi - आधार सीडिंग क्या होती है और इसके क्या फायदे है

    डेबिट कार्ड बंद करवाने हेतू आवेदन पत्र

    Application Format to Block Your Debit Card 

    सेवा में,

    श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

    <बैंक का नाम भरे >

    <बैंक शाखा का नाम भरे  >

    विषय :- बैंक अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड  को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र

    महाशय,

    सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… <अपना नाम भरे   >…… है . मेरा बैंक खाता संख्या <बैंक अकाउंट नंबर भरे   > है  ,  मेरे  बैंक अकाउंट से जुड़ा डेबिट कार्ड खो गया है और मैं आपसे विनती करता हूँ कि उसे जल्द से जल्द बंद करवा दे जिससे की उसका कोई गलत प्रयोग कर मुझे आर्थिक नुकसान नही पहुंचा सके .  

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

    आपका विश्वासी

    नाम : <अपना नाम भरे   >

    फोन : <अपना फ़ोन नंबर लिखे     >

    अकाउंट नंबर - <बैंक अकाउंट नंबर भरे   > 

    डेबिट कार्ड नंबर -  <यदि पता हो तो लिखे >  

    हस्ताक्षर - 

    दिनांक :- <दिनांक भरे    >

    इस तरह आपने देखा कि ATM CARD Block करवाने हेतू किस तरह की एप्लीकेशन लिखी जाती है . 

    Conclusion 

    तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने खोये हुए या गुमे हुए डेबिट कार्ड को ऑनलाइन बंद करवा सकते है या ब्लाक करवा सकते है . हमने आपको फोन के माध्यम से , नेट बैंकिंग के माध्यम से और ऑफलाइन मोड द्वारा वो प्रोसेस बताया जिससे की आप गलत हाथो में जाने के बाद भी एटीएम कार्ड को लॉक करवा सकते है जिससे की कोई फाइनेंसियल लेन देन ना हो सके . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

    बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 

    ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

    क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

    कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post