एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?
What is Cache Files in Android Phones and How to Remove Them . यदि आप अपने फोन की कैश फाइल या मेमोरी को खोजते खोजते इस ब्लॉग में आये है तो आपने बहुत अच्छा किया है क्योकि इस ब्लॉग में बहुत ही सरल शब्दों में आप जान पाएंगे कि कैश फाइल क्या होती है ?
यदि आपको अपने स्मार्टफोन को अपटूडेट रखना है तो आपको कुछ सेटिंग के बारे पता होना ही चाहिए , इसी में से एक है स्मार्टफोन की कैश फाइल्स . जैसे जैसे आप फोन को काम में लेते रहते है , फोन की एप्लीकेशन आटोमेटिक अपने अन्दर ब्राउज़िंग डेटा को भरती चली जाती है और आपका स्टोरेज भी इससे भरना शुरू हो जाता है जिसके कारण फोन हैंग (Phone Hang ) होना शुरू हो जाता है .
तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की फोन में कैश फाइल किसे कहते है (What is Cache Files in Hindi ) और कैसे हम इसे डिलीट कर सकते है.
क्या होती है फोन में कैश फाइल
जब आप अपने Phone में किसी एप्लीकेशन को बार बार काम में लेते रहते है तो जो डाटा आप उस एप्लीकेशन के माध्यम से देखते है या ब्राउज करते है वो फोन में उस एप्लीकेशन के कैश फाइल में जमा होना शुरू हो जाता है . आप जितने दिनों तक उस ऐप्प को काम में लेते है उसी क्रम में यह कैश फाइल भी बढती जाती है .
इससे फोन स्टोरेज भी भरता है और फोन भी स्लो काम करना शुरू कर देता है . इसलिए सप्ताह में एक बार तो अपने फोन में इनस्टॉल एप्लीकेशन की कैश फाइल को डिलीट करते रहना चाहिए .
पढ़े :- मोबाइल नंबर से ऐसे पता करे सिम की लोकेशन - Phone Number Location Checking
कैश फाइल क्लियर कैसे करे ?
यदि आप अपने फोन में नेट की स्पीड बढ़ाना चाहते है तो सप्ताह में एक बार तो अपने फोन के एप्लीकेशन की कैश फाइल को डिलीट करते रहना चाहिए .
1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाए .
2. उसके बाद आपको फोन के Application वाले भाग में जाना है .
3. यहा से आपको फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन दिख जाएगी .
4. जिस Application की Cache memory का आप Clear करना चाहते है , उस पर टैब कर दे .
5. अब उस एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे कि Force Stop , Uninstall , Storage Usage, Etc .
दुसरे फोन में यह आप्शन दुसरे भी हो सकते है पर आपको फिर
Storage Usages में जाना है .
6. यहा आपको दिख जायेगा की यह एप्लीकेशन कितनी कैश मेमोरी (Cache Memory) Use कर रही है .
7. यहा से आप Clear Cache करके कैश मेमोरी को हटा सकते है .
यह तो हमने आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन की कैश मेमोरी डिलीट करना बताया है , आप इस तरह से सभी एप्लीकेशन की कैश मेमोरी को डिलीट कर सकते है .
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
Cache File से नुकसान :-
फ़ोन में बढ़ी हुई कैश फाइल इतनी ज्यादा हो जाती है कि आपके फोन की मेमोरी को भरने के साथ साथ फोन को भी बहुत स्लो कर देती है , आपके एप्लीकेशन खुलने में समय लगाते है और रुक रुक कर चलना या हैंग होना शुरू हो जाते है .
इसलिए एक टाइम के बाद आपको इन कैश फाइल्स को डिलीट करना जरुरी हो जाता है .
कैश फाइल हटाने के फायदे - Advantages to Removing Cache Files
- यदि आप समय समय पर अपने फोन एप्लीकेशन की कैश फाइल हटाते रहते है तो फोन फ़ास्ट काम करना शुरू कर देता है .
- Cache File Delete करने से Phone Storage बढ़ जाता है जिससे आपको ज्यादा जगह मिलती है .
- कैश फाइल हटाने से Phone Hang होना बंद कर देता है .
- कैश फाइल हटाने से Mobile Battery Life भी बढती है .
Conclusion
तो दोस्तों इस एंड्राइड फोन से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैश फाइल (Cache Files) क्या होती है और ऐसे हम अपने फोन में इन कैश फाइल को हटा कर फोन को फ़ास्ट कर सकते है .
Cache File को हटाने के क्या फायदे है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल
क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे
मोबाइल से कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के तीन तरीके कौनसे है
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर
मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को
Post a Comment