बिजली के बिल को बचाने के लिए काम में ले यह उपाय
How to save electricity at home in hindi यदि आप भी हर महीने आने वाले ज्यादा शुल्क वाले बिजली के बिलों से परेशान है तो काम में ले ये दमदार उपाय . गर्मियों में सर्दियों के मुकाबले ज्यादा बिल आता है क्योकि पंखे , कूलर , एसी दिन रात चलना शुरू हो जाते है .
ऐसे मैं बिल सर्दियों के मुकाबले तीन गुना तक बढ़ जाता है . इस महंगाई के दौर में आप बिजली के बिलों में कुछ कटौती दिए जाने वाले उपायों से कर सकते है .
ये छोटे छोटे उपाय (Save Electricity ) काम में लेने से हर साल हजारो रुपए सालाना बचा सकते है .
तो आज इस आर्टिकल (Electricity Bill Kam Karne Ke Upay ) में हम इससे जुडी सभी जरुरी बातो को जानेंगे .
1) LED Lights काम में ले ?
यदि आपके घर में रौशनी करने के लिए बल्ब लगे हुए है जो 100 वॉट , 200 वॉट वाले है तो उन्हें आज ही हटा दे , इस तरह के बल्ब बहुत ज्यादा बिजली खाते है . इसकी जगह आप LED बल्ब या ट्यूबलाइट का प्रयोग करे जो सफ़ेद रोशनी के साथ साथ आपके बिजली के बिल को भी कम करेगी .
हालाकि यह थोड़े महंगे जरुर आते है पर उसके बाद लगातार आपकी बिजली को बचाती रहती है .
2) सोलर पैनल लगवाए
भारत में यदि आप ऐसी जगह पर रहते है जहा साल में 300 दिन से ज्यादा अच्छी धुप आती है तो आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते है जो आपके घर में उपयोग आने वाली बिजली बना देगा .
हालाकि इसे लगवाने में 1 से 8 लाख तक का खर्च आता है पर यकीं मानिये आपका जो बिजली का बिल हर महीने आ रहा है , उसकी यदि 2 से 3 साल का टोटल किया जाए तो यह सोलर पैनल इतने का ही पड़ता है .
सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को आप घर पर , कमर्शियल कैसे भी काम में ले सकते है .
सोलर पैनल लगने के बाद आप कितनी भी बिजली खर्च करे , सारे दिन AC चलाये .
3) फालतू खर्च ना करे बिजली
यह सबसे कॉमन बात है कि बिजली को बचाने से ही बिजली बच सकती है . अपनी जरुरत के हिसाब से ही बिजली को काम में ले . TV से लेकर मोबाइल चार्जर तक जो चीज काम नही आ रही है , उसका पॉवर बटन भी बंद कर देना चाहिए .
अक्षर हम टीवी एसी को रिमोट से तो बंद कर देते है पर उसका पॉवर ऑफ करना भूल जाते है .इसलिए बिजली बचाने के लिए नही काम में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम को पूरी तरह पॉवर ऑफ करे .
4) AC में करे टाइमर सेट
गरमियों में AC चलाना जरुरी हो जाता है पर इसे पूरी रात चलाये यह जरुरी नही है . आप AC को चलाने के बाद इसमे Timer Set कर सकते है . टाइमर में बताये गये टाइम पर AC जब रूम को ठंडा कर दे तो स्वतः ही बंद हो जायेगा . इससे आपको बहुत सी बिजली हर रोज बचेगी .
5) AC को चलाये 24 डिग्री पर
एक शोध के अनुसार आपको अपना ए .सी 24 डिग्री पर चलाना चाहिए इससे वो बिजली की कम खपत लेता है और आपका बिजली का बिल भी इससे कम आएगा . यदि ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी इफिशियंशी (BEE) के शोध की बात की जाये तो यह ए .सी का 24 डिग्री का तापमान हमारे शरीर के बेस्ट रहता है और बिजली का बिल भी बचाता है .
यदि आप 10-12 डिग्री पर अपना AC चलाएंगे तो यह ज्यादा बिजली Consume करेगा और आपका Electricity बिल अमाउंट बढ़ सकता है .
साथ ही हर 10 / 15 दिन से AC के फ़िल्टर को साफ़ करते रहे , क्योकि इसमे कचरा जमा हो जाता है और AC ज्यादा पॉवर कन्जूम करने लगता है , फ़िल्टर को नियमति रूप से साफ़ करने पर AC कम बिजली खायेगा .
7) ऑटोमेटिक डिवाइस ले काम में
कुछ इलेक्ट्रॉनिक आर्टिफीसियल इंटेलीजियंसी के साथ आते है जो लगातार चलाने पर भी उतनी ही पॉवर लेते है जितनी उनको चाहिए , जैसे इलेक्टिक प्रेस , गीजर , हॉट वाटर कैटल आदि . ऐसी Electronic Appliance भी आपकी बिजली को बहुत बचाते है क्योकि यह ओवर हीट की प्रॉब्लम को Solve करते है . पॉवर बटन होने के बाद भी ऐसे उपकरण ऑटोमेटिक बंद हो जाते है .
7) फ्रीज में ध्यान रखे ये बाते
बार बार फ्रीज को खोलने से भी बिजली की खपत ज्यादा होती है , सिर्फ जरुरी समय पर ही फ्रीज को खोले . फ्रीज में कभी भी कोई गर्म चीज ना रखे , नही तो उसे ठंडा करने के लिए फ्रीज़ ज्यादा Electricity का Use करेगा .
8) एनर्जी सेविंग मोड
Computer , Laptop यहाँ तक कि आपका स्मार्टफोन भी बिजली को बचाने के लिए Energy Saving Mode में आने लग गये है . इसलिए इन गैजेट्स में आप एनर्जी सेविंग मोड को ओन करके भी बिजली का बिल कम कर सकते है .
9) पॉवर सेवर गैजेट्स का प्रयोग करे -
आज कल आप चाहे फ्रीज लो या AC , आपको सभी ज्यादा पॉवर कन्जूम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पॉवर रेटिंग में मिल जाते है .
आप यदि कोई भी चीज 5 स्टार पॉवर रेटिंग की खरीदते तो यह बहुत ही कम इलेक्ट्रिसिटी खाते है .
हालाकि 5 Star Power Rating Wale Electronic Device थोड़े महंगे जरुर आते है पर यह हर समय बिजली बचाने का भी काम करते है .
इसलिए यदि आप बिजली का बिल बचाना चाहते है तो हमेशा कोशिश करे की कम पॉवर कन्जुय्म वाले ही गैजेट्स ख़रीदे .
क्या होती है सिंगल विंडो केवाईसी - जाने इसके फायदे
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने घर के बिजली के बिल कम कर सकते है . इससे जुडी जरुरी बाते और उपाय हमने बताए है जो घर में बिजली की बचत कर सकते है .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
मोबाइल फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए काम में ले ये दमदार टिप्स और ट्रिक्स
इन्टरनेट बैंकिंग को काम में लेते समय ध्यान रखे ये बाते , नही तो कर दोगे बड़ा नुकसान
कैसे चेक करे ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस , जाने सरल स्टेप्स
क्या होती है गाड़ी की RC , ऑनलाइन पता करे किसी भी Vehicle की RC के बारे में
क्या है डिजीलॉकर , कैसे आप इसमे अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते है
Post a Comment